India vs Australia under 19 World Cup final आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच को बिलोमूर के पार्क में खेला जा रहा है इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान वेबजैन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंडिया का अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच दो बार हो चुके हैं एक 2012 में और एक 2018 में और दोनों मैच भारत ने अपने नाम किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 इनिंग हाईलाइट :-
पहला विकेट :-
भारत को ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 2.3 ओवर पर S Konstas का लिंबानी के द्वारा लिया गया। S Konstas ने आठ गेंद में कोई रन ना बना कर भारत ने विकेट हासिल किया। उसे समय भारत का स्कोर 2.3 ओवर पर 16/1 था।
दूसरा विकेट :-
भारत को ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 20.4 ओवर पर HD Weibgen का मुशीर खान के द्वारा कैच लिया गया और बोलिंग की N Tiwari ने और HD Weibgen 66 गेंद में 48 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खाते में जोड़े जिसमें पांच चौके भी शामिल है। और भारत के मुशीर खान द्वारा यह दूसरा विकेट लिया गया। जब HD Weibgen का विकेट गिरा तब ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 94 पर 2 था।
तीसरा विकेट :-
भारत को ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 22.5 ओवर पर HT Dixon का अभिषेक के द्वारा कैच लिया गया और बोलिंग की N Tiwari ने HT Dixon 56 गेंद में 42 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया खाते में जोड़ जिसमें तीन चौके और एक छक्का भी शामिल है। जब HT Dixon का विकेट गिरा उसे समय ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 99/3 रन 22.5 ओवर पर रहा।
चौथा विकेट :-
भारत को ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट 34.1 ओवर पर RR Hicks भारतीय टीम लिंबानी द्वारा एलबीडब्ल्यू किया गया। RR Hicks ने 25 गेंद में 20 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया टीम के खाते में जोड़े जिसमें दो चौके भी शामिल हैं जब ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 165/4रन 34.1 ओवर पर रहा।
पांचवा विकेट :-
भारत को ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट 37.5 ओवर पर हरजस सिंह का भारतीय टीम पांडे द्वारा एलबीडब्ल्यू किया गया। हरजीत सिंह ने 64 गेंद में 55 रन बनाए जिनमें तीन चौके और तीन छक्के भी शामिल हैं और यह 55 रनों की बड़ी पारी खेल कर हरजत सिंह ने अपनी टीम को एक बड़ा स्कोर दिया। उसे समय ऑस्ट्रेलिया की टीम का कुल स्कोर 181/5 रन 37.5 ओवर पर रहा।
छठा विकेट :-
भारत को ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट 39.5 ओवर पर मैक मिलन का भारतीय टीम मुशीर खान द्वारा लिया गया। ऑस्ट्रेलिया टीम मैकमिलन ने 8 गेंद में 2 रन बनाकर अपनी ऑस्ट्रेलिया टीम के खाते में जोड़े। उसे समय ऑस्ट्रेलिया टीम का कुल स्कोर 187/6 रन 39.5 ओवर पर रहा।
सातवां विकेट :-
भारत को ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट 45.3 ओवर पर एंडरसन का भारतीय टीम लिंबानी द्वारा एलबीडब्ल्यू कर लिया गया। एंडरसन ने 18 गेंद में 13 रन बनाए जिसमें एक छक्का भी शामिल है। जब ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा उसे समय ऑस्ट्रेलिया टीम का कुल स्कोर 221/7 रन 45.3 ओवर पर रहा।
O J Peake और T Straker ने 46 रन 43 गेंदों पर नाबाद पारी खेली साथ ही T Straker ने 13 गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खाते में जोड़े।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के साथ 253 रन बनाएं जो की सभी रिकार्ड को तोड़ते हैं आज तक आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में 253 रन नहीं बने और अब देखते हैं कि भारत इस गेम को किस मोड़ पर खत्म करते हैं। अभी तो भारत को 254 रन का टारगेट मिला है।
भारत अंडर-19 इनिंग हाईलाइट :-
पहला विकेट :-
ऑस्ट्रेलिया को भारत का पहला विकेट 2.2 ओवर पर कुलकर्णी का CA Vidler के द्वारा लिया गया। CA Vidler ने पहली सफलता पाकर भारत को बड़ा झटका दिया। कुलकर्णी ने छह गेंद में तीन रन बनाए और भारत के खाते में जोड़े। पहले विकेट के बाद भारत का कुल स्कोर 2.2 ओवर पर 3/1 रन रहा।
दूसरा विकेट :-
ऑस्ट्रेलिया को भारत का दूसरा विकेट 12.2 ओवर पर Musheer Khan का Beardman के द्वारा लिया गया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सफलता भारत के लिए हो सकती है खतरनाक Musheer Khan ने 33 गेंदों में 22 रन बनाएं। जब भारत का दूसरा विकेट गिरा उस समय भारत का कुल स्कोर 12.2 ओवर में 40/2 रन बने l
तीसरा विकेट :-
ऑस्ट्रेलिया को भारत का तीसरा विकेट 16.5 ओवर पर UP Saharan के द्वारा लिया गया। Weibgen ने कैच लिया और बोलिंग की M Beardman ने, और इस तरह भारत का तीसरा विकेट M Bearrdman के द्वारा लिया गया l जब भारत का तीसरा विकेट गिरा उस समय भारत का कुल स्कोर 16.3 ओवर में 55/3 रहा l
चौथा विकेट :-
ऑस्ट्रेलिया को भारत का चौथा विकेट 19.1 ओवर पर SS Das का Macmillan के द्वारा लिया गया। SS Dass ने 8 गेंदों में 9 रन बनाएं जिसमें 1 चौका भी शामिल है l जब भारत का चौथा विकेट गिरा उस समय भारत का स्कोर 19.1 ओवर पर 68/4 रन रहा l
पांचवा विकेट :-
ऑस्ट्रेलिया को भारत का पांचवा विकेट 24.5 ओवर पर PS Moliya पर Anderson के द्वारा लिया गया। Vidler ने लिया कैच l PS Moliya ने 21 गेंदों में 9 रन बनाएं l भारत का पाँचवाँ विकेट उस समए गिरा जब भारत को विकेट की खास जरूरत थी l भारत का कुल स्कोर 24.5 ओवर पर 90/5 रन रहा l
छठा विकेट :-
ऑस्ट्रेलिया को भारत का छठा विकेट 25.3ओवर पर Avanish का Macmillan के द्वारा लिया गया। Macmillan ने खुद ही बॉलिंग की और खुद ही कैच भी लिया और इस तरह भारत का 6 विकेट गिरा l Avanish भारत टीम के लिए कोई रन नहीं बना सके और जाहीर सी बात है वो परेशान भी बहुत हुए l भारत का कुल स्कोर 25.3 ओवर पर 91/6 रन बने l
सातवाँ विकेट :- ऑस्ट्रेलिया को भारत का सातवाँ विकेट 30.3 ओवर पर Adarsh Singh का Hicks ने कैच लेकर लिया, बॉलिंग कराई Beardman ने l Adarsh ने 77 गेंदों में 47 रन बना केर भारत के खाते में जोड़े l भारत के कुल स्कोर 30.3 ओवर में 115/7 रन बनें l
आठवाँ विकेट :- ऑस्ट्रेलिया को भारत का आठवाँ विकेट 31.5 ओवर पर R Limbani का Macmillan के द्वारा लिया गया l R Limbani भारत के लिए कोई रन नहीं बना पाए और 5 गेंदों में 0 रन बनाए l जब भारत का आठवाँ विकेट गिरा उस समय भारत का स्कोर 31.5 ओवर पर 122/8 रन रहा l इस समय भारत टीम पर ऑस्ट्रेलिया का बहुत ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है l
नौवां विकेट :- ऑस्ट्रेलिया को भारत का नौवां विकेट 40.3 ओवर पर M Abhishek का Weibgen ने कैच लेकर किया और Vidler ने बॉलिंग करा केर विकेट लिया l M Abhishek जिस तरह से खेल रहे थे लग रहा था मैच अभी बाकी है इन्होंने 46 गेंदों में 42 रन बनाए जिसमें 5 चौके और एक सिक्सर भी शामिल हैं l M Abhishek के आउट होते ही दर्शकों का होसल टूट गया l इस समय भारत का कुल स्कोर 40.3 ओवर पर 168/9 रन रहा l
दसवां विकेट :- ऑस्ट्रेलिया को भारत का दसवां विकेट 43.5 ओवर पर SK Pandey का Straker के द्वारा लिया गया l SK Pandey ने भारत के लिय 13 गेंदों में 2 रन बनाए और इस तरह से भारत का कुल स्कोर 174/10 रन बने और ऑस्ट्रेलिया ने India vs Australia under 19 World Cup final को 79 रन जीत लिया l
Important Link | Join Button |
Join | |
Join | |
Join |
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.