29+ Mothers Day 2024 की शायरी पढ़कर आपको आ जाएगा रोना

इस Mothers Day 2024 के मौके पर हम आपके लिए अच्छी से अच्छी शुभकामनाएं और शायरी ढूंढ कर लाएं हैं। 2024 में ‘मदर्स डे’ (Mother’s Day Wishes) के मौके पर अगर आप घर पर नहीं हैं या आप घर से कहीं दूर हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए इन प्यारी-प्यारी और हार्ट टचिंग शुभकामनाएं और शायरी भेजकर अपनी मां के लिए अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं।

 

TelegramJoin Us
WhatsappJoin Us

Mothers Day 2024 कब है?

2024 में मदर्स डे या मातृ दिवस, 12-मई (Mother’s Day 2024 Date), दिन-Sunday (रविवार) को पड़ रहा है। अपनी मां को प्यार भरी शुभकामनाएं (Mother’s Day Quotes) और दिल को छू लेने वाली शायरी भेजकर बनाएं इस ‘मदर्स डे’ को और भी खास।

मां तो मां होती है चाहे वह मेरी मां हो या आपकी। जिस मां ने आपको जन्म दिया है उसे कभी भी दुखी नहीं करना चाहिए और उनका हमेशा सम्मान करना चाहिए। केवल मदर्स डे पर ही नहीं बल्कि हमें हमेशा अपनी मां की इज़्जत करनी चाहिए।

मदर्स डे या मातृ दिवस, अपनी माता को जिन्होंने आपको जन्म दिया है, उनको सम्मान देने के लिए यह दिन मनाया जाता है क्योंकि वह मां ही होती है जिसका आंचल अपने बच्चे के लिए कभी भी छोटा नहीं पड़ता, चाहे वह कितना ही बड़ा क्यों ना हो जाए।

एक मां के बगैर यह दुनिया अधूरी लगती है। मां का होना हमारे जीवन में सबसे बड़ा महत्व है क्योंकि वह मां ही होती है जो अपनी संतान के लिए या अपने संतान की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ जाती है।

29+ Happy Mothers Day 2024 की शुभकामनाएं और शायरी

इन प्यारी-प्यारी शुभकामनाएं और दिल को छू लेने वाली शायरी (Mother’s Day 2024 Hindi shayari) भेजकर आप अपनी मां के लिए अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं।

 

‘Mother’ का ‘M’ ही महत्वपूर्ण है,
क्योंकि, ‘M’ के बिना बाकी सब,
‘Other’ है।

 

 

माँ के लिए क्या शेर लिखूं,
माँ ने खुद मुझे शेर बनाया है।

 

 

 

Mothers Day 2024 की शुभकामनाएं और शायरी पढ़कर आपको भी आ जाएगा रोना
Mothers Day 2024

 

करता हूं यही दुआ,
कि फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद,
फिर वही माँ मिले।
हैप्पी मदर्स डे माँ!

 

 

डांटकर बच्चों को,
वो अकेले में रोती है,
वह माँ है,
और माँ ऐसी ही होती है।

 

 

माँ को नाराज़ करना,
यह तेरी भूल है,
माँ के कदमों की मिट्टी तो,
जन्नत की धूल है।
(हैप्पी मदर्स डे माँ!)

 

 

ऊपर जिसका अंत नहीं,
उसे आसमां कहते हैं,
जहां में जिसका अंत नहीं,
उसे माँ कहते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें – Indian Navy Bharti 2024: जानें क्या है योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और कैसे करें आवेदन

 

 

तेरी दी हुई डिब्बे की वो रोटियां,
कहीं बिकती नहीं माँ,
महंगे होटलों में आज भी,
भूख मिटती नहीं माँ।
(हैप्पी मदर्स डे माँ!)

 

 

माँ की दुआ,
वक्त तो क्या,
नसीब भी बदल देती है।

 

 

माँ ना होगी तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक अदा कौन करेगा,
हे ईश्वर हर माँ को सलामत रखना,
वरना हमारी जिंदगी की दुआ कौन करेगा।
(हैप्पी मदर्स डे 2024)

 

 

जब भी कश्ती मेरी,
सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई,
ख्वाब में आ जाती है।

 

 

मेरी ख्वाहिश है कि,
मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं,
माँ से इस तरह लिपट जाऊं,
कि बच्चा हो जाऊं।
(हैप्पी मदर्स डे माँ!)

 

 

मेरी माँ के बिना दुनिया की,
हर एक चीज कोरी है,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत,
मेरी माँ की लोरी है।
(हैप्पी मदर्स डे माँ!)

 

 

इस तरह से मेरे गुनाहों को,
वो धो देती है,
माँ गुस्से में होती है,
तो रो देती है।
(हैप्पी मदर्स डे माँ!)

 

 

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे,
पर माँ का प्यार,
कभी कम नहीं होता।
(हैप्पी मदर्स डे माँ!)

 

 

वो माँ ही है, जो हमें दुनिया से,
9 महीनों ज्यादा जानती है।
(हैप्पी मदर्स डे माँ!)

 

 

मैं रोया परदेस में,
भीगा माँ का प्यार,
दुख ने दुख से बातें की,
बिन चिट्ठी बिन तार।
(हैप्पी मदर्स डे माँ!)

 

 

मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,
सब मेरी माँ की बदौलत है।
(हैप्पी मदर्स डे माँ!)

 

 

बिना बताए वो हर बात जान लेती है,
माँ तो माँ है,
मुस्कुराहटों में भी,
अपनी संतान का गम पहचान लेती है।
(हैप्पी मदर्स डे माँ!)

 

 

हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है माँ को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी।
(हैप्पी मदर्स डे माँ!)

 

 

मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए,
तुमने बहुत कुछ हारा है,
हुआ जब भी दर्द कोई मुझे,
माँ मैंने बस तुझको पुकारा है।

 

 

सब ने माना मरने वाला,
दहशत-गर्द और कातिल था,
माँ ने फिर भी कब्र पर,
उसकी राज-दुलारा लिखा था।

 

 

न जाने क्यों आज,
अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है,
तेरे जाने के बाद,
यह घर-घर नहीं,
खाली मकान सा लगता है माँ!
(हैप्पी मदर्स डे माँ!)

 

 

सच्चा प्यार करने वाला,
देखना है तो,
बस एक नजर अपनी,
माँ को देख लेना।

 

 

माँ तेरा होना ही मेरे लिए,
सबसे बड़ी खुशी है,
और जो तू ना हो तो,
मेरी सारी खुशियां अधूरी हैं।

 

 

शहर में आकर पढ़ने वाले भूल गए,
किसकी माँ ने कितना ज़ेवर बेच दिया था।

 

 

यह भी पढ़ें – विद्यार्थियों के लिए Dr. B.R. Ambedkar के 10 महत्वपूर्ण विचार

 

 

आज माँ फिर से मुझे मरेगी,
मेरे बहुत रोने पर,
आज एक बार फिर से गांव में,
आया है खिलौने वाला।

 

 

माँ के आंचल में,
पता नहीं क्या जादू है,
कि उसमें छुपकर मेरे सारे दुख,
छू-मंतर हो जाते हैं।

 

 

थक्कर आंखें उसकी,
बंद होती हैं,
पर माँ सोती भी है,
तो फिक्रमंद होती है।

 

 

जब हम बोलना नहीं जानते थे,
तो हमारे बोले बिना माँ,
हमारी बातों को समझ जाती थी,
और आज हम हर बात पर कहते हैं,
छोड़ो भी माँ तुम नहीं समझोगी।

 

 

रूह के रिश्तों की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जाएं,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ!

 

 

अगर आपको यह ब्लॉग पढ़कर थोड़ा-सा भी अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने सभी दोस्तों और अपने जानने वालों के साथ जरूर शेयर करें और एक कमेंट भी लिखकर छोड़ें। जिससे हमें पता चल सके कि आपको यह ब्लॉग पढ़कर कैसा लगा।

प्रिय पाठक! आप सभी लोगों को TopestNews.com की तरफ से “हैप्पी मदर्स डे” की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां।

 

 

इसे पढ़ना ना चूकें – इनकी नेट-वर्थ जानकर आपके उड़ जाएंगे होश

 

Mother’s Day कब है?

2024 में Mother’s Day (मदर्स डे) या मातृ दिवस, 12-मई, दिन-रविवार को पड़ रहा है l


Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading