अगर आप OnePlus मोबाइल फोन के लवर हैं तो इस ब्लॉग में आप जानेंगे कि OnePlus का सबसे सस्ता और सबसे दमदार 5G फोन कौन-सा है। आपको जो फोन बताने जा रहे हैं यह सबसे सस्ता होने के साथ-साथ, इसमें 108 MP का कैमरा, एक अच्छा 5G प्रोसेसर है। यह OnePlus का फोन बहुत सारे खास फीचर से है लैस।
Table of Contents
OnePlus का सबसे सस्ता और दमदार 5G फोन
OnePlus की तरफ से आने वाले सबसे सस्ते 5G फोन का नाम है “OnePlus Nord CE 3 Lite 5G”. इस फोन के दो वेरिएंट जिसकी कीमत flipkart पर इस प्रकार है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G (8GB RAM + 128GB Storage) = ₹ 17,373
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G (8GB RAM + 256GB Storage) = ₹ 19,458
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G | Price in Rs |
8GB RAM + 128GB Storage | 17,373 |
8GB RAM + 256GB Storage | 19,458 |
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में मिलते हैं ये सारे खास फीचर्स
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फुल स्पेसिफिकेशंस:
यह फोन दो कलर वेरिएंट में आता है – Pastel Lime और Chromatic Gray. यह फोन 11 अप्रैल 2023 को लॉन्च हुआ था।
डिस्प्ले: इस फोन में 6.72 इंच की FHD+ IPS LCD, 120 Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट वाली एक बड़ी डिस्प्ले है। इसके साथ ही 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट और 680 nits का Peak Brightness मिलता है।
कैमरा: इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 108 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 2 एमपी का डेप्थ कैमरा और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा है।
इस फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें सामने की तरफ 16 एमपी का कैमरा दिया हुआ है।
बैटरी: फोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी लगी हुई है l इसमें क्विक चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 67W चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें – Poco X6 Neo 5G 108MP कैमरा वाला धांसू फोन हो चुका है लॉन्च, Price बस इतनी! जाने इसके Performance से लेकर Full Specs
रैम और स्टोरेज टाइप: इस फोन में LPDDR4X RAM टाइप और UFS 2.2 Storage टाइप और साथ ही 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है।
प्रोसेसर: फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा-कोर 5G प्रोसेसर है जो 6 nm फेब्रिकेशन पर बेस्ड है। जिसका Antutu Score 420,000 से ज्यादा निकल कर आता है।
OS & UI: इस फोन में OxygenOS 13.1 आता है जो एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है लेकिन अब वनप्लस ने OxygenOS 14.0.0.302 नाम का एक नया अपडेट जारी किया है।
अन्य खासियत: फोन में 5G, 4G, 3G और 2G सभी का सपोर्ट देखने को मिलता है। फोन में SAR Value (Head – 1.167 W/Kg और Body – 0.704 W/Kg) है जो लिमिट के अंदर है। ब्लूटूथ 5.1, स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 mm ऑडियो जैक, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर आदि फीचर्स मिलते हैं।
Display | Display Type – FHD+IPS LCD Screen Size – 6.72 inches (17.07 cm) Screen Protection – Yes Brightness – 680 nits (Peak) Refresh Rate – 120 Hz |
Camera | Triple Rear camera Setup – 108 MP f/1.7, Wide Angle, Primary Camera 2 MP f/2.4, Depth Camera 2 MP f/2.4, Macro Camera Front Camera – Single 16 MP f/2.4, Wide Angle, Primary Camera |
Battery | 5000 mAh Li-Polymer USB Type-C Super VOOC 67W Charging |
RAM & Storage Type | LPDDR4X RAM UFS 2.2 Storage |
Processor | Qualcomm Snapdragon 695 Octa-Core 6nm Graphics – Adreno 619 |
OS & UI | OxygenOS based on Android™ 13 |
Others | SIM 1 5G Bands: FDD N1 / N3 / N5 / N8 / N28 TDD N40 / N41 / N77 / N78 4G Bands: TD-LTE 2300(band 40) / 2500(band 41) FD-LTE 2100(band 1) / 1800(band 3) / 900(band 8) / 850(band 5) 3G Bands: UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz 2G Bands: GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz GPRS: Available EDGE: Available SIM 2 5G Bands: FDD N1 / N3 / N5 / N8 / N28 TDD N40 / N41 / N77 / N78 4G Bands: TD-LTE 2300(band 40) / 2500(band 41) FD-LTE 2100(band 1) / 1800(band 3) / 900(band 8) / 850(band 5) 3G Bands: UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz 2G Bands: GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz GPRS: Available EDGE: Available Sie Fingerprint Sensor SAR Value: Head: 1.167 W/kg, Body: 0.704 W/kg Bluetooth – v5.1 Wi-Fi – Wi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac) 5GHz, MIMO FM Radio – No Audio Jack – 3.5 mm Other Sensors – Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope |
Follow This Social Media Links :
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.