Top Three 5G Android Phone Under 25K: जून 2024 में 3 सबसे बेहतरीन 5G स्मार्टफोन्स

Top Three 5G Android Phone Under 25K के बारे में आपको बताएंगे कि जून 2024 में 25 हजार के बजट में मिलने वाले यह तीन फोन कैसे हो सकते हैं आपके लिए सबसे बेस्ट। अगर आप भी ढूंढ रहे हैं इस बजट में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन तो आप जानेंगे इस ब्लॉग के माध्यम से कि इन 3 स्मार्टफोन्स में से कौन सा फोन आपके लिए हो सकता है सबसे बेस्ट।

 

TelegramJoin Us
WhatsappJoin Us

 

आपको एक बार जरूर इन सभी फोन को देखना चाहिए क्योंकि यह फोन आपको जरूर आएंगे पसंद। इस ब्लॉग पोस्ट में सभी फोंस की डिटेल्स दी हुई है जिससे आप जान सकें कि आपके लिए कौन सा फोन हो सकता है सबसे बेस्ट। आईए एक-एक कर जानते हैं किस फोन में कितना है दम।

1. Motorola Edge 50 Fusion
2. Infinix GT 20 Pro
3. Poco X6 Pro 5G

 

Top Three 5G Android Phone Under 25K: जून 2024 में 3 सबसे बेहतरीन 5G स्मार्टफोन्स

 

1. Motorola Edge 50 Fusion

पहले तो आप इस फोन की रेटिंग देखिए। फ्लिपकार्ट पर जिन लोगों ने इस फोन को खरीदा है उनमें से करीब 3,000 लोगों ने इस फोन को 5 स्टार की रेटिंग दी हुई है। आप भी खुद से ही चेक कर सकते हैं। अब जानते हैं इस फोन के सभी डिटेल्स के बारे में…

 

Top Three 5G Android Phone Under 25K: जून 2024 में 3 सबसे बेहतरीन 5G स्मार्टफोन्स
Top Three 5G Android Phone Under 25K

 

यह फोन तीन कलर में आता है – Forest Blue, Hot Pink और Marshmallow Blue

इसके साथ ही यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है 8GB GB RAM + 128 GB Storage जिसका प्राइस फ्लिपकार्ट पर 22,999 रुपए और 12 GB RAM + 256 GB Storage जिसका प्राइस फ्लिपकार्ट पर 24,999 रुपए है।

इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ pOLED Endless Edge, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन वाला एक बेजल-लेस पंच होल डिस्पले है। इस फोन में 144 Hz का रिफ्रेश रेट और 1600 nits का पीक ब्राइटनेस मिलता है।

 

Top Three 5G Android Phone Under 25K
Top Three 5G Android Phone Under 25K

 

फोन में 50MP + 13MP का बैक कैमरा आता है और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फ्रंट और बैक दोनों ही कैमरे से आप 4K @30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। इसके साथ ही इसमें 5,000 mAh की बैटरी मिलती है साथ ही यह फोन आता है 68W टर्बो पावर USB Type-C चार्जिंग के साथ में।

फोन में Hello UI आता है जो Android 14 पर बेस्ड है। इस फोन के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। जो 4 nm प्रोसेस पर बेस्ड है। Antutu score की बात की जाए तो 6 लाख 20 हज़ार से ज्यादा निकल कर आता है।

फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G ,4G, 3G और 2G का सपोर्ट मिलता है। ड्यूल नैनो सिम, OTG, स्टीरियो स्पीकर्स, यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS support, Wi-Fi 5, Fingerprint Sensor on Screen जैसे खास फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इस फोन में 3 साल का OS अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिलता है।

2. Infinix GT 20 Pro

 

Top Three 5G Android Phone Under 25K
Top Three 5G Android Phone Under 25K

 

ये फोन है Infinix की तरफ से Infinix GT 20 Pro. जो आता है तीन कलर वेरिएंट में – Mecha Blue, Mecha Orange और Mecha Silver.

