TODAY CSK VS KKR IPL MATCH 2024: देखिए कौन कौन से प्लेयर है फॉर्म में

चेन्नई सुपर किंग (CSK) आईपीएल मैच की सबसे दमदार और दर्शकों की फेवरेट टीम जिसने सबसे ज्यादा 5 बार Winner List में अपना नाम दर्ज किया है। वहीं अगर कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की बात करें तो इस टीम ने भी Winner List में 2 बार अपना नाम दर्ज कर अपनी टीम का मान बढ़ाया है। लेकिन TODAY CSK VS KKR IPL MATCH 2024 होने जा रहा है। इस हाई वोल्टेज मैच में Yellow Army से होने जा रही है टक्कर।

TelegramJoin Us
WhatsappJoin Us

CSK VS KKR

चेन्नई सुपर किंग (CSK) ने अभी तक 2024 में 4 मैच खेले हैं जिसमें पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ हुआ। इस पहले मैच में ही CSK ने अपनी पूरी जान झोंक कर RCB को हराकर 6 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं KKR ने 2024 के आईपीएल में 3 बार मैच खेले। आईपीएल 2024 में KKR के पहले मैच में SRH की टीम से टक्कर हुई। जिसमें KKR टीम ने 4 रनों से 2024 में आईपीएल का पहला मैच जीता।

चेन्नई सुपर किंग (CSK) का आईपीएल 2024 में दूसरा मैच गुजरात टाइटन (GT) के साथ खेला गया। और इस मैच में भी चेन्नई सुपर किंग ने अपनी जान झोंक कर गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हराकर जीत हासिल की। वहीं KKR का 2024 में दूसरा मैच देखें तो इनका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ हुआ जिसमें फिर से KKR ने 7 विकेट से RCB को हराकर जीत अपनी झोली में डाली। यहां तक तो CSK और KKR ने लगातार दोनों मैचों को जीता और बराबरी में रहे।

यह भी पढ़ें – Surya grahan 8 April 2024 in India date and time: जानिए इसका क्या प्रभाव होगा?

चेन्नई सुपर किंग (CSK) का आईपीएल 2024 में तीसरा मैच दिल्ली कैपिटल (DC) के साथ खेला गया। लेकिन इस मैच में खेला पलट गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल ने अपनी पूरी जान झोक दी और CSK को 20 रनों से हराकर DC की टीम ने जीत हासिल की। वही KKR ने 2024 में तीसरा मैच DC की टीम के साथ खेला ।

लेकिन यहां पर भी KKR ने ही बाजी मारी और दिल्ली कैपिटल को 106 रनों से हरा कर जीत हासिल की। अब यहां पर दोनों टीमों ने तीन-तीन मैच खेले लेकिन CSK टीम ने 3 में से 2 मैच जीते और KKR ने तीन में से तीनों मैच जीत कर अपनी टीम को नंबर एक पर ले आए।

TODAY CSK VS KKR IPL MATCH 2024
TODAY CSK VS KKR IPL MATCH 2024

 

फिर इसके बाद चेन्नई सुपर किंग CSK का आईपीएल 2024 में चौथा मैच SRH के साथ खेला गया। लेकिन यहां पर SRH की टीम ने इस मैच में अपनी जान झोंक कर CSK को 6 विकेट से हराया। इस तरह CSK ने 2024 आईपीएल के चार मैचों में दो मैच जीते और दो मैच हार गए। वही KKR ने तीन मैच खेले और तीनों मैच में जीत हासिल की।

देखिए कौन कौन से प्लेयर है फॉर्म में

फिलिप साल्ट KKR टीम के शानदार प्लेयर देखने को मिले हैं इन्होंने SRH, RCB और DC टीम के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। जिसमें इन्होंने क्रमशः 77, 66 और 36 पॉइंट्स दिए है। तो इस प्लेयर को ड्रीम टीम के लिए शामिल कर सकते हैं।

KKR टीम के प्लेयर श्रेयस अय्यर जिन्होंने RCB और DC के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। इन्होंने आरसीबी टीम के खिलाफ 57 प्वाइंट्स दिए थे वहीं DC के खिलाफ 46 प्वाइंट्स दिए थे। तो कुल मिलाकर KKR टीम के प्लेयर श्रेयस अय्यर ड्रीम टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट होने जा रहे हैं जारी, ऐसे करें डाउनलोड

चेन्नई सुपर किंग के प्लेयर सचिन रविंद्र भी आईपीएल 2024 के फार्म में नजर आ रहे हैं। इन्होंने RBC और GT टीम के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। जिसमें इन्होंने RBC के खिलाफ 76 पॉइंट्स और GT के खिलाफ 100 पॉइंट्स दिए थे जो की सभी की ड्रीम टीम में शामिल किए जा रहे हैं।

KKR टीम के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल जो की इस टीम की जान है। इन्होंने SRH, RBC और DC के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन दिया है। आंद्रे रसेल सभी की ड्रीम टीम में शामिल किए जा रहे हैं।


Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading