Poco ने एक धांसू Poco X6 Neo 5G 108MP कैमरा वाला 5G फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। 108 एमपी कैमरा वाला यह 5G फोन बहुत सारे खास फीचर्स से लैस है। अगर आपने मन बना लिया है एक 5G फोन खरीदने का। जिसका बजट कम हो और जिसमें अच्छा कैमरा मिले, तो आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा ही 5G फोन, जो आपको आ सकता है पसंद।
Poco X6 Neo 5G 108MP कैमरा वाला धांसू फोन हो चुका है लॉन्च
Poco ने 13 मार्च को Poco X6 Neo 5G 108MP कैमरा वाले फोन को भारत में अपने ग्राहकों के लिए लांच कर दिया है। अगर आप पोको लवर हैं और आपको भी खरीदना है एक 5G फोन, वह भी धांसू फीचर वाला और जिसमें अच्छा कैमरा हो, तो आप इस फोन को देख सकते हैं।
जानिए Poco X6 Neo 5G फोन का Full Specifications
सबसे पहले बात करते हैं फोन के कलर्स के बारे में। यह फोन तीन कलर्स में आता है। Astral Black, Horizon Blue और Martian Orange.
Poco X6 Neo 5G फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज।
कैमरा – इस फोन में पीछे की तरफ 108 MP का Main कैमरा और 2 MP का Depth कैमरा लगा हुआ है। पीछे की तरफ ही एलईडी फ्लैशलाइट भी देखने को मिलता है। पीछे कैमरे में 10x डिजिटल जूम का ऑप्शन भी है। सामने की तरफ या फ्रंट कैमरा 16 MP का दिया हुआ है।
पीछे कैमरे के फोटोग्राफी फीचर्स की बात करें तो इसमें –
Poco X6 Neo 5G फोन में Portrait Mode | Night Mode | Voice shutter | Tilt shift | Timed burst | 108MP mode | 3 In-sensor-zoom | Panorama | HDR | HDR | AI Lens | Art Framing | Film filters मिलता है।
पीछे कैमरे के वीडियो फीचर्स की बात करें तो इसमें –
Poco X6 Neo 5G फोन में Short Video | Timelapse | Video Filters | Slow motion मिलता है। 1920×1080 @30 fps पर और 1280×720 @30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसमें शॉर्ट वीडियो मोड का भी फीचर मिलता है।
फ्रंट कैमरे के फीचर्स की बात करें तो इसमें –
Poco X6 Neo 5G फोन में Portrait | Film filter | Palm Shutter | Voice Shutter | Timed Burst | Panorama | Timelapse | AI Watermark मिलता है। इसमें भी आप 1920×1080 @30 fps पर और 1280×720 @30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – UP board result 2024 coming soon: यूपी बोर्ड 2024 के रिजल्ट जल्द होंगे घोषित, यहां से करें चेक
डिस्प्ले – Poco X6 Neo 5G 108MP वाले 5G फोन में 6.67 इंच की एक बड़ी Punch-Hole Full HD+ AMOLED डिस्प्ले है जो Corning Gorilla Glass v5 प्रोटेक्शन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400 × 1080 Resolution के साथ आता है।
फोन में 1000 Nits की अधिकतम ब्राइटनेस और 240 Hz तक Touch Sampling Rate देखने को मिलता है।
सॉफ्टवेयर – इस फोन में MIUI 14 आता है जो Android 13 पर बेस्ड है। इसके साथ ही फोन में 2 साल का Major Android Updates और 4 साल का Security Updates मिलता है।
बैटरी – इस फोन में 5000 mAh की लिथियम आयन पॉलीमर बैटरी लगी हुई है। इसके साथ ही यह फोन 33 W के टर्बो चार्जर और USB Type-C सपोर्ट के साथ में आता है।
डाइमेंशंस – इस फोन की ऊंचाई 161.11 mm, चौड़ाई 74.95 mm और थिकनेस 7.69 mm है। जबकि फोन का भार केवल 175 ग्राम है।
सेंसर्स – Ambient Light Sensor, Gyroscope, Accelerometer, Electronic Compass, IR Blaster, Proximity Sensor, Noise Cancellation Microphone
प्रोसेसर – Poco X6 Neo 5G फोन में MediaTek Dimensity 6080 वाला एक Octa-Core प्रोसेसर लगा हुआ है जो 6nm फेब्रिकेशन पर बेस्ड है।
Poco X6 Neo 5G 108MP कैमरा वाले फोन के अन्य फीचर्स –
7 5g Band Support (N1, N3, N5, N8, N28, N40, N78), 4G, 3G, 2G | Dual 5G Support | Side Fingerprint Sensor | Bluetooth 5.3 | Mono Speaker with Dolby Atmos | 3.5 mm Audio Jack | GPS
Poco X6 Neo 5G 108MP कैमरा वाले फोन की कीमत
8GB RAM + 128GB Storage वाले फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपए है।
12GB RAM + 256GB Storage वाले फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 17,999 रुपए है।
डिस्काउंट ऑफर – सभी बैंकों की क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर ₹1000 की छूट के नियम और शर्तें जानने के लिए यहां क्लिक करें।
विशेष कीमत पर अतिरिक्त ₹4000 तक की छूट, कैशबैक और कूपन का नियम और शर्तें जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Follow This Social Media Links :
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.