Holi Special Train Starts : जानिए कहां से कहां तक चलाई जा रही है होली स्पेशल ट्रेन, क्या है शेड्यूल

Holi Special Train Starts : होली, भारतीय परंपरा का एक महत्वपूर्ण और अनूठा त्यौहार है l इस बार 2024 में होली का त्योहार 25 मार्च को है l होलिका दहन 24 मार्च को मनाया जाएगा l इस त्यौहार में भारतीय लोग आपस में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर भाई-चारे की भावना को प्रदर्शित करतें हैं और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हैं। इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव किए बिना सभी एक-दूसरे से मिलकर खुशियां बांटते हैं और त्योहार को मनाते हैं।

इस त्योहार को अपने परिवारों के साथ मनाने के लिए सभी लोग अपने अपने घर जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। यही कारण है की लोगों की बड़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है जिसमें आपको अपने-अपने घरों पर जाने में कोई भी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Holi Special Train Starts:

भारत में लोग जो जहां पर है वो वहां से ही छुट्टी पाकर घर के परिवारों के साथ होली का त्योहार मनाने जा रहें है जो व्यक्ति काम के सिलसिले में दूसरे राज्य में जॉब कर रहे हैं वो भी अपनी छुट्टियों पर घर पर ही होली का त्योहार मनाने जा रहें हैं l जो भी स्टूडेंट पढ़ाई के सिलसिले में दूसरे-दूसरे यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं वे भी घर पर होली का त्योहार मनाने जा रहें हैं और इन सबको देखते हुए ज्यादा भीड़ उमड़ रही है और इसी कारण भारत में रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

जानिए कहां से कहां तक चलाई जा रही है होली स्पेशल ट्रेन, क्या है शेड्यूल:

होली की छुट्टियों में घर जाने वाले सभी यात्रियों के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाना सुनिश्चित किया है। आईए देखते हैं कौन सी ट्रेन कहां से और कितने बजे निकलने जा रही है।

बांद्रा टर्मिनस-इंदौर होली स्पेशल ट्रेन :

बांद्रा टर्मिनस से इंदौर, ट्रेन नंबर 09047 सोमवार को 18 और 25 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से चलाई जाएगी। बांद्रा टर्मिनस इंदौर स्पेशल ट्रेन 15:10 पर बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से प्रस्थान करेगी। जिन यात्रियों के लिए बांद्रा टर्मिनस स्टेशन नजदीक है वह टर्मिनस स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं बांद्रा टर्मिनस इंदौर स्पेशल ट्रेन 15:10 पर बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से बनकर निकलेगी और बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा और उज्जैन इन सभी सेटेशनों पर रुक कर आगे बढ़ेगी और अगले दिन 6:30 पर इंदौर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में आप आसानी से अपने घर पहुंच सकेंगे इस ट्रेन में आपको तीन टियर एसी और एसी चेयर कोच की भी सुविधा मिल जायेगी। फिर ट्रेन 09048 इन्दौर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 19 और 26 मार्च दिन मंगलवार को 21:20 पर इन्दौर स्टेशन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:30 पर बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर पहुंच जायेगी। इस ट्रेन से आप आपने घर होली की छुट्टियाँ मनाने बांद्रा टर्मिनस से इंदौर जा सकते हैं l

ये भी पढ़ें :- UP Anganwadi Recruitment 2024: आंगनवाड़ी में निकली बंपर भर्ती, सभी महिलाएं करें आवेदन

राजकोट-लालकुआं होली स्पेशल ट्रेन :

