India vs New Zealand under 19 World Cup 2024 super Six match कब शुरू होगा, कहां से खेला जाएगा और किस-किस चैनल पर लाइव होगा। India under -19 और New Zealand Under -19 players

India vs New Zealand under 19 World Cup 2024 super Six match :-

दोस्तों India vs New Zealand under 19 World Cup 2024 super Six match आज 30 जनवरी दिन मंगलवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप होने वाला है l अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 सुपर सिक्स मैच का पहला मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा।

India vs New Zealand under 19 World Cup 2024 super Six match
India vs New Zealand under 19 World Cup 2024 super Six match कब शुरू होगा, कहां से खेला जाएगा और किस-किस चैनल पर लाइव होगा। India under -19 और New Zealand Under -19 players

India vs New Zealand under -19 वर्ल्ड कप 2024 लाइव स्कोर :-

दोस्तों भारत बनाम न्यूजीलैंड अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में अगर हम इंडिया टीम की बात करें तो लीग मुकाबले में सभी मुकाबले को जीत कर टीम इंडिया ने सुपर सिक्स में जगह बना ली है। दोस्तों इस समय टीम इंडिया फॉर्म में चल रही है। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था उसके बाद भारत का मुकाबला आयरलैंड के साथ कराया गया। वहां पर भी टीम इंडिया ने अपना परचम लहराया और तीसरी बार भारत टीम का मुकाबला टीम अमेरिका से हुआ और वहां पर भी भारत ने अमेरिका को हरा दिया और इस तरह तीनों मैच को जीत कर टीम इंडिया ने सुपर सिक्स में अपनी जगह बनाई। वहीं अगर हम न्यूजीलैंड की बात करें तो तीन लीग में से दो लीग पर जीत मिली और आज इंडिया और न्यूजीलैंड का अंदर-19 वर्ल्ड कप 2024 सुपर सिक्स मैच का आयोजन होगा।

India vs New Zealand under -19 वर्ल्ड कप 2024 सुपर सिक्स मैच कब से खेला जाएगा :-

भारत बनाम न्यूजीलैंड अंदर-19 वर्ल्ड कप 2024 सुपर सिक्स मैच दोपहर 1:30 से खेला जाएगा और 1:00 बजे टॉस होगा।

India vs New Zealand under -19 वर्ल्ड कप 2024 सुपर सिक्स मैच कहां से खेला जाएगा :-

भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच अंडर-19 सुपर सिक्स को ब्लॉमफोटेन के मैंगोंग ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

India vs New Zealand under -19 वर्ल्ड कप 2024 सुपर सिक्स मैच कहां पर देखें :-

इस मैच को आप टीवी पर स्टार्ट स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं और आप इसको मोबाइल पर disney+hotstar पर भी देख सकते हैं।

India vs New Zealand under -19 वर्ल्ड कप के प्लेयर्स :-

India Under -19 टीम :-

अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी।

New Zealand Under -19 टीम :-

आस्कर जैकसन (कप्तान), मेसन क्लार्क, सैम क्लोड, जैक कमिंग, रहमान हिकमत, टॉम जोंस, जेम्स नेलसन, स्नेहित रेड्डी, मैट रोव, एवाल्ड श्रूडर, लाचलान स्टैकपोल, ओलिवर तेवतिया, एलेक्स थॉम्पसन, रियान सोरगास, ल्यूक वाटसन।

अगली पोस्ट


Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading