RBI ने Paytm पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक : दोस्तों यह जानकारी RBI (भारतीय रिसर्व बैंक) की तरफ से 31 जनवरी 2024 को दी गई l Paytm ऐप का प्रयोग करने वाले यूजर्स के लिए यह बहुत ही जरूरी जानकारी सामने आई है जिसमें RBI ने Paytm कंपनी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है l RBI ने तत्काल प्रभाव से पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) के नए ग्राहकों को जोड़ने से मना कर दिया है l
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड पर कार्यवाई करते हुए कहा कि फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक के खाते, वॉलेट और FASTags में जमा या टॉप अप की स्वीकृत पर रोक लगा दी गई है l
RBI ने Paytm पर कार्यवाई क्यों की :-
RBI के द्वारा देखा गया कि PPBL कई तरह के नियमों का उल्लंघन कर रहा था l इसके चलते आरबीआई ने एक्शन लेते हुए यह फैसला किया और आदेश दिया कि पेटीएम पेमेंट बैंक 29 फरवरी 2024 से ग्राहक के अकाउंट वॉलेट और FASTags में डिपॉजिट या टॉप अप को मंजूरी नहीं दी जाएगी।
जानिए कि आरबीआई ने क्या कहा :-
RBI ने कहा कि फरवरी 29 तारीख 2024 के बाद किसी भी ग्राहक के खाते, प्रीपेड माध्यम, FASTags वॉलेट और (NCMC) National Common Mobility Card इत्यादि लेनदेन पर रोक लगा दी जाएगी l 29 फरवरी 2024 के बाद आरबीआई द्वारा पेटीएम पर बैंकिंग सेवाओं पर रोक लगा दी जाएगी। आरबीआई ने यह कार्यवाई बैंकिंग विनियम अधिनियम 1949 के धारा 35 ए के तहत यह आदेश जारी किया है।
पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) के ग्राहक इन सर्विसेस का कर सकते हैं इस्तेमाल :-
जैसा कि आरबीआई ने आदेश में कहा और उन्होंने उसमें यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जो भी पेटीएम पेमेंट बैंक के मौजूद ग्राहक हैं वे लोग अभी अपने खाते का उपयोग कर सकते हैं लेनदेन आसानी से कर सकते हैं चाहे फिर आपका सेविंग अकाउंट हो या करंट अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, FASTags या नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCBC) हो, सभी का उपयोग कर सकते हैं।
जानिए पेटीएम ने क्या जवाब दिया :-
RBI के द्वारा दिए गए आदेश में पेटीएम ने जवाब देही में कहा कि हम और हमारी टीम आरबीआई के सभी दिशा निर्देशों का पालन करने की कोशिश कर रही है और यह जल्द ही पूरी हो जाएगी।
PAYTM पर आरबीआई के द्वारा लिए गए एक्शन का पेटीएम को अनुमानित नुकसान :-
Paytm पर आरबीआई के द्वारा लिए गए एक्शन के बाद पेटीएम बैंक की वित्तीय स्थिति पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा, जिसमें पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) ने अनुमान लगाया है l जिसमें कंपनी की वार्षिक कमाई पर 300 से 500 करोड़ रुपए तक का असर पड़ने वाला है l आरबीआई ने इस आदेश के बाद कंपनी के शेयरों में गुरुवार को 20 फ़ीसदी की गिरावट देखने को भी मिली है।
इसे भी पढ़े। 👇👇👇
Today Paytm share price : आखिर क्यों लगातार गिर रहा है पेटीएम का शेयर प्राइस, जाने क्या है कारण
Important Link | Join Button |
Join | |
Join | |
Join |
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.