India vs England test 2 day 2 भारत ने टॉस जीतकर भारत के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
India vs England फर्स्ट इनिंग हाईलाइट :-
India vs England test 2 में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और Day 2 में भारत ने कुल 396/10 रन बनाए जिसमें भारत ने 397 रन का टारगेट रखा। भारत ने 112 ओवर में कुल 396 रन बनाकर इंग्लैंड के ऊपर दबाव बनाया है जिसमें सबसे उम्दा प्लेयर जायसवाल ने 290 गेंद में 209 रन बनाए हैं।
India 1st inning highlights :-
पहला विकेट :-
Ind vs Eng test 2 Day-1 में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ओपनिंग करते हुए यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा नजर आए।
सबसे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट इंग्लैंड की टीम को सफलता के तौर पर मिला। रोहित शर्मा ने 41 गेंद में 14 रन बनाए और Ollie Pope के द्वारा इनका विकेट लिया गया।
दूसरा विकेट :-
Ind vs Eng test 2 Day-1 में भारत की तरफ से तीसरे स्थान पर Shubman Gill बल्लेबाजी करते नजर आए और Gill ने 46 गेंद में 34 रन भारत के खाते में जोड़कर भारत का स्कोर 89 पर पहुंच कर Ben Foakes के द्वारा आउट किए गए।
तीसरा विकेट :-
Ind vs Eng test 2 day-1 में चौथे नंबर पर Shreyas Iyer भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते नजर आए। अय्यर ने 59 गेंद में 27 रन बनाकर भारत टीम के खाते में जोड़े और इंग्लैंड के Ben Foakes ने अय्यर का विकेट लेकर भारत को तीसरा विकेट का झटका दिया।
चौथा विकेट :-
Ind vs Eng test 2 day-1 में पांचवें नंबर पर Rajat Patidar भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते नजर आए। पाटीदार ने 72 गेंद में 32 रन बनाकर भारत टीम के खाते में जोड़ा और इंग्लैंड टीम के Rehan Ahmad ने पाटीदार का विकेट लेकर भारत को चौथा विकेट का झटका दिया।
पांचवा विकेट :-
Ind vs Eng test 2 day-1 में छठवें नंबर पर Axar Patel भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते नजर आए Axar Patel ने 51 गेंद पर 27 रन बनाकर भारत टीम के खाते में जोड़ा और इंग्लैंड की टीम के Rehan Ahmad ने Axar Patel का विकेट लेकर भारत को पांचवा विकेट का झटका दिया।
छठा विकेट :-
Ind vs Eng test 2 day-1 में सातवें नंबर पर KS Bharat भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते नजर आए KS Bharat ने 27 गेंद में 17 रन बनाकर भारत टीम के खाते में जोड़े और इंग्लैंड टीम के Shoaib Bashir ने KS Bharat का विकेट लेकर भारत को छठा विकेट का झटका दिया।
सातवां विकेट :-
Ind vs Eng test 2 day-2 में आठवें नंबर पर रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते नजर आए रविचंद्रन अश्विन ने 37 गेंद में 20 रन बनाकर भारत टीम के खाते में जोड़ और इंग्लैंड टीम के Ben Foakes ने अश्विन का विकेट लेकर भारत को सातवां विकेट का झटका दिया।
आठवां विकेट :-
Ind vs Eng test 2 day-2 में ओपनिंग के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंद में 209 रन बनाकर भारत के खाते में काफी अच्छा इजाफा किया और इंग्लैंड टीम के Jonny Bairstow ने भारत का आठवां विकेट लेकर भारत को बहुत बड़ा झटका दिया।
नौवा विकेट :-
Ind vs Eng test 2 day-2 में नौवे नंबर पर जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते नजर आए बुमराह ने 9 गेंदों में 6 रन बनाकर भारत टीम के खाते में जोड़े और इंग्लैंड टीम के Joe Root ने बुमराह का विकेट लेकर भारत को नौवे विकेट का झटका दिया।
दसवां विकेट :-
Ind vs Eng test 2 day-2 में दसवें नंबर पर मुकेश भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते नजर आए। मुकेश ने 2 गेंदों में 0 रन बनाए और इंग्लैंड की टीम Joe Root ने मुकेश का विकेट लेकर भारत को ऑल आउट किया।
That Leap. That Celebration. That Special Feeling 👏 👏
Here's how Yashasvi Jaiswal notched up his Double Hundred 🎥 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/CUiikvbQqa
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
इस तरह भारत की फर्स्ट इनिंग में भारत ने 396 रन बनाकर 397 रन का टारगेट इंग्लैंड के सामने रखा।
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.