Dual Speakers with Sound by JBL और Wireless चार्जिंग जैसे कई और बेहतरीन फीचर्स से है लैस Infinix का ये 5G स्मार्टफोन l Infinix ke is 5G Phone ke features के साथ एक खास फीचर यह है कि इस फोन में इंडिया का पहला डेडीकेटेड पावर मैनेजमेंट चिप का इस्तेमाल किया गया है और इस चिप का नाम है Infinix Cheetah X1.
कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाले इस फोन का नाम है Infinix Note 40 Pro 5G. आईए जानते हैं इस फोन के फुल स्पेक्स के बारे में।
Table of Content
जैसे-जैसे मार्केट में 5G फोंस लॉन्च हो रहे हैं वैसे-वैसे अब लोग 4G छोड़कर, 5G पर शिफ्ट होने लग गए हैं। ऐसे में मोबाइल निर्माता कंपनियां अपने फोंस में तरह-तरह के नए-नए फीचर्स लाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रहती है। अभी तक आपने केवल आईफोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखा होगा लेकिन अब इस एंड्रॉयड फोन में भी मिल रहा है वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट।
जी हां अगर आप आईफोन नहीं खरीद सकते और आपका बजट 20 हज़ार के आसपास है और आपको खरीदना है एक वायरलेस चार्जिंग वाला फोन तो आप इस फोन को देख सकते हैं। आपको मिलता है एंड्रॉयड के इस 5G फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट।
Infinix की तरफ से आने वाले इस 5G फोन में काफी सारे खास फीचर्स दिए हुए हैं। आपको जरूर पसंद आएगा यह फोन क्योंकि इतने कम प्राइस में शायद ही कोई और फोन होगा जो wireless चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आता होगा। वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट या तो iphone में देखने को मिलता है या तो फिर Infinix के इस 5G फोन में।
फोन में डबल स्पीकर का सपोर्ट मिलता है with Sound by JBL साथ ही फोन में इंडिया का पहला डेडीकेटेड पावर मैनेजमेंट चिप का इस्तेमाल किया गया है जिसका नाम Infinix Cheetah X1 है। अब आईए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं इस फोन के बारे में। Infinix ke is 5G Phone ke features जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें l पहले आइए जानते हैं इस फोन के कलर्स के बारे में..
Note 40 Pro 5G फोन के कलर्स, स्टोरेज और कीमत
यह फोन दो कलर में आता है – Vintage Green और Titan Gold.
यह फोन सिर्फ 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ में आता है। फोन में LPDDR4X रैम टाइप और UFS 2.2 स्टोरेज टाइप है। फोन की कीमत की बात की जाए तो यह फोन फ्लिपकार्ट पर ₹21,999 में लिस्टेड है।
Note 40 Pro 5G का डिस्प्ले
इस फोन में 6.78 इंच का FHD+ Amoled डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ में आता है। इसके साथ ही इसमें 360Hz का टच सैंपलिंग रेट, 1,300 Nits का पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन से लैस है।
Note 40 Pro 5G का प्रोसेसर
इस फोन में इंडिया का पहला डेडीकेटेड पावर मैनेजमेंट चिप का इस्तेमाल किया गया है और इस चिप का नाम है Infinix Cheetah X1. फोन में MediaTek Dimensity 7020 ऑक्टा कोर 5G प्रोसेसर है जो 6nm फैब्रिकेशन पर बेस्ड है। इसका Antutu Score पौने पांच लाख के करीब निकल कर आता है।
Note 40 Pro 5G का बैटरी
इस फोन में सबसे खास बात यह है कि यह फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी हुई है और यह फोन 45W wired चार्जिंग और साथ में 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आता है। इसके साथ ही इसमें तीन चार्जिंग मोड देखने को मिलता है।
पहला हाइपर मोड, जो फोन की बैटरी को सुपर फास्ट चार्ज करता है, दूसरा है स्मार्ट मोड और तीसरा है लो टेंपरेचर मोड है, इस मोड पर फोन गर्म नहीं होगा और धीरे-धीरे चार्ज होगा।
यह भी पढ़ें – OnePlus का सबसे सस्ता और दमदार 5G फोन, जिसमें है 108 MP कैमरा और धांसू फीचर्स
Note 40 Pro 5G का OS और UI
इसमें XOS 14 आता है जो Android 14 पर बेस्ड है। फोन में clean UI experience भी देखने को मिलता है। कंपनी की तरफ से इस फोन में 2 साल का एंड्राइड अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है।
Note 40 Pro 5G का कैमरा
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 108 MP (OIS) जो प्राइमरी कैमरा है, साथ में 2 MP का Macro और 2 MP का Depth कैमरा मिलता है। इसके साथ ही पीछे की तरफ क्वॉड एलइडी फ्लैश लाइट्स भी मिलती है।
फोन का फ्रंट कैमरा 32 MP का है। इसके फ्रंट कैमरे के साथ ही Dual LED flash light का भी सपोर्ट मिल जाता है जो लो लाइट में सेल्फी लेने के काम आता है। आप इस फोन में front and back दोनों ही कैमरों से 2K वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
Note 40 Pro 5G के सेंसर्स
फोन में जी-सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर मिलता है।
Note 40 Pro 5G के अन्य फीचर्स
इस फोन में Dual 5G का सपोर्ट, JBL ड्यूल स्पीकर्स, वायरलेस रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट, IP53 रेटिंग, Type-C, नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन, IR Blaster, Dual नैनो सिम कार्ड स्लॉट, OTG, ब्लूटूथ 5.3 और NFC का सपोर्ट मिलता है।
प्रिय पाठक! अगर आपको थोड़ी सी भी इनफार्मेशन मिली हो या अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और ऐसे ही इनफॉरमेशन के लिए topestnews.com से जुड़े रहें l
Telegram | Join Us |
Join Us |
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.