India Vs England Test :-
दोस्तों India vs England Test मैच का फर्स्ट इनिंग तो आपने देखा जिसमें इंडिया ने 121 ओवर में 436 रन बनाएं और जिसमें रविंद्र जडेजा ने 180 गेंद पर 87 रन, जो कि भारतीय इंडियन टीम में सबसे ज्यादा रन मारे और दूसरी स्थान पर केएल राहुल ने अच्छी पारी खेलते हुए 123 गेंद में 86 रन बनाएं और तीसरे स्थान पर सबसे ज्यादा रन मारने वाले India vs England Test मैच में यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंद में 80 रन मारे जिसमें तीन छक्के और 10 चौक भी शामिल हैं और इस तरह से भारतीय टीम में सभी प्लेयर्स की पारी अच्छी रही।
इस तरह भारतीय टीम के कुल रन 436 बने और उसी तरफ इंग्लैंड की टीम पर नजर डालें तो फर्स्ट इनिंग में इंग्लैंड टीम भी अच्छी पारी खेली जिसमें Ben Stokes की ज्यादा भूमिका देखने को मिली Ben Stokes ने 88 गेंद में 70 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और छह चौके अपने खाते में जोडे l उसके बाद दूसरे, स्थान पर Jonny Bairstow ने 58 गेंदों में 37 रन बनाए और तीसरे स्थान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंडिया के खिलाफ Ben Duckett ने 39 गेंद पर 35 रन बनाए और इस तरह पूरी टीम के रनों को मिलाकर टोटल 246 रनों पर इंग्लैंड टीम को इंडिया टीम ने समेट दिया l इस तरह से इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट मैच की फर्स्ट इनिंग में इंडिया ने 190 रनों से इंग्लैंड को हराया।
दोस्तों अब India vs England Test मैच की सेकंड इनिंग में पहले इंग्लैंड ने बैटिंग की, जिसमें इंग्लैंड टीम में, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने Ollie Pope, जिसमें इन्होंने 278 गेंद में 196 रन बनाए, जिसमें कुल 21 चौके भी शामिल हैं और इस बल्लेबाज की वजह से इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने सेकंड इनिंग में 420 रनों का टारगेट रख दियाl
और इस वक्त टीम इंडिया बैटिंग करती हुई नजर आ रही है जिसमें रोहित शर्मा ने 58 गेंद में 39 रन बनाए जिसमें 7 चौके भी शामिल हैंl रोहित शर्मा को Tom Hartley ने एलबीडब्ल्यू किया, उनके बाद Yashasvi Jaiswal ने 35 गेंद में 15 रन बनाएं, और KL Rahul ने भी 48 गेंद में 22 रन बनाए और तीन चौके भी जड़े l KL Rahul को Joe Root ने एलबीडब्ल्यू किया l उनके बाद फिर Shreyas Iyer ने 31 गेंद में 13 रन बनाए उनके बाद फिर Ravindra Jadeja ने 20 गेंद में दो रन बनाए और Ben Stokes ने उनको रन आउट कर दिया l Axar Patel 42 गेंद में 17 रनों की पारी खेल कर Tom Hartley के द्वारा आउट कर दिए गएl इस समय Siraj और Bumrah batting करते नजर आ रहे हैं और अभी तक 9 विकेट गिरने के बाद इंडियन टीम का सेकंड इनिंग में 202 रन बने जिसमे इंग्लैंड ने 28 रनों से भारत पर विजय प्राप्त की l
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.