Best 5G Phone: 10 हज़ार के अंदर मिलते हैं ये 5 कमाल के 5G फोन

ये हैं पांच कमाल के बेहतरीन 5G फोन जो आपको मिलते हैं 10 हज़ार रुपए के अंदर। आपको जिन Best 5G Phone के बारे में बताने जा रहे हैं उनमें सैमसंग, रेडमी और मोटरोला जैसे पॉपुलर ब्रांड के फोन शामिल हैं। 10,000 के अंदर आपको मिल जाते हैं 5 बेहतरीन कमाल के 5G फोन। जानें इन 5G फोन में कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं।

TelegramJoin Us
WhatsappJoin Us

 

Best 5G Phone Under 10,000

अगर आप भी एक 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट ₹10,000 तक का है और आप इस बजट में एक अच्छा 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं पांच ऐसे कमाल के 5G फोन जो आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकते हैं।

हम जो आपको यह पांच बेहतरीन 5G फोंस के बारे में बताने जा रहे हैं उनके प्राइस कुछ आगे-पीछे भी हो सकते हैं लेकिन आपको इस बजट में जिस 5G फोन के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें इस कीमत के आधार पर काफी अच्छे और कमाल के फीचर्स आपको देखने को इन सभी फोंस में मिल जाएंगे।

अब आईए जानते हैं Best 5G Phone Under 10,000 के बारे में…

1. Samsung Galaxy F14 5G

 

Best 5G Phone: 10 हज़ार के अंदर मिलते हैं ये 5 कमाल के 5G फोन
Best 5G Phone: Samsung Galaxy F14 5G

 

डिस्प्ले

पहले बात करते हैं सैमसंग की तरफ से आने वाले Samsung Galaxy F14 5G फोन के बारे में। इस फोन में आपको एक बड़ी डिस्प्ले मिल जाती है जो 6.6 inch की FHD+ PLS LCD डिस्पले है जो आता है Corning Gorilla Glass 5 के प्रोटेक्शन और 90 Hz Refresh Rate के साथ में।

बैटरी

बैटरी की बात की जाए तो सैमसंग के इस फोन में 6,000 mAh की लिथियम आयन बैटरी मिल जाती है जो एक नॉन रिमूवेबल बैटरी है। यह फोन 25W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें Type-C पोर्ट दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को खरीदने पर फोन के साथ में चार्जर नहीं मिलता, चार्जर आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।

प्रोसेसर

इसमें One UI Core 5.1 आता है जो एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है। सैमसंग के इस फोन में Exynos 1330 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर 5nm फैब्रिकेशन पर बेस्ड है। इस फोन में आपको 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट और दो बार के लिए एंड्राइड अपडेट मिलेगा, ऐसा कंपनी का कहना है।

कैमरा

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया हुआ है। पीछे कैमरे में आपको 10x तक का डिजिटल जूम देखने को मिल जाता है। फोन का सेल्फी कैमरा 13MP का है।

सेंसर्स

सैमसंग के इस फोन में Light Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer, Gyro Sensor, Geomagnetic Sensor और Side Fingerprint Sensor मिलता है।

अन्य फीचर्स

सैमसंग के इस फोन में 13 5G बैंड्स का सपोर्ट मिल जाता है। इसमें 5G, 4G, 3G और 2G का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, डेडीकेटेड स्लॉट, ब्लूटूथ 5.2, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और Wi-Fi 5 का सपोर्ट है।

Samsung Galaxy F14 5G फोन की कीमत

 

Best 5G Phone: 10 हज़ार के अंदर मिलते हैं ये 5 कमाल के 5G फोन
Best 5G Phone: Samsung Galaxy F14 5G

 

इस फोन की कीमत की बात करें तो यह फोन दो वेरिएंट में आता है जिसकी प्राइस फ्लिपकार्ट पर इस प्रकार से दी हुई है।

4GB RAM + 128GB Storage जिसकी कीमत 9,490 रुपए है।

6GB RAM + 128GB Storage जिसकी कीमत 10,490 रुपए है।

 


 

2. Poco M6 Pro 5G

 

Best 5G Phone: 10 हज़ार के अंदर मिलते हैं ये 5 कमाल के 5G फोन
Best 5G Phone: Poco M6 Pro 5G

 

डिस्प्ले

पोको के इस फोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो इस फोन में 6.79 inch का FHD+ IPS LCD, 90Hz AdaptiveSync डिस्प्ले है। जिसमें 550 Nits का पीक ब्राइटनेस, 240Hz का टच सैंपलिंग रेट और Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है।

बैटरी

इस फोन में 5,000 mAh की Lithium Polymer बैटरी है। इसमें 18W की चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट मिलता है।

प्रोसेसर

इसमें MIUI 14 आता है जो Android 13 पर बेस्ड है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 4nm फैब्रिकेशन पर बेस्ड है। इसमें LPDDR4X RAM टाइप और UFS 2.2 Storage टाइप मिलता है।

कैमरा

इसमें पीछे की तरफ डबल कैमरा दिया हुआ है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। पीछे कैमरे में आपको 10x तक का डिजिटल जूम देखने को मिल जाता है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है।

सेंसर्स

इस फोन में Light Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer, Side Fingerprint Sensor, Electronic Compass और IR Blaster मिलता है।

अन्य फीचर्स

फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G, 4G, 3G और 2G का सपोर्ट मिलता है। साथ ही इस फोन में IP 53 Protection, FM Radio, USB Type-C, Dual Nano SIM, Hybrid SIM Slot, OTG, SAR Value with in limits, GPRS, Bluetooth 5.0, GPS Support, Wi-Fi 5 और 3.5mm ऑडियो जैक आता है।

यह भी पढ़ें – 14 5G Bands वाला 5G फोन मिल रहा 15,000 से भी कम कीमत पर

Poco M6 Pro 5G फोन की कीमत

 

Best 5G Phone: 10 हज़ार के अंदर मिलते हैं ये 5 कमाल के 5G फोन
Best 5G Phone: Poco M6 Pro 5G

 

इस फोन के कीमत की बात करें तो यह फोन तीन वेरिएंट में आता है जिसकी प्राइस फ्लिपकार्ट पर इस प्रकार से दी हुई है।

4GB RAM + 128GB Storage जिसकी कीमत 9,999 रुपए है।

6GB RAM + 128GB Storage जिसकी कीमत 10,999 रुपए है।

8GB RAM + 256GB Storage जिसकी कीमत 12,499 रुपए है।

 


 

3. Motorola G34 5G

 

Best 5G Phone: 10 हज़ार के अंदर मिलते हैं ये 5 कमाल के 5G फोन
Best 5G Phone: Motorola G34 5G

 

डिस्प्ले

मोटरोला के तरफ से आने वाला यह फोन है मोटोरोला G34 5G. इस फोन में 6.5 inch का HD+ IPS LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है। फोन में 500 Nits का पीक ब्राइटनेस मिलता है।

बैटरी

इस फोन में 5,000 mAh की Lithium Polymer बैटरी है। इसमें 18W की चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट मिलता है।

प्रोसेसर

यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। इस फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर है, यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 6 nm फैब्रिकेशन पर बेस्ट है। इसमें LPDDR4X RAM टाइप और UFS 2.2 Storage टाइप है।

कैमरा

इस फोन में पीछे की तरफ 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा है। पीछे कैमरे में आपको इस फोन में 8x तक का डिजिटल जूम देखने को मिल जाता है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है।

सेंसर्स

इस फोन में Side Fingerprint Sensor, Proximity, Accelerometer, Ambient Light, Gyroscope, SAR Sensor, Sensor Hub, E-Compass और Face Unlock मिलता है।

अन्य फीचर्स

Moto G34 5G में 13 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलता है। इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5G, 4G, 3G और 2G का सपोर्ट मिलता है। डबल सिम सपोर्ट, हाइब्रिड स्लॉट, OTG, स्टीरियो स्पीकर्स, USB TYPE-C, Bluetooth 5.1, GPS Support, 3.5 mm ऑडियो जैक, Wi-Fi 5, IP52 Water Protection, FM Radio और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है।

Motorola G34 5G फोन की कीमत

 

Best 5G Phone: 10 हज़ार के अंदर मिलते हैं ये 5 कमाल के 5G फोन
Best 5G Phone: Motorola G34 5G

 

इस फोन के कीमत की बात करें तो यह फोन दो वेरिएंट में आता है जिसकी प्राइस फ्लिपकार्ट पर इस प्रकार से दी हुई है।

4GB RAM + 128GB Storage जिसकी कीमत 10,999 रुपए है।

8GB RAM + 128GB Storage जिसकी कीमत 11,999 रुपए है।

बैंक ऑफर्स में इस फोन पर ₹1,000 तक की छूट मिलती है जिससे यह फोन आपको 10 हज़ार से कम की कीमत पर मिल सकता है।

 


 

4. Lava Blaze 2 5G

 

Best 5G Phone: 10 हज़ार के अंदर मिलते हैं ये 5 कमाल के 5G फोन
Best 5G Phone: Lava Blaze 2 5G

