दोस्तों Realme की तरफ से एक और 5G सीरीज़ लॉन्च होने के लिए तैयार है l कल यानी 29 Jan 2024 को दोपहर 12 PM पर लॉन्च होने वाला ये Realme की तरफ से 12 Pro सीरीज़ होगा l Realme 12 Pro सीरीज़ में दो मॉडल शामिल होंगे, Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ l आइए जानते हैं इसमें कौन कौन से दमदार फीचर्स हैं l
Realme 12 Pro Series 5G भारत में लॉन्च :-
Realme 12 Pro Series 5G भारत में 29 Jan को दोपहर के 12pm पर लॉन्च होगा l इसमें दो मॉडल शामिल हैं Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+, ये दोनों मॉडल 5g कनेक्टिविटी के साथ आएंगे l अभी मूल्य का पता नहीं चल पाया है लेकिन संभवतः 25,000 – 30,000 रुपए के बीच में इसका प्राइस हो सकता है l अब ये तो लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा l
Realme 12 Pro Series 5G फीचर्स :-
डिस्प्ले: Realme 12 Pro 5g सीरीज में 2,412×1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट के साथ 6.7-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है।
प्रोसेसर: Realme 12 Pro+ 5g में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 5G चिपसेट देखने को मिल सकता है, जिसे ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU के साथ जोड़ा गया है। वहीं Realme 12 Pro 5g में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 5G चिपसेट देखने को मिल सकता है। बेस वेरिएंट को कंपनी क्रीम गोल्ड कलर में लॉन्च करेगी l
रैम और स्टोरेज: फोन 16 जीबी तक रैम और शायद 1 टीबी स्टोरेज तक हो सकता हैं। इसमें मेमोरी विस्तार समर्थन भी हो सकता है।
Realme 12 Pro कैमरे : Realme 12 Pro 5g में 50MP Sony IMX882 OIS प्राइमरी कैमरा, 32MP सेकेंडरी लेंस और 8MP सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। 12 प्रो 20X zoom के साथ आ सकता है l
Realme 12 Pro+ कैमरे: Realme 12 Pro+ 5g में 50MP Sony IMX890 OIS प्राइमरी कैमरा, 64MP सेकेंडरी लेंस और 8MP कैमरा के साथ आ सकता है। इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है l 12 प्रो+ 120X zoom के साथ आ सकता है l
बैटरी: दोनों ही फोन में कंपनी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.