SBI RECRUITMENT 2024 : State Bank of India Specialist Officer SO Recruitment 2024

SBI RECRUITMENT 2024 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न प्रबंधक पदों पर भर्ती जारी की है। SBI की तरफ से Specialist Officer (SO) की 131 रिक्तियां निकाली गई है SBI द्वारा नोटीफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जिसमें आप 13 फरवरी 2024 से इन रिक्तियों में आवेदन कर सकते हैं। इन रिक्तियों में आपको कैसे आवेदन करना है, SBI के SO पद पर आवेदन करने की योग्यता क्या है, आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए, आवेदन शुल्क कितनी देनी होगी, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है इन सब प्रश्नों की जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिल जायेगी।

State Bank of India Specialist Officer SO Recruitment 2024 में आवेदन करने की योग्यता :

State Bank of India Specialist Officer SO Recruitment 2024 में आवेदन के लिए आपके पास Bachelor Degree (BE/B.TECH) in Any Stream में होना जरूरी है। आइए इस चार्ट के द्वारा समझ लेते हैं कि किस पद पर बैचलर डिग्री की कौन सी स्ट्रीम होना जरूरी है।

विज्ञापन संख्या :

पोस्ट नाम

कुल पोस्ट

SBI के विशेषज्ञ अधिकारी पात्रता

CRPD/SCO/2023-24/33

प्रबंधक क्रेडिट विश्लेषक

50

  • Bachelor Degree in Any Stream with MBA Finance / PGDBA / PGDBM / MMS / CA / CFA / ICWA Exam Passed
  • 3 Year Experience.
  • More Eligibility Details Read the Notification.

CRPD/SCO/2023-24/32

सहायक प्रबंधक (सुरक्षा विश्लेषक)

23

  • BE / B.Tech in Computer Science / IT / Electronics / Electronics & Telecommunication / Electronics and Instrumentation / M.Sc Computer Science / IT / MCA.
  • 2 Year Experience.
  • More Eligibility Details Read the Notification.

उप प्रबंधक (सुरक्षा विश्लेषक)

51

  • BE / B.Tech in n Computer Science /Computer Applications/ Information Technology / Electronics /Electronics & Telecommunications / Electronics & Communications / Electronics & Instrumentation OR M.Sc CS / IT / MCA
  • 5 Year Experience.
  • More Eligibility Details Read the Notification.

प्रबंधक (सुरक्षा विश्लेषक)

03

  • BE / B.Tech in n Computer Science /Computer Applications/ Information Technology / Electronics /Electronics & Telecommunications / Electronics & Communications / Electronics & Instrumentation OR M.Sc CS / IT / MCA
  • 7 Year Experience.
  • More Eligibility Details Read the Notification

सहायक महाप्रबंधक (अनुप्रयोग सुरक्षा)

03

  • BE / B.Tech in n Computer Science /Computer Applications/ Information Technology / Electronics /Electronics & Telecommunications / Electronics & Communications / Electronics & Instrumentation OR M.Sc CS / IT / MCA
  • 12+ Year Experience.
  • More Eligibility Details Read the Notification

CRPD/SCO/2023-24/31

सर्किल रक्षा बैंकिंग सलाहकार (सीडीबीए)

01

  • Retired in the rank of Major General or Brigadier from Indian Army
  • More Eligibility Details Read the Notification

 

SBI RECRUITMENT 2024 में आवेदन करने की आयु सीमा :

SBI द्वारा निकाली गई 131 पदों पर भर्ती में आपकी आयु सीमा अलग-अलग पद के अनुसार सुनिश्चित की गई है। इसमें 25 से 60 साल की उम्र के उम्मीदवार इस पद के लिए अवेदन कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक भर्ती एससीओ 2024 के नियमों के अनुसार आपकी आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी दी जायेगी। आइए इस टेबल में समझते हैं।

पद का नाम आयु सीमा 
प्रबंधक क्रेडिट विश्लेषक25-35 साल 
सहायक प्रबंधक (सुरक्षा विश्लेषक)ज्यादा से ज्यादा 30 साल 
उप प्रबंधक (सुरक्षा विश्लेषक)ज्यादा से ज्यादा 35 साल 
प्रबंधक (सुरक्षा विश्लेषक)ज्यादा से ज्यादा 38 साल 
सहायक महाप्रबंधक (अनुप्रयोग सुरक्षा)ज्यादा से ज्यादा 42 साल 
सर्किल रक्षा बैंकिंग सलाहकार (सीडीबीए)ज्यादा से ज्यादा 60 साल 

 

SBI RECRUITMENT 2024 में आवेदन शुल्क :

SBI की तरफ से Specialist Officer (SO) की 131 रिक्तियां निकाली गई है इनमें आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार सुनिश्चित की गई है।

General / OBC / EWS : 750 Rs
SC / ST / PH : 0 Rs

इस शुल्क को आप ऑनलाइन तरीके से जमा कर सकेंगे जिसमें आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Important dates for application form :

आवेदन शुरू : 13/02/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04/03/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 04/03/2024
परीक्षा तिथि : अभी सुनिश्चित नहीं है
प्रवेश पत्र उपलब्ध: परीक्षा से पहले

इसे भी पढ़ें – समुद्र में सुनामी और भूकंप जैसे खतरनाक आपदाओं के संकेत मिलेंगे कुछ घंटे पहले, स्वदेशी SynOPS लैब तैयार

SBI Specialist Officer SCO Exam recruitment 2024 में कैसे आवेदन करें, आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज :

SBI Specialist Officer SCO Exam recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जरूरी दस्तावेज इकट्ठा कर लेने हैं जिसमें आपको अपनी सर्टिफिकेट्स, ID Proofs और बेसिक डिटेल्स अपने पास रख लेने हैं।
आपके पास स्कैन की हुई आपकी सिग्नेचर, फोटो, I’d proofs होने चाहिए।
उसके बाद आप महत्वपूर्ण लिंक में दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक कर अपना फॉर्म भर सकते हैं।
फॉर्म को सबमिट करने से पहले आप एक बार उसका प्रीव्यू जरूर देखें।
उसके बाद अब आप अपना शुल्क जमा कर सबमिट बटन पर क्लिक कर फाइनल सबमिट कर सकतें हैं।

Important Link :

Official Website

SBI Official Website

Apply Online

CRPD/SCO/2023-24/33

CRPD/SCO/2023-24/32

CRPD/SCO/2023-24/31

Download Notification

CRPD/SCO/2023-24/33

CRPD/SCO/2023-24/32

CRPD/SCO/2023-24/31

 

Follow This Social Media Links :

Important LinkJoin Button
FacebookJoin
WhatsappJoin
TwitterJoin

 


Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading