One Plus Nord CE 4 की पहली सेल 4 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है। इस फोन को खरीदने पर कंपनी बहुत से ऑफर भी दे रही है जैसे कि अगर आप यह फोन इस सेल पर खरीदते हैं तो आपको फोन के साथ में One Plus का एक Ear Buds बिल्कुल फ्री दिया जाएगा। इस फोन के खरीद पर आपको One Plus Nord Buds 2r बिल्कुल मुफ्त में मिल जाएगा। इसके साथ-साथ कंपनी और भी ऑफर्स दे रही है l
Telegram | Join Us |
Join Us |
One Plus Nord CE 4 फोन खरीदने पर One Plus Nord Buds 2r मिल रहा है बिल्कुल फ्री
वनप्लस ने अभी जल्द ही एक नया फोन लॉन्च किया है जिसका नाम है One Plus Nord CE 4. यह एक 5G फोन है। इस फोन की सेल आज से शुरू हो चुकी है। इस फोन की खरीद पर कंपनी कई सारे ऑफर्स अपने ग्राहकों को दे रही है। कंपनी ने कहा है कि अगर इस सेल पर कोई ग्राहक यह फोन खरीदता है तो उसको एक ईयर बड्स फ्री में दिया जाएगा। जो वनप्लस की तरफ से आने वाला Nord Buds 2r होगा।
वनप्लस के इस नए 5G फोन को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और अमेजॉन इंडिया से आर्डर कर सकते हैं। इस फोन के सेल से संबंधित और भी ऑफर्स अवेलेबल हैं। इसके साथ ही फोन से संबंधित और ऑफर्स की जानकारी के लिए आप वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
One Plus Nord CE 4 के कलर
यह फोन दो कलर वेरिएंट्स में आता है Celadon Marble और Dark Chrome.
One Plus Nord CE 4 फोन की कीमत
यह फोन दो वेरिएंट्स में आता है – 8 GB RAM + 128 Storage जिसकी कीमत 24,999 रू जबकि 8 GB RAM + 256 Storage जिसकी कीमत 26,999 रू है। इसमें LPDDR4X RAM टाइप और UFS 3.1 Storage टाइप है।
फोन के डाइमेंशन की बात की जाए तो इस फोन की हाइट 16.25cm, चौड़ाई 7.53cm और थिकनेस की बात की जाए तो 0.84cm है। साथ ही इस फोन का वजन 186g है।
One Plus Nord CE 4 फोन की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
वन प्लस नॉर्ड ce 4 में 6.7 इंच की FHD+ Amoled 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। जिसमें 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM dimming, HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमें 1100 nits का पीक ब्राइटनेस और sRGB का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
कैमरा
इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। 50 एमपी प्राइमरी कैमरे के साथ Sony LYT600 का सेंसर जबकि 8 एमपी अल्ट्रा वाइड कैमरे के साथ Sony IMX355 का सेंसर देखने को मिल जाता है।
रियर कैमरे से या पीछे के कैमरे से फोटो के लिए आपको 20x डिजिटल जूम जबकि वीडियो के लिए 10x तक का डिजिटल जूम सपोर्ट मिल जाता है। रियर कैमरे से आप 30 fps पर 4K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
रियर कैमरे में अन्य फीचर्स जैसे – नाइट मोड, डबल व्यू वीडियो, पोर्ट्रेट मोड, पैनो, टाइम-लैप्स, स्लो-मो, टेक्स्ट स्कैनर, री-टचिंग, फिल्टर्स, गूगल लेंस, हाई-रेस मोड या उच्च-रिज़ॉल्यूशन मोड., प्रो मोड जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।
यह भी पढ़ें – OnePlus का सबसे सस्ता और दमदार 5G फोन, जिसमें है 108 MP कैमरा और धांसू फीचर्स
फ्रंट कैमरा
इस फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है। इससे आप 30 fps पर 1080p तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। इसमें आपको ड्यूल व्यू वीडियो, री-टचिंग, फिल्टर्स, पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड, स्क्रीन फ्लैश, पैनो, टाइम-लैप्स और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।
बैटरी
फोन में 5,500 mAh की बैटरी है और फोन के साथ में 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जर देखने को मिलता है। मतलब यह है कि लगभग 30 मिनट में फोन की बैटरी 0 से 100% चार्ज हो जाएगी ऐसा कंपनी दावा करती है।
प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो कि 4 nm फैब्रिकेशन पर बेस्ड है। इसके Antutu स्कोर की बात की जाए तो यह लगभग 8.5 लाख के करीब-करीब आता है।
फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें लेटेस्ट OxygenOS 14.0 है जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है।
One Plus Nord CE 4 फोन के अन्य फीचर्स
5G Support, 7 5G बैंडस सपोर्ट, आई कंफर्ट, ब्राइट एचडीआर वीडियो मोड, मैन्युअल ब्राइटनेस, ऑटो ब्राइटनेस, डार्क मोड, स्क्रीन कलर मोड, स्क्रीन कलर टेंपरेचर, हाइब्रिड स्लॉट, वाई-फाई 6 (802.11ax), वाई-फाई 5 (802.11ac), 802.11a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.4, USB 2.0 & Type-C, नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सेंसर्स
इस फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप, एक्सीलरोमीटर, ग्रेविटी सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, पेडोमीटर और इन डिस्पले ऑप्टिकल सेंसर मिलता है।
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.