प्रिय पाठक! अगर आप यह फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट को जरूर से जरूर पढ़िए। सैमसंग ने एक नया फोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है Samsung Galaxy F15 5G. अब यह फोन आपको खरीदना चाहिए या नहीं खरीदना चाहिए, आप इस पोस्ट में जानेंगे। जिस प्राइस में यह फोन लॉन्च हुआ है क्या यह खरीदने लायक है।
Samsung Galaxy F15 5G फोन के बारे में
सैमसंग की तरफ से आने वाला यह फोन Samsung Galaxy F15 5G, एक 5G फोन है। इसमें डबल 5G का सपोर्ट मिलता है और इसमें 4G, 3G और 2G का भी सपोर्ट मिलता है। इस फोन को सैमसंग ने 4 मार्च 2024 को लांच किया था।
पहले जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में
Samsung Galaxy F15 5G फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है। Jazzy Green, Ash Black और Groovy Violet. यह फोन दो वेरिएंट में आता है – 4 GB RAM + 128 GB Storage और 6 GB RAM + 128 GB Storage. फोन का वजन 217 ग्राम है। इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक, टाइप सी, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन भी आता है और फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट मिलता है। इस फोन में 13 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलता है।
डिस्प्ले:
इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड, फुल एचडी प्लस, 90 हर्ट्ज का डिस्प्ले मिलता है और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.17 % है। स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है और साथ ही स्क्रीन में 800 nits का मैक्सिमम ब्राइटनेस का सपोर्ट है।
कैमरा:
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा है, 5 एमपी का अल्ट्रावाइड और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा देखने को मिल जाता है। इस फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। इस फोन के फ्रंट कैमरा और रियर कैमरे (पीछे का कैमरा) से आप 1080p, 30 fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। कैमरे के फीचर की बात करें तो इसमें ऑटो फोकस मोड और 10x डिजिटल जूम का फीचर मिलता है।
बैटरी:
इस फोन में एक पावरफुल बैटरी लगी हुई है। फोन में 6000 mAh की एक बड़ी बैटरी लगी हुई है। साथ ही फोन में यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट और 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
परफॉर्मेंस:
फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ का octa-core प्रोसेसर मिलता है। जो 6nm फैब्रिकेशन पर बेस्ड है। साथ ही इसमें LPDDR4X RAM और UFS 2.2 का स्टोरेज है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। इसमें Antutu Score – 377045 के आप-पास आता है। One UI – 6.1 आता है। साथ ही इस फोन में लॉन्ग सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। 4 एंड्रॉयड और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
अन्य फीचर्स:
फोन में ओटीजी का सपोर्ट, एचडी गेमिंग का सपोर्ट, पैनोरमा, स्लो-मोशन वीडियो, ड्यूल नैनो सिम का सपोर्ट मिलता है।
क्या-क्या नहीं मिलता है इस फोन में
ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट, NFC, DLNA का सपोर्ट नहीं मिलता है। फोन को खरीदते समय आपको केवल बॉक्स में फोन और टाइप-सी टू टाइप-सी डाटा केबल, इजेक्शन पिन और यूजर मैन्युअल गाइड मिलेगी और फोन का adaptor आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।
अगर आप फोन खरीद रहे हैं और आपको फोन के साथ केवल, डाटा केबल मिल रही है तो यह अच्छी बात नहीं है आपको adaptor अलग से खरीदना पड़ता है जो कि नहीं होना चाहिए।
अगर आपको यह फोन खरीदना ही है तो आप खरीद सकते हैं लेकिन फोन के साथ आपको adaptor नहीं मिलेगा। आपको adaptor अलग से ही खरीदना पड़ेगा।
फोन का प्राइस:
Samsung Galaxy F15 5G फोन दो वेरिएंट में आता है जिसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर इस प्रकार है।
4 GB RAM + 128 GB Storage = रू 12,999
6 GB RAM + 128 GB Storage = रू 14,499
यह भी पढ़ें – UP Anganwadi Recruitment 2024: आंगनवाड़ी में निकली बंपर भर्ती, सभी महिलाएं करें आवेदन
Follow This Social Media Links :
Important Link | Join Button |
Join | |
Join | |
Join |
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.