आपको बात दें कि Ajay Devgan की Shaitaan Movie OTT Platform पर जल्द ही रिलीज होने वाली है। अगर आपने किसी कारणवश यह मूवी सिनेमाघरों में देखने से मिस कर दी है तो आप चिंता न करें, अजय देवगन और आर. माधवन की शैतान मूवी जल्द ही ओटटी पर रिलीज होगी।
Table of Contents
शैतान मूवी के बारे में
अजय देवगन और आर. माधवन की यह शैतान मूवी 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म में दिखाया गया है कि Ajay Devgan अपनी बेटी के लिए लड़ते हुए नजर आते हैं। इस फिल्म ने 31 मार्च तक 138.77 करोड़ रुपए की कमाई की। अब इस फिल्म के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं कि यह फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी। तो आपको बता दें कि Shaitaan Movie OTT Platform पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है और इसके लिए डेट भी फिक्स हो चुकी है।
Shaitaan Movie OTT पर कब रिलीज होगी?
शैतान मूवी को 8 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज किया गया जिसके बाद से अजय देवगन और आर. माधवन के फैंस इस इंतजार में हैं कि यह मूवी ओटीटी पर कब रिलीज की जाएगी। अभी जल्द ही खबर निकल कर आई है कि फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के अनुसार शैतान मूवी 3 मई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
शैतान मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?
खबरों के मुताबिक शैतान मूवी के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास होना बताया जा रहा है। इसका अभी कोई आधिकारिक सत्यापन नहीं किया गया है। अब यह देखना है कि फिल्म निर्माता इसको किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करेगा और इसकी घोषणा कब करेगा।
शैतान मूवी की शॉर्ट कहानी
इस मूवी की कहानी में दिखाया गया है कि एक शख्स है जिसकी मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाती है। शख्स का नाम माधवन होता है। माधवन की फोन की बैटरी डिस्चार्ज हो चुकी होती है जिससे वह फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए 15 मिनट का समय मांगता है। फोन चार्ज करने के बहाने से वह Ajay Devgan के घर में घुस जाता है और अजय देवगन की बेटी पर काला जादू करके उसे अपने कब्जे में ले लेता है और जो-जो वह कहता है वैसा-वैसा अजय देवगन की बेटी करती रहती है।
माधवन जैसा-जैसा कहता है अजय देवगन की बेटी वैसा-वैसा ही करती है। कभी उसके कहने पर चाय पत्ती खाती है, कभी खुद को थप्पड़ मारती है और कहीं अपने बाप अजय देवगन को उसके कहने पर थप्पड़ जड़ देती है। अजय देवगन की बेटी पूरी तरह से आर. माधवन के कब्जे में हो जाती है, वह चाहकर भी उसकी बातों को नकार नहीं पाती है। यह फिल्म एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है।
शैतान है एक रीमेक मूवी
शैतान मूवी, गुजराती फिल्म Vash का रीमेक है जो साल 2023 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर विकास बहल ने शैतान मूवी को बनाया है। शैतान मूवी में विलेन का रोल आर. माधवन ने निभाया है। इस फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार एक्ट्रेस ज्योतिका ने निभाया है।
FAQ
अजय देवगन का हैप्पी बर्थडे कब है?
2024 में अजय देवगन का जन्मदिन कब है?
अजय देवगन का असली नाम क्या है?
अजय देवगन की पहली फिल्म कौन-सी है?
यह भी पढ़ें – इतनी खतरनाक है ये Gujarati Film Vash, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।
Follow This Social Media Links :
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.