England first inning हाईलाइट :-
India vs England test 2 day 2 में इंग्लैंड टीम ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है जिसमें इंग्लैंड टीम से ओपनिंग, Jack Crawley और Duckett करते नजर आए।
पहला विकेट :-
India vs England test 2 day 2 में Duckett ओपनिंग करते नजर आए जिसमें Duckett ने 17 गेंद में 21 रन बनाकर इंग्लैंड के खाते में जोड़ा और कुलदीप यादव ने 10.2 ओवर में Duckett का विकेट लेकर इंग्लैंड टीम को पहला झटका दिया।
दूसरा विकेट :-
India vs England test 2 day 2 में Crawley ओपनिंग करते नजर आए जो की 77 गेंद में 76 रन बनाकर एक बड़ा रन इंग्लैंड के खाते में जोड़ा और Axar Patel ने 22.2 ओवर पर इंग्लैंड को दूसरा झटका Crawley का विकेट लेकर दिया।
तीसरा विकेट :-
India vs England test 2 day 2 में चौथे नंबर पर खेलने आए Joe Root ने 10 गेंद में 5 रन बनाकर इंग्लैंड टीम के खाते में जोड़े और बुमराह ने 25.5 ओवर पर इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज Joe Root को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया।
चौथा विकेट :-
India vs England test 2 day 2 में तीसरे नंबर पर खेलने आए Ollie Pope ने 55 गेंद में 23 रन बनाकर इंग्लैंड टीम के खाते में जोड़े और बुमराह ने 27.4 ओवर पर इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज Ollie Pope को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया।
पांचवा विकेट :-
India vs England test 2 day 2 में पांचवें नंबर पर खेलने आए Bairstow ने 39 गेंद में 25 रन बनाकर इंग्लैंड के खाते में जोड़ा और बुमराह ने 35.4 ओवर पर इंग्लैंड को पांचवा झटका Bairstow को आउट कर दिया।
छठा विकेट :-
India vs England test 2 day 2 में सातवें नम्बर पर Foakes बल्लेबाजी करने आए जिसमें Foakes ने 10 गेंद में 6 रन बनाकर इंग्लैंड के खाते में जोड़ा और Foakes का विकेट कुलदीप यादव ने 38.2 ओवर पर लिया।
सातवां विकेट :-
India vs England test 2 day 2 में आठवें नम्बर पर Rehan Ahmad बल्लेबाजी करने आए जिसमें Rehan Ahmad ने 15 गेंद में 6 रन बना कर इंग्लैंड टीम के खाते में जोड़ा और कुलदीप यादव ने Rehman Ahmad का विकेट 42.3 ओवर पर लिया।
𝙄. 𝘾. 𝙔. 𝙈. 𝙄
That was a ripper of a catch! ⚡️ ⚡️
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV #TeamIndia | #INDvENG | @ShreyasIyer15 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/JSAHGek6nK
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
आठवां विकेट :-
India vs England test 2 day 2 में छठे नंबर पर खेलने आए Stockes ने 54 गेंद पर 47 रन बनाकर इंग्लैंड के खाते में जोड़ा और बुमराह ने 49.2 ओवर पर Stockes को आउट कर बुमराह ने इंग्लैंड को आठवां विकेट का झटका दिया।
नौवा विकेट :-
India vs England test 2 day 2 में नौवा नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए Hartley ने 24 गेंद में 21 रन बनाकर इंग्लैंड टीम के खाते में जोड़ा और बुमराह ने 51.2 ओवर पर Hartley को आउट कर इंग्लैंड का नौवां विकेट लिया।
दसवां विकेट :-
India vs England test 2 day 2 में दसवें नंबर पर Bashir और Anderson इंग्लैंड के लास्ट moment में खेलने आए और Anderson ने 19 गेंदों में 6 रन बना कर 55.5 ओवर में बुमराह की गेंद पर आउट हो गए।
और इस तरह इंग्लैंड के 10 विकेट के बाद इंग्लैंड का स्कोर 253/10 55.5 ओवर मे रहा।
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.