राजकोट से लाल कुआं जाने वाली ट्रेन का नंबर 05046 है जो दिन सोमवार को 25 मार्च और 1 अप्रैल 2024 को राजकोट से निकलेगी। राजकोट से लाल कुआं जाने वाली ट्रेन का समय 22:30 है जो राजकोट स्टेशन से बनकर निकलेगी और यह यह ट्रेन दोनों दिशाओं से होते हुए मेंवांकानेर जंक्शन, सुरेंद्रनगर, महेसाणा जंक्शन, पाटन, भीलड़ी जंक्शन, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर जंक्शन, गोटन, मेड़ता रोड जंक्शन, डेगाना जंक्शन, मकराना जंक्शन, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर जंक्शन, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, सोरों शूकर, बदायूँ, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, भोजी पुरा, बहेरी और किच्छा स्टेशनों पर रुकेगी और यह अगले दिन बुधवार को 4:05 पर अपनी गंतव्य लालकुआं पहुंच जाएगी।

और फिर ट्रेन नंबर 05045 लालकुवाँ-राजकोट स्पेशल ट्रेन दिन रविवार को 24 मार्च और 31 मार्च को लालकुवाँ से बन कर 13:10 पर निकलेगी जिन लोगों को लालकुवाँ स्टेशन नजदीक होगा वे लोग लालकुवाँ स्टेशन पर जाकर इस ट्रेन से राजकोट के लिए जा सकेंगे। यात्रीगण लालकुवाँ-राजकोट स्पेशल ट्रेन में अगले दिन शाम 18:10 पर राजकोट स्टेशन पहुंच जायेगी। इस ट्रेन में आपको कई तरह की सुविधा भी मिलेगी इसमें दो टियर एसी और तीन टियर एसी की सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच भी उपलब्ध होंगे।

मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन :

मुंबई सेंट्रल से दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट ट्रेन जिसका नंबर 09003 है 22 और 29 मार्च दिन शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल स्टेशन से रवाना होगी जिन लोगों का मुंबई सेंट्रल स्टेशन नजदीक होगा वह लोग इस स्टेशन पर पहुंचकर इस ट्रेन में सफर कर सकते है। मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट 16:00 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन बोरीवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा, रिंगस, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशन पर रुकते हुए दिल्ली सराय रोहिल्ला अगले दिन शनिवार को 14:25 पर अपने गंतव्य पर पहुंच जाएगी।

और फिर यह ट्रेन नंबर 09004 दिल्ली सराय रोहिल्ला से मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिन शनिवार को 23 मार्च और 30 मार्च को चलेगी। जिन लोगों का भी दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन नजदीक होगा वे लोग स्टेशन पर 17:25 पर इस ट्रेन में बैठकर मुंबई सेंट्रल तक का सफर तय कर सकते हैं। दिल्ली सराय रोहिल्ला से 17:25 पर यह ट्रेन प्रस्थान करेगी और अगले दिन रविवार को 15:25 पर मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर पहुंच जाएगी।

इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए फर्स्ट एसी की भी सुविधा है और साथ ही दो टियर एसी और तीन टियर एसी की भी सुविधा मिल जा रही है साथ ही साथ स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच की भी सुविधा आपको उपलब्ध हो जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इन सभी ट्रेनों में आप 14 मार्च 2024 से इसमें बुकिंग कर सकते हैं और इसकी जानकारी के लिए आप पीआरएस काउंटर या फिर आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in या 139 पर कॉल कर पता कर सकते हैं l 

इसे भी पढ़ें :- How to Pay Advance Tax: 15 March, जल्दी करें, आज है एडवांस टैक्स पे करने की अंतिम किस्त की अंतिम तारीख, कैसे करें भुगतान जानिए

Ques: 2024 में होली कब है?

Ans: 2024 में होली का त्योहार 25 मार्च को है l होलिका दहन 24 मार्च को मनाया जाएगा l

Ques: होली की स्पेशल ट्रेन कौन-कौन सी हैं?

Ans: ट्रेन के नम्बर

1. 09003/09004

2. 09047/09048

3. 09033/09034

4. 09091/09092

5. 09029/09030

6. 09013/09014

7. 05046/05045

8. 09335/09336

9. 09039/09040

 

Follow This Social Media Links :

Important Link

Join Button

Facebook
Join
Whatsapp
Join
Twitter
Join

Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading