SBI Debit Card रखने वालों के लिए जरूरी सूचना: 1-April-2024 से बढ़ जाएगा मेंटिनेंस चार्ज, देखें पूरी लिस्ट

अब SBI Debit Card रखने वाले ग्राहकों को 1-April-2024 से अपने डेबिट कार्ड पर वार्षिक मेंटिनेंस चार्ज इतना देना होगा। बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार, इन डेबिट कार्ड्स पर वार्षिक रखरखाव के लिए शुल्क 1-April-2024 बढ़ा दिया जाएगा।

 

1-April-2024 से SBI Debit Card रखने वालों के लिए जरूरी सूचना

महंगाई की मार झेल रहे लोग वैसे ही बहुत परेशान हैं ऊपर से एक और मुसीबत लोगों के सामने आ गई है। अब एसबीआई डेबिट कार्ड धारकों को 1-April-2024 से, डेबिट कार्ड के लिए वार्षिक मेंटिनेंस चार्ज या वार्षिक रखरखाव के लिए शुल्क बढ़ा दिया जाएगा।

भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार एसबीआई डेबिट कार्ड की अन्य श्रेणियों पर संशोधित वार्षिक मेंटिनेंस शुल्क का एक नया सेट 1-April-2024 से लागू हो जाएगा। एसबीआई डेबिट कार्ड की विभिन्न श्रेणियां जैसे युवा, कॉम्बो, गोल्ड और प्लैटिनम डेबिट कार्ड के लिए वार्षिक मेंटेनेंस चार्ज या डेबिट कार्ड के वार्षिक रखरखाव के लिए 75 रुपए शुल्क बढ़ा दिया जाएगा।

भारतीय स्टेट बैंक ने यह जानकारी दी है कि एसबीआई डेबिट कार्ड के लिए वार्षिक मेंटिनेंस चार्ज इन सभी डेबिट कार्ड जैसे सिल्वर, क्लासिक, ग्लोबल, कॉन्टेक्टलेस डेबिट कार्ड, युवा, कॉम्बो, गोल्ड और प्लैटिनम डेबिट कार्ड के लिए शुल्क 1-April-2024 से लागू होगा। इसके अलावा सार्वजनिक ऋणदाता डेबिट कार्ड जारी करने और बदलने से संबंधित चार्जेस में भी बदलाव होगा।

Credit Card के लिए 1-April-2024 से बदलाव लागू किया जाएगा

कुछ क्रेडिट कार्डों के लिए भी 1 अप्रैल 2024 से कई बदलाव लागू हो जाएंगे। भारतीय स्टेट बैंक ने जानकारी दी है कि कुछ क्रेडिट कार्डों के लिए किराया भुगतान लेनदेन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स का संचय 1 अप्रैल 2024 से निलंबित कर दिया जाएगा। वहीं कुछ क्रेडिट कार्डों के लिए किराया भुगतान लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट का संचय 15 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा।

1-April-2024 से SBI Debit Card के लिए वार्षिक मेंटिनेंस चार्ज अब कितना देना होगा?

आप नीचे दी गई टेबल से आसानी से समझ सकते हैं कि वर्तमान में क्या चार्जेस हैं और 1 अप्रैल 2024 से क्या चार्जेस लगने वाले हैं।

 

SBI डेबिट कार्ड की कैटेगरीवर्तमान शुल्क रु.1 अप्रैल 2024 से प्रभावी शुल्क
Classic /Silver /Global /Contactless Debit Cardरु. 125/+ GSTरु. 200/+ GST
Yuva/Gold/Combo Debit Card/My Card (Image Card)रु. 175/+ GSTरु. 250/+ GST
Platinum Debit Cardरु. 250/+ GSTरु. 325/+ GST
Pride/Premium Business Debit Cardरु. 350/+ GSTरु. 425/+ GST


  • सिल्वर, ग्लोबल, क्लासिक और कॉन्टेक्टलेस डेबिट कार्ड के लिए वार्षिक मेंटिनेंस चार्ज या वार्षिक रखरखाव के लिए, वर्तमान में रू 125+ जीएसटी है लेकिन 1-April-2024 से रू 200+ जीएसटी का शुल्क देना होगा।
  • युवा, गोल्ड, कोंबो डेबिट कार्ड, माई कार्ड या इमेज कार्ड जैसे डेबिट कार्डों के लिए वार्षिक मेंटिनेंस चार्ज या वार्षिक रखरखाव के लिए, वर्तमान में रू 175+ जीएसटी है लेकिन 1-April-2024 से रू 250+ जीएसटी का शुल्क देना होगा।
  • एसबीआई प्लैटिनम डेबिट कार्ड के लिए वार्षिक मेंटिनेंस चार्ज या वार्षिक रखरखाव के लिए, वर्तमान में रू 250+ जीएसटी है लेकिन 1-April-2024 से रू 325+ जीएसटी का शुल्क देना होगा।
  • प्राइड/प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए वार्षिक मेंटिनेंस चार्ज या वार्षिक रखरखाव के लिए, वर्तमान में रू 350+ जीएसटी है लेकिन 1-April-2024 से रू 425+ जीएसटी का शुल्क देना होगा।

 

यह भी पढ़ें – इन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपए हर महीने 

 

सबसे अच्छा एसबीआई डेबिट कार्ड कौन सा है?

स्टेट बैंक गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड, स्टेट बैंक सिल्वर इंटरनेशनल डेबिट कार्ड, स्टेट बैंक ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड, एसबीआई प्लैटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड, आदि कुछ सबसे बेहतरीन SBI Debit Cards हैं।
 

डेबिट कार्ड में CVV क्या है?

CVV का मतलब कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू होता है जो कार्ड के पीछे दिया होता है l यह तीन अंकों का होता है l इस नंबर को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए l
 

 

यह भी पढ़ें – अपना Voter ID Card or Pehchan Patra कुछ ही मिनटों में ऐसे करें डाउनलोड

 

Important Link

Join Button

Facebook
Join
Whatsapp
Join
Twitter
Join

Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading