Moto G04 : Motorola ने लॉन्च किया एक नया स्मार्टफोन, जो आता है लेटेस्ट वर्जन Android 14, 128GB के साथ, कीमत मात्र ₹6,999 और भी बहुत कुछ है खास इस फोन में

दोस्तों अगर आपका बजट ज्यादा से ज्यादा 6,000 से 7,000 के बीच में है और आप एक नया और लेटेस्ट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो मोटोरोला की तरफ से आने वाला Moto G04 स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। जिसका बजट 6,000-7,000 के करीब में है। जी हां दोस्तों, मोटोरोला की तरफ से आने वाला यह Moto g04 स्मार्टफोन, लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड 14 पर बेस्ड है और इसमें काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स भी हैं। जैसे – बड़ी डिस्प्ले, 5,000 mAh की बड़ी बैटरी, 90Hz रिफ्रेश रेट, लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड 14 और भी बहुत से खास फीचर्स हैं इस फोन में। तो आईए जानते हैं इस फोन के सभी खास फीचर्स के बारे में।

Moto G04 कितने रंगों में आता है :

सबसे पहले हम बात करेंगे मोटोरोला की तरफ से आने वाला Moto G04 के कलर के बारे में कि ये कितने कलर्स में आता है। दोस्तों आपको बता दें कि यह एक 4G फोन है। यह फोन 4 कलर्स में आता है।
Concord Black (कॉनकॉर्ड ब्लैक), Sea Green (सी ग्रीन), Satin Blue (सैटिन ब्लू) और Sunrise Orange (सनराइज ऑरेंज).

 

Moto G04 : Motorola ने लॉन्च किया एक नया स्मार्टफोन
Moto G04 : Motorola ने लॉन्च किया एक नया स्मार्टफोन

Moto G04 का स्टोरेज और कीमत :

Moto G04 स्मार्टफोन के स्टोरेज की बात की जाए तो यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है –
4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत रु 6,999 है, जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत रू 7,999 है। इस फोन की स्टोरेज टाइप UFS 2.2 है और इस फोन में OTG भी है। इसके साथ ही इसमें LPDDR4X, RAM Type है।

Moto G04 का डिजाइन :

इस फोन के वजन की बात की जाए तो इस फोन का वजन लगभग 179 ग्राम है। फोन की ऊंचाई 163.49 mm, चौड़ाई 74.53 mm और 7.99 मिलीमीटर इसकी थिकनेस है।

Moto G04 का डिस्प्ले :

Moto G04 स्मार्टफोन की बात की जाए तो इसमें 6.56 इंच (16.66cm) की HD+ पंच होल डिस्प्ले है। इस फोन में IPS LCD लगा हुआ है, जो 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और जिसमें 537 nits की ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन की बात करें तो इसमें पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन दिया हुआ है।

Moto G04 का प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम :

यह फोन ऑपरेटिंग सिस्टम – लेटेस्ट वर्जन, एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। फोन में फिजिकल साइड फिंगर दिया हुआ है और साथ ही इसमें फेस अनलॉक का फीचर भी आता है। कंपनी की तरफ से इस फोन में अगले 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

इस फोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें UNISOC T606 Octa-Core प्रोसेसर लगा हुआ है, जो 12 nm फैब्रिकेशन पर बेस्ड है। इसका Antutu स्कोर लगभग 260,000 के आस-पास आता है।

 

Moto G04 की बैटरी :

इस फोन में 5,000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी मिलती है। फोन के साथ में 10W का चार्जर आता है। यह फोन 15W तक की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें चार्जर टाइप – Type-C port (2.0) मिलता है।

Moto G04 का कैमरा :

इस फोन में 16 MP का रीयर कैमरा (पीछे का कैमरा) है जो एलईडी फ्लैशलाइट के साथ आता है और फ्रंट कैमरा 5 MP का दिया हुआ है। आप फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरों से 1080p FHD (30 fps) पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

Moto G04 कनेक्टिविटी :

इस फोन डेडीकेटेड सिम स्लॉट (ट्रिपल स्लॉट ट्रे) मिलता है, जिसमें दो नैनो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड एक ही साथ में लगा सकते हैं। इस फोन में डबल 4G नैनो सिम का सपोर्ट मिलता है। 4G VoLTE के साथ इसमें 3G, 2G का भी सपोर्ट है। फोन में ब्लूटूथ 5.0 मिलता है।

Moto G04 मल्टीमीडिया :

इस फोन में सिंगल स्टीरियो स्पीकर, लाउडस्पीकर, 3.5 mm ऑडियो जैक, डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और एफएम रेडियो भी मिलता है।

Moto G04 मैं सेंसर्स –

इस फोन के सेंसर्स की बात की जाए तो इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और एक्सीलरोमीटर भी है।

Ind vs Eng test 3 session 3 Match live score: भारत के गिरे लगातार तीन विकेट: रोहित शर्मा ने संभाला मोर्चा और बनाया शतक

अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो कृपया इसे फेसबुक, व्हाट्सएप या जहां आप चाहें वहां पर शेयर करें और लाइक जरूर करें। अगर आप इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो topestnews.com से जुड़े रहें। अगर आपके मन में कोई विचार या आप हमे कोई राय देना चाहते हैं तो कृपया करके कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। आपकी राय हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Follow This Social Media Links :

Important LinkJoin Button
FacebookJoin
WhatsappJoin
TwitterJoin

 


Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading