IPL Final में स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने पर Shahrukh Khan पहली बार अपनी पत्नी Gauri Khan के साथ लोगों के बीच सार्वजनिक रूप से नज़र आए।
Telegram | Join Us |
Join Us |
शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल का फाइनल मैच देखने के लिए आए हुए थे।
सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 113 रनों पर ही सिमट गई। बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए, वहीं गुरबाज ने 39 रन बनाए, जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
IPL Final में शाहरुख खान अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मास्क लगाए हुए नजर आए। रविवार को उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपनी जीत हासिल की।
KKR के मालिक शाहरुख खान अपनी टीम के जीतने पर काफी खुश नजर आए। उन्होंने अपनी बेटी सुहाना और दोनों बेटों अबराम और आर्यन के साथ एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपनी जीत का जश्न मनाया।
अपनी जीत की खुशी पर शाहरुख खान, गौतम गंभीर के माथे को चूमते हुए भी नजर आए। शाहरुख खान का अंदाज किसको नहीं पसंद है उन्होंने अपने अंदाज में ही पोज दिया और स्टैंड में मौजूद प्रशंसकों को किस किया।
Shah Rukh Khan kissing Gautam Gambhir 💜
SRK brings back Gambhir again & he has written a great comeback story.#ShahRukhKhan #KKRvsSRHFinal pic.twitter.com/npJRQe90Jg
— S U B H A N K A R 𓀠 (@AttitudeimSRK12) May 26, 2024
पढ़ना ना चूकें – डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन के नाम से पहचाने जाने वाले Firoz Khan नहीं रहे
आपको बता दें कि शाहरुख खान को डिहाइड्रेशन हो गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शाहरुख खान आईपीएल फाइनल में मास्क लगाए हुए नजर आए।
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.