Ind vs Eng test-3 Day-2 live score : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट 3 में पहले दिन भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें भारत ने 326 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। पहले ही दिन भारत टीम के कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने शतक बनाया । कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने पहले दिन नाबाद पारी खेली। इस तरह पहले दिन का मैच समाप्त हुआ।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट-3 का दूसरा दिन : 9:30 बजे से शुरु हुआ। दूसरे दिन वही नाबाद पारी खेल रहे खिलाड़ी कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा खेलते हुए देखे गए। दूसरे दिन कुलदीप यादव जेम्स एंडरसन के द्वारा आउट किए गए जिसमें एंडरसन ने गेंदबाजी की और बेन फोक्स ने कैच लिया। कुलदीप यादव ने 24 गेंदों में चार रन बनाए। इस तरह भारत का छठा विकेट गिराl कुलदीप यादव के विकेट गिरने के बाद भारत का स्कोर 331/6 रहा। उसके तुरन्त बाद भारत के चहेते खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का विकेट Joe Root ने खुद गेंदबाजी की और खुद ही कैच भी लिया रविंद्र जडेजा गलती करते हुए सीधा गेंदबाज के हाथ में ही गेंद को दे बैठे। इस तरह से भारत का सातवां विकेट गिरा।
अब आठवें और नौवे नंबर पर खेल रहे नाबाद खिलाड़ी ध्रुव जुरेल और अश्विन ने भारत टीम की कमान संभाल रखी है अभी तक जुरैल ने 71 गेंदों में 31 रन बनाए हैं और दूसरी तरफ आश्विन ने 64 गेंदों में 25 रन की नाबाद पारी खेली है। अभी भारत का स्कोर लंच से पहले 388/7 रहा है।
इसे भी पढ़ें : भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट-3 का पहला दिन कैसा रहा l
भारत के 151 गेंदों में 68 रन की पार्ट्नर्शिप के साथ आश्विन और ध्रुव जुरेल ने भारत का स्कोर 400 पर 7 विकेट के नुकसान पर पहुंचाया l
आश्विन ने 89 गेंदों में 37 रन बनाए और इंग्लैंड के गेंदबाज रेहान ने आश्विन का विकेट लिया l भारत के आठवे विकेट के बाद भारत का स्कोर 408/8 रहा l
आश्विन के पवेलीयन लौटने के बाद बुमराह नॉवे नंबर पर खेलने आए ध्रुव जुरेल के साथ खेलते हुए ध्रुव जुरेल ने 104 गेंदों में 46 रन बनाए और उनका अर्धशतक पूरा न हो सका तभी रेहन ने ध्रुव जुरेल का विकेट ले लिया इस तरह भारत का स्कोर 415/9 पर रहा l
अब बुमराह और सिराज आखिरी विकेट पर खेल रहे है अभी भारत का स्कोर 127.5 गेंदों पर 434/9 चल रहा है l
बुमराह ने 28 गेंदों में 26 रन बनाए और मार्क वुड द्वारा lbw हुए इस तरह भारत का 1st इनिंग में कुल स्कोर 445/10 रहा है l भारत ने इंग्लैंड के सामने 446 रन का टारगेट रखा है l
आगे लंच के बाद आपको हर अपडेट इस ब्लॉग में देखने को मिलती रहेगी आप ब्लॉग को रिफ्रेश कर देख सकेंगे l
Follow This Social Media Links :
Important Link | Join Button |
Join | |
Join | |
Join |
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.