 

डिस्प्ले

इस फोन में 6.56 inch का HD+ IPS LCD, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है, जो एक पंच होल डिस्पले है।

बैटरी

इस फोन में 5,000 mAh की Lithium Polymer बैटरी है। इसमें 18W की चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट मिलता है।

प्रोसेसर

इसमें एंड्रॉयड 13 देखने को मिलता है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 6020 MT6833 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है, जो 7 nm फैब्रिकेशन पर बेस्ड है। इसका अंतूतू स्कोर 390K+ निकल कर आता है। इसमें LPDDR4X RAM टाइप और UFS 2.2 Storage है।

कैमरा

इस फोन में पीछे की तरफ डबल कैमरा देखने को मिलता है जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 0.08 MP का डेप्थ कैमरा है और 8 MP का सेल्फी कैमरा है। अन्य कैमरा फीचर्स में इस फोन में Film, Slow Motion, Timelapse, Ultra HD, Gif, Beauty, HDR, Night, Portrait, AI, Pro, Panorama, Filters और Intelligent Scanning जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।

सेंसर्स

इस फोन में Accelerometer, Proximity, Magnetometer, Ambient light, Battery Saver Mode, Face Unlock और Side Fingerprint Sensor मिलता है।

अन्य फीचर्स

इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें डबल नैनो सिम (5G + 5G), 4G, 3G और 2G का सपोर्ट मिलता है। इसमें Wi-Fi 5, Bluetooth 5.0, 3.5 mm Audio Jack, USB Type-C, FM Radio, OTG Support, GPRS, EDGE मिलता है।

यह भी पढ़ें – 108MP वाले Infinix के इस 5G फोन में है Wireless चार्जिंग का भी सपोर्ट

Lava Blaze 2 5G फोन की कीमत

 

Best 5G Phone: 10 हज़ार के अंदर मिलते हैं ये 5 कमाल के 5G फोन
Best 5G Phone: Lava Blaze 2 5G

 

यह फोन दो वेरिएंट में आता है। इस फोन की कीमत अमेजॉन इंडिया पर इस प्रकार से दी हुई है।

4GB RAM + 64GB Storage जिसकी कीमत 9,999 रुपए है।

6GB RAM + 128GB Storage जिसकी कीमत 11,499 रुपए है।

 


 

5. Redmi 13C 5G

 

Best 5G Phone: 10 हज़ार के अंदर मिलते हैं ये 5 कमाल के 5G फोन
Best 5G Phone: Redmi 13C 5G

 

डिस्प्ले

रेडमी की तरफ से आने वाले इस फोन में 6.74 इंच का एक डॉट ड्रॉप, 90 Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है। इसमें 600 Nits का पीक ब्राइटनेस मिलता है।

बैटरी

इस फोन में 5,000 mAh की Lithium Polymer बैटरी है। इसमें 18W की चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट मिलता है।

प्रोसेसर

इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें MIUI 14 मिलता है जो एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ ऑक्टा कोर 5G प्रोसेसर मिलता है। रैम टाइप और स्टोरेज टाइप की बात करें तो इसमें LPDDR4X RAM टाइप और UFS 2.2 Storage टाइप है।

कैमरा

कैमरे की बात करें तो इस फोन में पीछे की तरफ 50 MP का प्राइमरी कैमरा और सामने की तरफ 5 MP का कैमरा देखने को मिलता है।

सेंसर्स

फोन के सेंसर्स की बात की जाए तो इसमें Side Fingerprint Sensor, AI Face Unlock, Virtual Proximity Sensor, Ambient Light, Accelerometer aur Electronic Compass मिलता है।

अन्य फीचर्स

इस फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G, 4G, 3G और 2G का सपोर्ट है। साथ ही इसमें नैनो सिम कार्ड स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type-C, Bluetooth 5.3, Wi-Fi: 2.4GHz and 5GHz और GPS मिलता है।

Redmi 13C 5G फोन की कीमत

 

Best 5G Phone: 10 हज़ार के अंदर मिलते हैं ये 5 कमाल के 5G फोन
Best 5G Phone: Redmi 13C 5G

 

यह फोन तीन वेरिएंट में आता है और इसकी प्राइस अमेजॉन इंडिया पर इस प्रकार है।

4GB RAM + 128GB Storage जिसकी कीमत 10,499 रुपए है।

6GB RAM + 128GB Storage जिसकी कीमत 11,999 रुपए है।

8GB RAM + 256GB Storage जिसकी कीमत 13,999 रुपए है।

TelegramJoin Us
WhatsappJoin Us

Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading