iQOO neo 9 Pro price in India : जाने इस मोबाइल की खासियत, कब लॉन्च हो रहा है? कितना प्राइस होने वाला है इसका?

iQOO neo 9 Pro price in India : दोस्तों iqoo की तरफ से एक काफी दमदार iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन इंडिया में 22 फरवरी को लांच होने वाला है l अभी लॉन्च होने में इसको कुछ समय बाकी है। iQOO Neo 9 Pro में काफी कुछ दमदार फीचर होने वाला है। इस फोन में प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी और भी बहुत कुछ काफी दमदार होने वाला है, तो आईए जानते हैं इस फोन में क्या खास होने वाला है।

हाइलाइट्स :-

IQOO Neo 9 Pro की कीमत भारत में लगभग 35,000 से ₹40,000 के बीच में होने की उम्मीद है।

इस फोन की प्री बुकिंग 8 फरवरी, 12 PM से स्टार्ट हो जाएगी।

इस फोन में 1.7 मिलियन का Antutu स्कोर होने वाला है।

इस फोन का कैमरा सोनी सेंसर के साथ में आने वाला है।

 

iQOO neo 9 Pro price in India : जाने इस मोबाइल की खासियत, कब लॉन्च हो रहा है? कितना प्राइस होने वाला है इसका?

 

QOO Neo 9 Pro की खासियत :-

iQOO Neo 9 Pro फाइरी रेड और कॉन्करर ब्लैक रंग में आएगा।

डिस्प्ले : iQOO Neo 9 Pro में 2800×1260 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78″ इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और सेल्फी स्नैपर के लिए एक पंच-होल कटआउट और 1400 nits peak ब्राइट्निस के साथ आता है l

बैटरी : iQOO Neo 9 Pro में 5,160 mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आता है।

रैम और स्टोरेज : 8GB/256GB और 12GB/256GB.

ओएस : एंड्रॉइड 14 पर आधारित होने वाला है।

कैमरा  यह फोन डूअल रेयर कैमरा के साथ आता है l 50MP का Sony IMX920 कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा जो हैंडसेट में f/1.88 अपर्चर, OIS और LED फ्लैश के साथ आता है l

फ्रंट कैमरा : इस फोन में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा है l

चिपसेट : iQOO Neo 9 Pro फोन के एड्रेनो जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 gen 2 SoC द्वारा संचालित होने की संभावना की जा रही है।

डिज़ाइन : ऊंचाई – 163.53 mm, चौड़ाई – 75.68 mm, मोटाई – 7.9 mm, वजन – 190g.

नेटवर्क कनेक्टिविटी : डुअल नैनो सिम, जीएसएम+जीएसएम, भारत में 5G समर्थित, 4G, 3G, 2G.

शायद आपको ये पोस्ट भी पसंद आए l 

Important LinkJoin Button
FacebookJoin
WhatsappJoin
TwitterJoin

Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading