RRB RPF RECRUITMENT 2024: RAILWAY PROTECTION FORCE RECRUITMENT FOR SI AND CONSTABLE POSTS

दोस्तों आरआरबी द्वारा रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में बंपर भर्ती निकाली गई है। RRB RPF RECRUITMENT 2024 में आज 15 अप्रैल 2024 से आवेदन की प्रक्रियाएं शुरू हो चुकी हैं। इस भर्ती में दो पोस्ट्स देखने को मिल जायेंगे। जिसमें पहले है आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (RPF SI) की पोस्ट और दूसरी है आरपीएफ कांस्टेबल (RPF Constable) की पोस्ट। इन दोनों पोस्ट को मिलाकर कुल रिक्तियां 4660 है। जिसमें आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की पोस्ट में कुल रिक्तियां 452 है और आरपीएफ कांस्टेबल में 4208 पोस्ट है।

 

TelegramJoin Us
WhatsappJoin Us

 

RRB RPF RECRUITMENT 2024 OVERVIEW

विभागरेलवे सुरक्षा बल (RPF)
पदसब इंस्पेक्टर/कॉन्स्टेबल
योग्यता10वीं पास/ग्रेजुएशन
आयु सीमा18 से 28 साल
परीक्षा में आवेदनपूरे भारत से
परीक्षाऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि15/04/2024
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि14/05/2024
आवेदन शुल्कजनरल और ओबीसी के लिए 500
अन्य के लिए 250 रूपये
आधिकारिक वेबसाइटrpf.indianrailways.gov.in

RRB RPF RECRUITMENT 2024 में आवेदन फॉर्म भरने की शैक्षणिक योग्यता

दोस्तों RRB द्वारा रेलवे में 4660 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। इन भर्तियों में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर और आरपीएफ कांस्टेबल दोनों पदों की भर्ती निकाली गई है। आरआरबी ने इन दोनों पोस्ट पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता सुनिश्चित की है। आरआरबी ने आरपीएफ सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास सुनिश्चित की गई है। वही आरपीएफ कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की योग्यता सुनिश्चित की गई है। तो इस तरह अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता सुनिश्चित की गई है।

RRB RPF RECRUITMENT 2024 में आवेदन फॉर्म भरने की आयु सीमा

आरआरबी द्वारा रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में 4660 पदों पर रिक्तियों जारी की हैं जिनमें अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए आरआरबी ने 20 से 28 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की है वहीं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स कांस्टेबल के पद के लिए 18 से 28 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है। RRB RPF RECRUITMENT 2024 आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपके समुदाय और श्रेणी के आधार पर आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

परीक्षा शुल्क

आरआरबी द्वारा जारी की गई रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में 4660 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन जारी की गई रिक्तियों में कुछ रिक्तियों की संख्या कम या ज्यादा भी हो सकती है । जिसमें आपको परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क भुगतान आपको आवेदन फॉर्म भरते समय ही करना होगा। परीक्षा शुल्क अलग-अलग समुदाय और श्रेणी के लिए अलग-अलग होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क ₹500 सुनिश्चित की गई है वहीं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए ₹250 सुनिश्चित की गई है।

यह भी पढ़ें – SSC CHSL Recruitment 2024: SSC ने Combined Higher Secondary 10+2 Level पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट परीक्षा के पहले चरण में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को कुछ पैसे की कटौती कर बाकी शेष परीक्षा शुल्क राशि को वापस कर दिया जाएगा। आपका परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। इसके अलावा और कोई माध्यम से आपका परीक्षा शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

सबसे पहले आपको RRB RPF RECRUITMENT 2024 में चयनित होने के लिए आपको ऊपर दिए गए योग्यता और आयु सीमा को देखकर आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड से आवेदन करना होगा।

रेलवे की अधिकारी वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद चयन प्रक्रिया के लिए आपको तीन चरणों से होकर गुजरना होगा।

पहले चरण में आपका CBT 1 (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) से होकर गुजरना होगा।

दूसरे चरण में आपको शारीरिक दक्षता परीक्षा से होकर गुजरना होगा। जिसमें आपकी शारीरिक मापन की जांच की जाएगी।

तीसरे और आखिरी चरण में आपको दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

इन तीन चरणों को पास करने के बाद आपको चयन करने के लिए पात्र माना जाएगा। और इसकी जानकारी आपको आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर एसएमएस द्वारा या ईमेल द्वारा भेज दी जाएगी।

परीक्षा पैटर्न

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । यह परीक्षा आरपीएफ कांस्टेबल के लिए 10वीं पास स्तर का होगा जिसमें आपसे कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसको हल करने के लिए आपके पास 90 मिनट का समय होगा। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को हर एक सही प्रश्न के उत्तर पर एक नंबर दिए जाएंगे। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग जो 1/3 की होगी।

CBT 1 परीक्षा में आने वाले विषय

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की परीक्षा में आपसे तीन विषयों में से प्रश्न पूछे जाएंगे। पहला विषय अंकगणित होगा जिसमें से आपको 35 अंक के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे हर एक प्रश्न एक अंक का होगा। उसके बाद दूसरे विषय से आपको जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग विषय से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे l इसमें भी हर प्रश्न एक-एक अंक के होंगे। तीसरा विषय आपका सामान्य जागरूकता से होगा जिसमें आपसे 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और हर एक प्रश्न आपका एक-एक अंक का होगा। इस तरह आपसे 120 प्रश्न पूछे जाएंगे और आपको कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा l और जानकारी आप अधिसूचना पढ़ कर ले सकेंगे l

  1. अंकगणित (35 अंक)
  2. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (35 अंक)
  3. सामान्य जागरूकता (50 अंक)

Physical eligibility details For SI and Constable Posts

For General/OBC Male

लंबाई165cm
1600m दौड़ कॉन्स्टेबल के लिए5 मिनट 45 सेकेंड
1600m दौड़ सब इंस्पैक्टर के लिए6 मिनट 30 सेकेंड
Long Jump कांस्टेबल के लिए14 फीट
Long Jump सब इंस्पैक्टर के लिए12 फीट
High Jump कांस्टेबल के लिए4 फीट
High Jump सब इंस्पैक्टर के लिए3 फीट 9 इंच

 

For SC/ST Male

लंबाई160cm
1600m दौड़ कॉन्स्टेबल के लिए5 मिनट 45 सेकेंड
1600m दौड़ सब इंस्पैक्टर के लिए6 मिनट 30 सेकेंड
Long Jump कांस्टेबल के लिए14 फीट
Long Jump सब इंस्पैक्टर के लिए12 फीट
High Jump कांस्टेबल के लिए4 फीट
High Jump सब इंस्पैक्टर के लिए3 फीट 9 इंच

 

For General/OBC Female

लंबाई157cm
800m दौड़ कॉन्स्टेबल के लिए3 मिनट 40 सेकेंड
800m दौड़ सब इंस्पैक्टर के लिए4 मिनट
Long Jump कांस्टेबल के लिए9 फीट
Long Jump सब इंस्पैक्टर के लिए9 फीट
High Jump कांस्टेबल के लिए3 फीट
High Jump सब इंस्पैक्टर के लिए3 फीट

For SC/ST Female

लंबाई152cm
800m दौड़ कॉन्स्टेबल के लिए3 मिनट 40 सेकेंड
800m दौड़ सब इंस्पैक्टर के लिए4 मिनट
Long Jump कांस्टेबल के लिए9 फीट
Long Jump सब इंस्पैक्टर के लिए9 फीट
High Jump कांस्टेबल के लिए3 फीट
High Jump सब इंस्पैक्टर के लिए3 फीट

RRB RPF RECRUITMENT 2024 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

Rrb rpf recruitment 2024 ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर विजित करना होगा l

आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करने पर आपको वेबसाईट का होम पेज दिखाई पड़ेगा वहाँ पर लेफ्ट साइड में आपको नीचे से 5 वें ऑप्शन, Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करना है l

Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे completed और upcoming वहाँ पर आपको upcoming ऑप्शन पर क्लिक करना है l

यह भी पढ़ें – Railway Apprenticeship Recruitment 2024: South East Central Railway (SECR) में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती

जैसे ही आप upcoming ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नए पेज पर upcoming recruitment में एक लिंक दिखाई पड़ेगी उस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा l

उस लिंक पर क्लिक करने पर आपको एक पीडीएफ़ दिखाई देगा उस पीडीएफ़ में नीचे स्क्रॉल करने पर जहां पर vacancy निकाली गई है उन सभी जगह के अप्लाइ लिंक वहाँ दिए हुए हैं l वहाँ पर जाकर आप जिस जगह से अप्लाइ करना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र भर सकतें हैं l

आवेदन पत्र भरने से पहले आप कुछ जरूरी जानकारियों को वेबसाईट पर दी हुई अधिसूचना को जरूर पढ़ लें, अधिसूचना की लिंक आपको important link में दी हुई है l

Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि15/04/2024
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि14/05/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 14/05/2024
आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि 15-24 मई 2024
परीक्षा तिथि अभी जारी नहीं किया गया है l
ऐड्मिट कार्ड परीक्षा के पहले जारी किया जाएगा l
ऑनलाइन आवेदन करने के लिएयहाँ क्लिक करें
अधिसूचना इंग्लिश में Constable / Sub Inspector
अधिसूचना हिन्दी में कांस्टेबल / सब इन्स्पेक्टर
आधिकारिक वेबसाईट के लिए यहाँ क्लिक करें

Rating: 1 out of 5.

Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading