Mukesh Ambani: क्या आम आदमी की तरह मुकेश अंबानी के घर में भी चूहे होंगे? मुकेश अंबानी जैसे व्यक्ति से संपर्क कैसे करें? मुकेश अंबानी का फोन नंबर क्या है?

Mukesh Ambani: दोस्तों मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता। इनका पूरा नाम मुकेश धीरूभाई अंबानी है। इनका जन्म 19 अप्रैल 1957 को ब्रिटिश क्राउन कॉलोनी अदन (वर्तमान में यमन) में एक गुजराती हिंदू परिवार में हुआ था। मुकेश अंबानी के एक भाई और दो बहन हैं। उनके छोटे भाई का नाम, अनिल अंबानी और दोनों बहनों का नाम, नीना भद्रश्याम कोठारी और दीप्ति दत्तराज सालगांवकर है। उनकी पत्नी का नाम नीता दलाल अंबानी है और उनके तीन बच्चे हैं आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी पीरामल।

मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष हैं और उनकी कंपनी रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी हैं और उन्हीं के पुत्र मुकेश अंबानी और उनके छोटे भाई अनिल अंबानी हैं।

मुकेश अंबानी ने मुंबई में पेडर रोड स्थित हिल ग्रेंज से हाई स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में BE की डिग्री भी प्राप्त की। उसके बाद MBA के दाखिले के लिए मुकेश अंबानी स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय गए। उन्होंने जामनगर, गुजरात (भारत) में बुनियादी स्तर की विश्व की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी की स्थापना की।

क्या आम आदमी की तरह मुकेश अंबानी के घर में भी चूहे होंगे?

 

Mukesh Ambani
Mukesh Ambani Antilia House

 

दोस्तों इसका जवाब देना तो बहुत कठिन है लेकिन आम आदमी की तरह उनके घर की सिक्योरिटी कोई आम नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी सुरक्षा के लिए Z+ श्रेणी की सिक्योरिटी प्रदान की गई है। Z+ सिक्योरिटी उच्चतम स्तर की सुरक्षा है जो उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्त मंत्री जैसे शीर्ष उच्च पदधारी व्यक्तियों को दी जाती है। Z+ सिक्योरिटी के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के सशस्त्र कमांडो के साथ 55 लोगों की सुरक्षा टीम शामिल होती है। इन कमांडो के पास उप-मशीन गन और आधुनिक संचार उपकरण होते हैं और इन्हें मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध में कैसे युद्ध किया जाए उसके लिए भी यह लोग प्रशिक्षित होते हैं।

अब दोस्तों जिसके घर में इतनी हाई-फाई सिक्योरिटी हो तो उसके घर में परिंदा भी पर नहीं मार सकता लेकिन बात चूहों की है तो हो सकता है कहीं से आ जाते हों। आप खुद ही अनुमान लगाइए कि इतनी सिक्योरिटी होने के बाद क्या चूहे घर के अंदर आ सकते हैं। जिसके घर के अंदर बाहर 24 घंटे सिक्योरिटी तैनात रहती हो।

यह भी पढ़ें – Anant Ambani: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग पार्टी शुरू, जामनगर में 51,000 लोगों को परोसा गया खाना

मुकेश अंबानी जैसे व्यक्ति से संपर्क कैसे करें?

मुकेश अंबानी एक अरबपति, उद्योगपति और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति ही नहीं बल्कि वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया है, जो दुनिया के सबसे महंगे घरों में शुमार है। मुकेश अंबानी बहुत बिजी व्यक्ति हैं और उनसे मिलना कोई आसान काम नहीं है। अगर आप उनसे मिलना चाहते हैं तो आपके पास कोई ठोस कारण, अच्छे दस्तावेज और आप उसे प्रूफ कर दें कि मुकेश अंबानी से आपका मिलना बहुत जरूरी है तो हो सकता है कि आप उनसे मिल सकें।

अगर आपका मिलना बहुत जरूरी है तो आप अपॉइंटमेंट का अनुरोध कर सकते हैं। जिसके लिए आपको एक पत्र लिखना होगा और उनसे मिलने के लिए पत्र में अपने ठोस कारणों को दर्शाना होगा। मुकेश अंबानी के कार्यालय का पता नीचे दिया है।

मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
तीसरी मंजिल, मेकर चैंबर IV,
222, नरीमन पॉइंट,
मुंबई – 400 021
भारत

एक और तरीका है उनसे मिलने का हालांकि आप उन्हें मिल नहीं सकते लेकिन आप उन्हें देख सकते हैं। आप उन्हें क्रिकेट मैच के दौरान देख सकते हैं। वे कई मैचों में सम्मिलित होते हुए देखे जाते हैं।

आप मुकेश अंबानी के ऑफिस का नंबर भी डायल कर सकते हैं। मुकेश अंबानी के ऑफिस का नंबर +91-22-2278 5000 है।

 

यह भी पढ़ेंSSC ने 10वीं, 12वीं और स्नातक के स्तर पर 2049 पदों पर रिक्तियां की जारी

Follow This Social Media Links :

Important LinkJoin Button
FacebookJoin
WhatsappJoin
TwitterJoin

Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading