India vs England live score 2nd test match day-1 :-
सुबह 9:30 पर दिन शुक्रवार 2 फरवरी को शुरू हुआ। और यह मैच विशाखापट्टनम में खेला गया 9:30 बजे टॉस हुआ और भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी चुनी।
India vs England live score 2nd test match day-1 2024 :-
India vs England live की दूसरी टेस्ट सीरीज का मुकाबला विशाखापट्टनम क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीत कर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की टीम में ओपनिंग यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ने की। यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा की साझेदारी में 41 रन बने और 17.3 ओवर में रोहित शर्मा को ऑली पॉप ने आउट कर पवेलियन भेजा।
उनके बाद सुमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच अच्छी साझेदारी बनते हुए दिखी। शुभ्मन गिल 29.5 ओवर में 46 गेंद पर 34 रन बनाकर Ben Foakes के द्वारा आउट कर पवेलियन की ओर जाते हुए दिखे। दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 89 रहा।
शुभ्मन गिल के बाद श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम को एक और मोड़ दिया जिसमें अय्यर ने 59 गेंद पर 27 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल के साथ अच्छी पारी खेली फिर अय्यर का विकेट Ben Foakes ने लेकर भारत को तीसरा नुकसान पहुंचाया। उस समय भारत का स्कोर 180/3 रहा l 51.4 ओवर पर भारत की टीम को तीसरे विकेट का नुकसान हुआ इस समय यशस्वी जयसवाल 104 रन पर नाबाद खेल रहे थे ।
अय्यर के बाद Rajat Patidar पांचवें स्थान पर खेलने आए Rajat Patidar, जायसवाल के साथ 72 ओवर तक साथ रहे और उनका विकेट 72.01 ओवर पर रेहान अहमद ने लिया इस समय भारत का स्कोर 249/4 था।
उसके बाद भारत के प्लेयर अक्षर पटेल ने यशस्वी जायसवाल के साथ अपना बल्ला चलाया और 50 गेंद में 27 रन बनाकर 86.3 ओवर में आउट हो गए l अक्षर पटेल का विकेट रहमान अहमद ने लिया और 86 ओवर पर 301/5 स्कोर रहा।
अक्षर पटेल के बाद के.एस भरत ने भारत टीम के रनों की बागडोर संभाली और 23 गेंद में 17 रनों की पारी खेल कर 91.6 ओवर में आउट हो गए और इस तरह भारत को 6 विकेट का नुकसान हुआ भारत का छठा विकेट के.एस भरत का रहा l जिसमें Shoaib Bashir ने के.एस भरत को आउट किया और भारत का स्कोर 330/6 रहा। के.एस भरत के बाद रविचंद्रन अश्विन सातवें नंबर पर बैटिंग करते नजर आए और आज के मैच का कुल स्कोर 336/6 रहा और अभी यशस्वी जयसवाल 257 गेंदो में 189 रन बनाकर नाबाद है और अश्विन 10 गेंद में पांच रन बनाकर नवाद रहे l इस तरह आज India vs England live score, Second test match day-1 का स्कोर 336 पर 93 ओवर में रहा l
भारत का कौन सा प्लेयर रहा दमदार :-
आज India vs England live score Second test match day-1 में इंडिया का सबसे दमदार प्लेयर यशस्वी जयसवाल रहा जिसमें जायसवाल ने 257 गेंद में 179 रन बनाकर नाबाद पारी खेली।
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.