साथ ही यह फोन आता है दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ में – 8GB GB RAM + 256 GB Storage जिसका प्राइस फ्लिपकार्ट पर 24,999 रुपए और 12 GB RAM + 256 GB Storage जिसका प्राइस फ्लिपकार्ट पर 26,999 रुपए है। इसमें LPDDR5X RAM Type और UFS 3.1 Storage Type है।

इस फोन में 6.78 इंच का FHD+ 144Hz वाला एक Amoled डिस्पले है जो एक Punch-hole डिस्पले है। इसके साथ ही इसमें 1300 nits का peak ब्राइटनेस और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है।

कैमरे की बात करें तो इस फोन में 108MP (OIS) + 2MP + 2MP का AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। आप पीछे वाले कैमरे से 4K (60 fps) पर जबकि फ्रंट कैमरे से 2K (30 fps) तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

इस फोन में 5,000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी लगी हुई है और साथ ही इसमें 45W की fast charging मिलती है। इस फोन में XOS 14 मिलता है जो Android 14 पर बेस्ड है। साथ ही इस फोन में 2 साल का मेजर एंड्राइड अपडेट और 36 महीने का सिक्योरिटी पैच अपडेट देखने को मिलता है।

इंफिनिक्स के इस फोन में MediaTek dimensity 8200 Ultimate Processor लगा हुआ है जो कि एक Octa-Core प्रोसेसर है जो 4 nm fabrication पर बेस्ड है। जिसका Antutu Score 950K+ निकल कर आता है। इस फोन में आप काफी अच्छी गेमिंग कर सकते हैं।

फोन के अन्य फीचर जैसे 5G, 4G, 3G, 2G का सपोर्ट तो मिलता ही है साथ ही इसमें GPRS, Wi-Fi 6, Bluetooth, NFC, GPS support, OTG, USB Type-C, Dual Speakers with Sound by JBL & Hi-Res Certification, High FPS Gaming, Fingerprint Sensor on Display जैसे मुख्य फीचर्स मिलते हैं।

 

इसे पढ़ना ना चूकें – 10 हज़ार के अंदर मिलते हैं ये 5 कमाल के 5G फोन

 

3. Poco X6 Pro 5G

 

Top Three 5G Android Phone Under 25K
Top Three 5G Android Phone Under 25K

 

इस फोन की भी शुरुआत करते हैं इस फोन के कलर से। पोको का यह फोन भी तीन कलर वेरिएंट में आता है – Racing Grey, Spectre Black और Poco Yellow.

साथ ही यह फोन आता है दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ में – 8GB GB RAM + 256 GB Storage जिसका प्राइस फ्लिपकार्ट पर 23,999 रुपए और 12 GB RAM + 512 GB Storage जिसका प्राइस फ्लिपकार्ट पर 25,999 रुपए है। इसमें LPDDR5X RAM Type और UFS 4.0 Storage Type है।

इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ 1.5K 120Hz Amoled और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन वाला एक बेजल-लेस पंच होल डिस्पले है। इस फोन में HDR10+ और 1800 nits का पीक ब्राइटनेस और साथ ही 2160Hz Instantaneous Touch Sampling Rate मिलता है।

कैमरे की बात करें तो इस फोन में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। इसके साथ ही इसमें 5,000 mAh की बैटरी मिलती है साथ ही यह फोन आता है 67W, USB Type-C चार्जिंग के साथ में। पोको के इस फोन में 3 साल का एंड्राइड अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है।

इस फोन में Hyper OS आता है जो Android 14 पर बेस्ड है। इसमें MediaTek Dimensity 8300 Ultra एक Octa-Core प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो 4nm फेब्रिकेशन पर बेस्ड है। जिसके Antutu Score की बात करें तो 1.4M+ स्कोर निकल कर आता है। जिससे यह एक हाई परफॉर्मेंस वाला फोन बन जाता है।

फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो 5G, 4G, 3G, 2G का सपोर्ट तो मिलता ही है साथ ही इसमें ड्यूल नैनो सिम, OTG, GPRS, USB Type-C, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 6, NFC, GPS, IR Blaster और Fingerprint Sensor on Screen जैसे मुख्य फीचर्स मिल जाते हैं।


Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading