क्या आप Uttar Pradesh के सबसे अमीर आदमी के बारे में जानते हैं। आप दुनिया के या भारत के सबसे अमीर आदमी के बारे में जानते होंगे लेकिन क्या आप उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर आदमी के बारे में जानना चाहेंगे। उन्होंने Hurun Global Rich List 2024 रैंकिंग में अपना नाम कराया दर्ज l जी हां दोस्तों घड़ी डिटर्जेंट जिसको लगभग भारत के हर घर में इस्तेमाल किया जाता है, उसी को बनाने वाला आज है उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर व्यक्ति। तो चलिए जानते हैं उस व्यक्ति का क्या नाम है और वह कैसे इतना आगे बढ़ा।
Highlights:
कौन है घड़ी सरफ बनाने वाला व्यक्ति
घड़ी डिटर्जेंट या घड़ी सर्फ जिसका इस्तेमाल लगभग बहुत से घरों में किया जाता है। वही घड़ी सरफ “पहले इस्तेमाल करें, फिर विश्वास करें”, जी हां वही घड़ी सर्फ जिसको बनाने वाले व्यक्ति आज उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर आदमी और घड़ी डिटर्जेंट बनाने वाले का नाम “मुरलीधर ज्ञानचंदानी” है और उन्ही के भाई जिनका नाम “विमल ज्ञानचंदानी” है वे उत्तर प्रदेश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
उत्तर प्रदेश में कहां के रहने वाले हैं मुरलीधर ज्ञानचंदानी
1988 में मुरलीधर ज्ञानचंदानी और उनके भाई विमल कुमार ज्ञानचंदानी द्वारा डिटर्जेंट ब्रांड की स्थापना की गई थी। मुरलीधर ज्ञानचंदानी उत्तर प्रदेश राज्य में कानपुर के रहने वाले हैं। TV9 भारतवर्ष के आर्टिकल के अनुसार मुरलीधर ज्ञानचंदानी की कुल संपत्ति 183 अरब रुपए है और उनके भाई विमल ज्ञानचंदानी की कुल संपत्ति 125 अरब रुपए के आसपास बताई जा रही है।
Hurun Global Rich List 2024 रैंकिंग में अपना नाम कराया दर्ज
‘Hurun Global Rich List 2024’ में मुरलीधर ज्ञानचंदानी ने उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर आदमी के रूप में अपना नाम दर्ज कराया। पिछले साल 2023 में मुरलीधर ज्ञानचंदानी की रैंकिंग 2451 थी लेकिन अब 2024 में वे रैंकिंग में ऊपर आ गए हैं। अब उनकी रैंकिंग 1632वीं हो गई है, जबकि उनके भाई विमल ज्ञानचंदानी की 2279वीं रैंक है। ‘हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2024’ के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में इस बार भारत के 167 अरबपति शामिल हुए हैं।
कैसे शुरुआत की मुरलीधर ज्ञानचंदानी ने
मुरलीधर ज्ञानचंदानी आरएसपीएल ग्रुप के मालिक हैं। RSPL लिमिटेड ही घड़ी डिटर्जेंट पाउडर का निर्माण करती है। यह कंपनी कानपुर में स्थित है। मुरलीधर ज्ञानचंदानी के पिता दयालदास ज्ञानचंदानी ग्लिसरीन के उपयोग से साबुन का निर्माण किया करते थे। इसके बाद उन्होंने कम कीमत वाला डिटर्जेंट पाउडर भी बनाना शुरू कर दिया था।
मुरलीधर ज्ञानचंदानी और उनके बेटे भी कंपनी को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। इसी के साथ-साथ कंपनी ने Red & Chief ब्रांड नाम से पहले चमड़े के जूते बाजार में उतारे। देखते ही देखते यह भी एक माना जाना ब्रांड बन गया और यह जूता केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसकी काफी डिमांड है और धीरे-धीरे इनका बिजनेस बढ़ता चला गया और अभी भी बढ़ ही रहा है l
यह भी पढ़ें – अपना Voter ID Card or Pehchan Patra कुछ ही मिनटों में ऐसे करें डाउनलोड
Follow This Social Media Links :
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.