India Vs England: दोस्तों भारत और इंग्लैंड के बीच मैच चल रहा है जिसमें पहले दिन भारत का स्कोर रहा 119/1, जिसमें इंग्लैंड ने 64.3 ओवर में 246 रन का लक्ष्य रखा l अब Day 2 में (26- जनवरी) के दिन भारत को लगा तीसरा झटका l
India Vs England- Live Score 1st Test – Day 2
26 जनवरी के दिन हो रहे India Vs England 1st Test – Day 2 में Rohit Sharma और Shubman Gill के बीच में 47 रनों की पारी चली जिसमें Rohit Sharma ने 27 गेंदों में 24 रन बनाए, जिसमे तीन चौके भी शामिल हैं और इनका स्ट्राइक रेट 88.88% रहा और Shubman Gill ने 66 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमे 2 चौके शामिल हैं l इनका स्ट्राइक रेट 34.84% रहा l इस तरह भारत को 3 विकेट का झटका लगा l भारत के कप्तान Rohit Sharma का पहला विकेट Jack Leach ने 80 रनों पर लिया, Y Jaiswal का विकेट Joe Root ने 123 रन पर लिया l तीसरा विकेट, S Gill का Tom Hartley ने 159 रन पर गिराया l
टीम India की पहली पारी का स्कोरकार्ड
खिलाड़ी रन आउट विकेट पतन
रोहित शर्मा 24 जैक लीच 80/1
यशस्वी जैसवाल 80 जो रूट 123/2
शुभमन गिल 23 टी हार्टले 159/3
26 जनवरी के दिन India Vs England के बीच हो रहे मैच में KL Rahul और Shreyas ने अभी तक 50 ओवर में 222 रनों की साझेदारी चल रही है l
पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों के Players :
भारतीय प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड प्लेइंग-11:
जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच.
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.