Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2024 Online Application Date Extended

Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2024 Online Application Date Extended कर दिया गया है। NTA द्वारा official वेबसाइट पर 30 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर बताया गया।

TelegramJoin Us
WhatsappJoin Us

Navodaya Vidyalaya Samiti में non teaching के 1377 पदों पर भर्ती जारी की गई है। इसमें अलग अलग पदों पर सरकारी रिक्तियां जारी की गई है। इसमें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को 22/03/2024 से ही शुरू कर दिया गया है।

Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30/04/2024 थी जिसको नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 30/04/2024 को अधिसूचना जारी कर बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें – Gujarat Police Bharti 2024: Constable, SI के साथ अन्य पदों पर जारी हुई बंपर भर्ती

अब इच्छुक उम्मीदवार इसमें 07/05/2024 तक आवेदन कर सकेंगे। जी हां आप लोगों के लिए NTA ने आवेदन की अन्तिम तिथि को बढ़ा कर 07/05/2024 तक कर दिया है।

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा इसमें Assistant Section Officer, Staff Nurse, Assistant, Multi Tasking Staff, Translator, Stenographer, Electrician, Supervisor, Junior Secretariat Assistant (JSA) और भी अलग अलग पदों पर भर्ती जारी की गई है। आपके पास आवेदन करने के लिए अभी भी समय है।

विभागNavodaya Vidyalaya Samiti (NVS)
पदAssistant Section Officer, Staff Nurse, Assistant, Multi Tasking Staff, Translator, Stenographer, Electrician, Supervisor, Junior Secretariat Assistant (JSA)
योग्यता10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, BE/B.Tech
आयु सीमा18-40 वर्ष पद के अनुसार
आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिकतिथि22/03/2024
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि07/05/2024
आधिकारिक वेबसाइटnavodaya.gov.in

योग्यता

Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) में जारी हुई इन भर्तियों में अलग अलग पद पर अलग अलग योग्यता को निर्धारित किया गया है। इसमें आवेदन करने के लिए आपके पास 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, BE/B.Tech इन सभी में से कोई भी योग्यता है तो आप इसमें आवेदन कर सकतें हैं।

आयु सीमा

Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) में जारी हुई इन भर्तियों में अलग अलग पद पर अलग अलग आयु सीमा को सुनिश्चित किया गया है। NVS की इन भर्तियों में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें आपको जाति/वर्ग के अनुसार छूट भी दी जायेगी।

Important Dates

आवेदन पत्र की प्रारंभिक तिथि22/03/2024
आवेदन पत्र की अंतिम तिथि07/05/2024
आवेदन पत्र में सुधार करने की तिथि09/05/2024 – 11/05/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि07/05/2024
परीक्षा तिथिनिर्धारित समय के अनुसार
ऑनलाइन आवेदन करने के लिएयहां क्लिक करें
अधिसूचना डाउनलोड करने के लिएयहां क्लिक करें
Extended Date अधिसूचना डाउनलोड करने के लिएयहां क्लिक करें
NTA पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट के लिएयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइट के लिएयहां क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें – RRB RPF RECRUITMENT 2024: RAILWAY PROTECTION FORCE RECRUITMENT FOR SI AND CONSTABLE POSTS


Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading