Pariksha Pe Charcha 2024 : “परीक्षा पे चर्चा” पर मोदी ने कही ये बड़ी बात : देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – “खुद से प्रतिस्पर्धा करें, दूसरों से नहीं”

दोस्तों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के भारत मंडपम में Pariksha Pe Charcha 2024 के सातवें संस्करण में भाग लिया और माता-पिता को अपने बच्चों की रिपोर्ट कार्ड को अपना विजिटिंग कार्ड न मानने की सलाह दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “छात्रों को दूसरों से नहीं बल्कि खुद से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए।” दोस्तों आपको बता दें कि “परीक्षा पे चर्चा” परीक्षा संबंधित तनाव पर चर्चा करने और उसे दूर करने के लिए की गई है, जो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई एक पहल है।
परीक्षा पे चर्चा” के दौरान पीएम ने अलग-अलग राज्यों से आए करीब 3 हजार बच्चों और शिक्षकों से बातचीत की l

 

Pariksha pe Charcha 2024 : "परीक्षा पे चर्चा" पर मोदी ने कही ये बड़ी बात : देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा - "खुद से प्रतिस्पर्धा करें, दूसरों से नहीं"
Pariksha pe Charcha 2024 : “परीक्षा पे चर्चा” पर मोदी ने कही ये बड़ी बात : देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – “खुद से प्रतिस्पर्धा करें, दूसरों से नहीं”

 

Pariksha Pe Charcha 2024 :-

प्रधानमंत्री मोदी ने “परीक्षा पे चर्चा” के दौरान यह कहा कि यह यह कार्यक्रम मेरे लिए भी एक परीक्षा की तरह ही है। उन्होंने बताया कि कैसे बोर्ड परीक्षा की तैयारी की जाए, कैसे टाइम मैनेजमेंट हो, मोबाइल के दुष्प्रभाव से कैसे बचा जाए इन सभी सवालों का जवाब पीएम मोदी ने दिया। उन्होंने यह भी बताया कि वह कैसे इतने पॉजिटिव रहते हैं और प्रधानमंत्री के रूप में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं “परीक्षा पे चर्चा” की यह 10 बातें हर एक छात्र, अभिभावक और शिक्षक को जरूर जानी चाहिए।
वहां पर मोदी ने एक प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया और उन छात्रों से भी बातचीत की जो वहां पर मौजूद थे जिन्होंने अपने तकनीकी नवाचारों का प्रदर्शन किया।

Pariksha Pe Charcha 2024 (परीक्षा पे चर्चा) के दौरान पीएम मोदी ने कही 10 मुख्य बातें :-

1. “कभी-कभी बच्चे अपने ऊपर यह दबाव ले लेते हैं कि वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। मेरा सुझाव है कि आपको तैयारी के दौरान छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए और धीरे-धीरे अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहिए, इस तरह से आप परीक्षा के लिए परीक्षा से पहले ही पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।”

2. “जितना अधिक आप अभ्यास करेंगे, आप उतने ही अधिक आत्मविश्वासी बनेंगे। पानी कितना भी गहरा क्यों ना हो, जो तैरना जानता है वह पार हो ही जाता है। इसी तरह प्रश्न पत्र, कितना भी कठिन क्यों ना हो, यदि आपने अच्छी प्रैक्टिस की है, तो आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके आसपास कौन क्या कर रहा है, इस पर ध्यान देना बंद करें।आप अपना ध्यान अपने ऊपर रखें, आप क्या है, आप क्या करते हैं, आप क्या अभ्यास करते हैं, यही आपका भविष्य तय करेगा।”

3. “शिक्षकों और छात्रों के बीच का रिश्ता ऐसा होना चाहिए कि छात्र इसे विषय संबंधी बंधन से परे कुछ महसूस करें। यह बंधन और गहरा होना चाहिए। यह रिश्ता ऐसा होना चाहिए कि छात्र अपने तनावों, समस्याओं और असुरक्षाओं पर अपने शिक्षकों के साथ खुलकर चर्चा कर सके।”

4.परीक्षा पे चर्चा के दौरान मोदी ने पढ़ाई के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि, “जिस तरह मोबाइल को काम करने के लिए चार्जिंग की जरूरत पड़ती है उसी तरह शरीर को भी रिचार्ज रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि स्वस्थ दिमाग के लिए स्वस्थ शरीर का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए उचित नींद भी लेना बहुत जरूरी है।”

5. “सिर्फ मोबाइल ही नहीं, बल्कि किसी भी चीज का हद से ज्यादा उपयोग नहीं करना चाहिए। हर चीज का एक मानक मानक होना चाहिए, उसका एक आधार होना चाहिए। किसी भी चीज का कितना उपयोग करना चाहिए, इसका ज्ञान होना हमें बहुत जरूरी है। हमें टेक्नोलॉजी से भागना नहीं चाहिए बल्कि इसका सकारात्मक उपयोग करना चाहिए।”

6. “मैं सभी माता-पिता से विनती करता हूं कि वे अपने बच्चों के बीच कभी भी प्रतिस्पर्धा के बीज न बोएं, बल्कि एक दूसरे के लिए प्रेरणा बने।”

 

Pariksha pe Charcha 2024 : "परीक्षा पे चर्चा" पर मोदी ने कही ये बड़ी बात : देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा - "खुद से प्रतिस्पर्धा करें, दूसरों से नहीं"
Pariksha pe Charcha 2024 : “परीक्षा पे चर्चा” पर मोदी ने कही ये बड़ी बात : देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – “खुद से प्रतिस्पर्धा करें, दूसरों से नहीं”

 

7. “माता-पिता, शिक्षकों या रिश्तेदारों की ओर से समय-समय पर नकारात्मक तुलना की जाने वाली रनिंग कमेंट्री एक छात्र के मानसिक कल्याण के लिए हानिकारक है। यह फायदे से ज्यादा नुकसान करता है। हमें छात्रों के साथ उचित और हार्दिक बातचीत के माध्यम से मुद्दे का समाधान सुनिश्चित करना चाहिए, न कि शत्रुतापूर्ण तुलनाओं और बातचीत के माध्यम से उनके मनोबल और आत्मविश्वास को कम करना चाहिए।”

8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के दौरान रील्स देखने वालों को भी चेताया। उन्होंने कहा कि रील्स देखने पर आपका काफी समय बर्बाद हो जाता है, आपकी नींद खराब होती है, जो कुछ आपने पढ़ा वह याद नहीं रहता। अगर आप नींद को हल्के में ले रहे हैं तो यह बात ठीक नहीं है। मोदी ने कहा कि आप पूरी नींद लीजिए। फिटनेस के लिए एक्सरसाइज करना चाहिए, जैसे आप रोज टूथब्रश करते हैं वैसे ही नो कॉम्प्रोमाइज एक्सरसाइज भी करनी चाहिए।

9. चेन्नई के एक छात्र ने पीएम मोदी से एक सवाल पूछा कि वह प्रधानमंत्री के रूप में बड़े-बड़े प्रेशर कैसे हैंडल कर पाते हैं इस पर पीएम मोदी ने हंसते हुए छात्र से पूछा कि क्या आप भी पीएम बनना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं चुनौतियों को ही चुनौतियां देता हूं। मैं मानता हूं कि कुछ भी क्यों न हो मेरे साथ मेरे 140 करोड़ देशवासियों का साथ है। मैं हमेशा अपनी शक्ति देश की सामर्थ्य को बढ़ाने में लगा रहा हूं। मैं अपने देश की शक्ति और सामर्थ्य पर भरोसा करता हूं। मैं यह नहीं सोचता कि मैं यह सब कैसे कर पाऊंगा मैं जिनके लिए काम कर रहा हूं उन पर मेरा अपार भरोसा है। अगर मुझसे कोई गलती भी हो जाती है तो मैं इसे एक सबक की तरह मानता हूं और मैं निराश नहीं होता।

10. परीक्षा पे चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि कैसे अपनी परीक्षा का प्रेशर झेलें। उन्होंने कहा कि “हमें किसी भी प्रेशर को झेलने के लिए खुद को सामर्थ्यवान बनाना चाहिए। दबाव को हमें अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है। किसी भी प्रकार की बात हो, हमें परिवार में भी चर्चा जरूर करनी चाहिए।”

शायद आपको ये पोस्ट भी पसंद आए l


Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading