वीडियो देखने के लिए YouTube का इस्तेमाल तो आप जरूर ही करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो कौन-सा अपलोड हुआ था। आखिर कौन था वह शख्स जिसने यूट्यूब पर अपना सबसे पहला वीडियो (first video on Youtube) अपलोड किया था।
Telegram | Join Us |
Join Us |
26 साल का वह युवक जिसने आज से ठीक 19 साल पहले अपना एक 19 सेकंड का सबसे पहला वीडियो बनाकर यूट्यूब पर किया था अपलोड। आईए जानते हैं वह शक्स कौन था और किसने अपलोड किया था यूट्यूब पर सबसे पहला विडिओ।
Table of Contents
First video on YouTube (यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो कब और किसने किया था अपलोड)
गूगल (Google) के बाद दुनिया का सेकंड लार्जेस्ट सर्च इंजन यूट्यूब (YouTube) है। जब भी आपको कोई वीडियो देखना होता है तो फट से आप यूट्यूब पर उस वीडियो को सर्च करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यूट्यूब पर कब और किसने सबसे पहला वीडियो अपलोड किया था। आज उस वीडियो को अपलोड हुए पूरे 19 साल हो गए हैं और उस व्यक्ति द्वारा अपलोड किया गया सबसे पहला वीडियो केवल 19 सेकंड का ही था।
आज के ही दिन और आज से ठीक 19 साल पहले यूट्यूब पर पहला वीडियो (first video on Youtube) 24 अप्रैल, 2005 को अपलोड किया गया था। यूट्यूब पर मात्र 19 सेकंड का यह सबसे पहला वीडियो, यूट्यूब के, को-फाउंडर जावेद करीम (YouTube co-founder Jawed Karim) ने अपलोड किया था।
इस वीडियो को जावेद करीम ने अमेरिका के सैन डियागो जू (San Diego Zoo) से कैमरे में कैद किया था। यूट्यूब पर इस 19 सेकंड के सबसे पहले वीडियो का टाइटल जावेद करीम ने Me at the zoo रखा था।
Jawed ने अपने यूट्यूब Channel पर केवल एक ही वीडियो किया था अपलोड
जावेद ने अपने यूट्यूब चैनल Jewed पर केवल एक ही वीडियो अपलोड किया था। जिस पर अभी तक 317,548,331 व्यूज और 16 मिलियन से अधिक likes आ चुके हैं और चैनल पर 4.63 सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। अगर आप यूट्यूब पर first video on Youtube सर्च करेंगे तो आपको यह वीडियो देखने को मिल जाएगा।
किस बारे में था YouTube पर यह सबसे पहला वीडियो
इस 19 सेकंड के वीडियो में जावेद ने हाथियों के सूंड को लेकर कुछ बात कही थी। उन्होंने हाथियों के आगे खड़े होकर अपने इस 19 सेकंड के वीडियो में हाथियों के सूंड को लेकर यह बात कही थी।
उन्होंने कहा था कि “ठीक है, तो हम यहां हैं, हाथियों के सामने। इन लोगों के बारे में अच्छी बात यह है कि उनके पास वास्तव में, वास्तव में लंबी सूंड है और यह अच्छा है ।”
यह भी पढ़ें – मुझे एक मुकाबले में हराओ और मैं तुमसे शादी कर लूंगी।
YouTube को कब किया गया था लॉन्च
यूट्यूब एक अमेरिकी ऑनलाइन वीडियो साझा करने का प्लेटफ़ॉर्म है जिसका स्वामित्व गूगल के पास है। यूट्यूब को 14 फरवरी 2005 को PayPal के तीन पूर्व कर्मचारियों चाड हर्ले (Chad Hurley), स्टीव चेन (Steve Chen) और जावेद करीम (Jawed Karim) द्वारा लांच किया गया था।
गूगल (Google) सर्च इंजन के बाद, यूट्यूब (YouTube) दुनिया में दूसरी सबसे अधिक देखी जाने वाली वेबसाइट है। यूट्यूब के हर महीने उपयोगकर्ताओं की संख्या 2.5 बिलियन से अधिक है। अगर बात की जाए यूट्यूब पर प्रतिदिन कितने घंटे की वीडियो लोगों द्वारा देखी जाती है तो यह सामूहिक रूप से प्रतिदिन एक बिलियन घंटे से अधिक है।
एक आंकड़े के अनुसार मई 2019 तक, यूट्यूब पर प्रति मिनट 500 घंटे से अधिक सामग्री की दर से विडियोज अपलोड की जा रही थी और 2021 तक कुल मिलाकर यूट्यूब पर लगभग 14 बिलियन विडियोज उपलब्ध थे।
Telegram | Join Us |
Join Us |
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.