JEE Advanced 2024 Response Sheet: प्रिय छात्रों, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने पिछले रविवार यानी 26 मई को जेईई एडवांस्ड (JEE ADVANCED) 2024 की परीक्षा का आयोजन किया था।
इस परीक्षा का उद्देश्य बारहवीं कक्षा के बाद छात्रों का देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होता है। जेईई एडवांस्ड के पेपर 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक , वहीं पेपर 2 की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक हुई थी।
Table of Contents
31 मई को जारी होगी रेस्पॉन्स शीट
जेईई एडवांस्ड के तय शेड्यूल के मुताबिक जेईई एडवांस्ड रेस्पॉन्स शीट 2024 को 31 मई, 2024 यानी कल जारी किया जाएगा। परीक्षा में बैठे सभी उम्मीदवारों की रेस्पॉन्स शीट की कॉपी को कल जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर शाम 5:00 बजे जारी कर दिया जाएगा जिसे सभी उम्मीदवार जारी होते ही देख सकते हैं या डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
2 जून को जारी होगी प्रोविजिनल आंसर की
जेईई एडवांस्ड 2024 के परीक्षा की प्रोविजिनल आंसर की को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर 2 जून को सुबह 10:00 बजे उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके बाद सभी उम्मीदवार अपने कैंडिडेट पोर्टल के माध्यम से प्रोविजिनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं जिसकी समयसीमा 3 जून, शाम 5 बजे तक होगी।
Rajasthan Board Class 10th Results 2024 : आज 29 मई को होंगे जारी
9 जून को जारी होंगे रिजल्ट
जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 9 जून, सुबह 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर की जाएगी। सभी सफल विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक व श्रेणी-वार ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी जिसे सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नम्बर डालकर चेक कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार के मोबाइल नम्बर पर मैसेज भी आएगा जिसके माध्यम से भी रिजल्ट जान सकते हैं।
कट-ऑफ की जानकारी
जेईई एडवांस्ड की कटऑफ कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कि परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या, पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या, परीक्षा की कठिनाई स्तर, और पिछले साल के कटऑफ। हर साल आईआईटी विभिन्न श्रेणियों, जैसे जनरल, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, और ओबीसी के छात्रों के लिए अलग-अलग कटऑफ जारी करती है।
साल 2023 में जेईई एडवांस्ड की कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के लिए क्वालीफाइंग कटऑफ 23.89 प्रतिशत था, जो 2022 की तुलना में काफी अधिक था। साल 2022 में सीआरएल कटऑफ 15.28 प्रतिशत था, जो साल 2012 के बाद से सबसे कम था। 2022 में जेईई एडवांस्ड में 1,55,538 उम्मीदवारों में से 40,712 उत्तीर्ण हुए थे, जबकि 2021 में 1,41,699 में से 41,862 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे।
2022 में जेईई एडवांस्ड का पास प्रतिशत 26.17 प्रतिशत था, जबकि 2021 में यह 29.54 प्रतिशत था। 2021 की तुलना में योग्यता अंक कम कर दिए गए थे ताकि प्रस्तावित कुल सीटों की संख्या से कम से कम दोगुना योग्य उम्मीदवारों का एक पूल प्राप्त किया जा सके। जनरल, ईडब्ल्यूएस, और ओबीसी के लिए कुल प्रतिशत 13.89 प्रतिशत था, जबकि एससी और एसटी श्रेणियों के लिए यह प्रतिशत 7.78 प्रतिशत था।
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.