Propose Day 2024 Quotes & Wishes in Hindi : अगर नहीं चाहिए रिजेक्शन, तो करें अपने क्रश को इस तरह से प्रपोज

Propose Day 2024 : दोस्तों वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। पहला दिन यानी “रोज डे” बीत चुका है और आज है “प्रपोज डे“। “प्रपोज डे” वैलेंटाइंस डे का दूसरा दिन है। “प्रपोज डे“, 8 फरवरी को हर साल मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी लोग अपने क्रश से अपने प्यार का इज़हार करेंगे। बहुत से लोग इस समय का साल भर से इंतजार कर रहे होंगे लेकिन अब वो दिन आ गया है। बहुत लोग अपने क्रश को इस दिन प्रपोज करने की योजना बनाए होंगे। अगर आप भी इस मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए कुछ टिप्स नीचे दिए हुए हैं इसे आप फॉलो कर सकते हैं और अपने क्रश से अपने प्यार का इजहार कुछ इस प्रकार से कर सकते हैं।

स्वच्छता और तैयारी :

सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात कि आप अपनी स्वच्छता और स्टाइल पर ध्यान दें, इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे आप अच्छे से इस खास मौके को महत्वपूर्ण बना सकेंगे। लड़कियों को सफाई बेहद पसंद होती है, ऐसे में आप ध्यान रखें कि आपके नाखून साफ होने चाहिए। अगर आपके नाखून गंदे रहेंगे, तो इससे आपकी छवि पहली बार में ही खराब हो सकती है।

Happy Promise Day 2024 : आज प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को भेजें ये खास मैसेज, टॉप 20 best Promise day wishes and quotes

कपड़ों का रखें खास ध्यान :

अगर आप भी प्रपोज डे पर किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो अपनी क्रश के सामने ढंग के कपड़े पहन कर जाएं। इसके लिए आप फॉर्मल कपड़े पहन सकते हैं यह देखने में काफी क्लासी लगते हैं। अगर आपके पास फॉर्मल कपड़े नहीं हैं तो आप जींस और शर्ट पहन सकते हैं।

शेविंग करके जाएं :

अगर आप प्रपोज करने जा रहे हैं तो अपनी दाढ़ी सेट कर के जाएं। इससे आप काफी हैंडसम और गुड लुकिंग दिखते हैं और अपने हेयर स्टाइल का भी ध्यान दें।

लिप बाम और परफ्यूम का इस्तेमाल :

अगर आपके होंठ, रूखे-सूखे रहेंगे तो ये आपके लुक को बिगाड़ सकते हैं। इससे आपका आत्मविश्वास भी काम हो सकता है। ऐसे में आप लिप बाम का इस्तेमाल जरूर करें, और कोई हल्की खुशबू वाले परफ्यूम का भी इस्तेमाल जरूर करें।

Propose Day 2024 Quotes & Wishes in Hindi

अच्छा समय का चयन करें :

आपके प्रपोजल करने का समय सही होना चाहिए। यदि आप जानते हैं कि आपका क्रश व्यस्त है या खुश नहीं है और अगर आपको पता है कि अभी बात बिगड़ सकती है तो कुछ देर रुकें और एक शांत, रोमांटिक और सुखद स्थान का चयन करें।

अपने भावनाओं को साफ-साफ बयां करें :

अगर आप प्यार करते हैं और जो कुछ भी अपने क्रश के लिए महसूस करते हैं उसे खुलकर अपनी सारी बात बता दीजिए।

जूते हैं बेहद जरूरी :

जूते बेहद जरूरी है आप चाहे फॉर्मल कपड़े पहनें या कैजुअल, उसके साथ आप जूते का भी खास ध्यान रखें। हर आउटफिट के साथ अलग तरह के जूते काम आते हैं। ऐसे में कपड़ों के हिसाब से जूतों का चयन करें और सबसे जरूरी बात कि आपके जूते अच्छी तरह से साफ होने चाहिए।

रोमांटिक टच :

अपने प्रपोजल को और भी रोमांटिक बनाने के लिए किसी सांगीतिक संगीत, फूल, या स्पेशल गिफ्ट का सहारा लें सकते हैं।

खास यादें बनाएं :

आपका प्रपोजल एक यादगार घटना बनना चाहिए, इसलिए उसमें एक खास क्षण शामिल करें जिसे वह सदैव याद रखेगी।

अच्छा सुनना :

जब आप प्रपोज़ कर रहे हैं, तो सुनिए भी। आपकी विनम्रता और सहानुभूति आपके प्रपोजल को और भी महत्वपूर्ण बना देती है।

ये कुछ टिप्स हैं जिसे आप “प्रपोज डे” पर अपने क्रश से अपने प्यार का इजहार करने के लिए फॉलो कर सकते हैं।

Propose Day wishes & quotes 2024 :

“कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे आता है प्यार।”

“तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो,
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो।”

“कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा।”

“थम-सी जाती है उस पल धड़कनें,
थम-सी जाती है उस पल धड़कनें,
जब उनकी झुकी पलके मोहब्बत का इजहार करती हैं।”

“फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम!”
Happy propose day 2024

“दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार भी नहीं।”

Propose Day 2024 Quotes & Wishes in Hindi

 

“दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।”
हैप्पी प्रपोज डे 2024

“दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का,
तो अपनी सांसे तुझे दे दूं!”

“मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे संसार में तेरा प्यार चाहिए।
हैप्पी प्रपोज डे 2024”

“तुमसे मिलने को दिल करता है
कुछ कहने का दिल करता है।
प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।”

“मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।”
हैप्पी प्रपोज डे 2024

“कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इज़हार कर बैठा।”

“प्यार करना सीखा है, नफरतों की कोई जगह नहीं,
बस तू ही तू है इस दिल में, दूसरा कोई और नहीं!”

“मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है!”
हैप्पी प्रपोज डे 2024

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया करके कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें।

Rose Day का सही मायने जानने के लिए इस पोस्ट पर क्लिक करें …..


Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading