Happy Hug Day Wishes Hindi 2024 : दोस्तों वेलेंटाइन वीक चल रहा है। यह प्रेम में पड़े लोगों के लिए काफी खास समय होता है। हर साल 12 फरवरी को ‘हग डे’ का उत्सव मनाया जाता है, जो कि वैलेंटाइन वीक का एक महत्वपूर्ण दिन है। ‘हग डे’, वेलेंटाइन वीक का छठा दिन है। ‘हग डे’ आपको एक सुनहरा मौका प्रदान करता है, जब लोग अपने पार्टनर को गले लगाते हैं, उनके साथ समय बिताते हैं और अपने प्रेम को व्यक्त करने का अवसर पाते हैं। इस दिन को प्यार, समझौता, और गहरे रिश्तों का प्रतीक माना जाता है।
Happy Hug Day Wishes : हग डे क्यों मनाया जाता है?
हर साल 12 फरवरी को हैपी ‘हग डे’ या (गले लगाने का दिन) का उत्सव मनाया जाता है l यह वैलेंटाइन वीक का एक महत्वपूर्ण दिन है। यह प्रेम में पड़े लोगों के लिए काफी खास समय होता है। इस समय को लोग अपने पार्टनर, परिवार या मित्रों को गले लगाने और उन्हें प्यार और ताजगी से भर देने का मौका मानते हैं। यह दिन एक ऐसा मौका लेकर आता है, जब हम अपने पार्टनर या अपने आस-पास के लोगों के साथ अपनी धनिष्ठता को बांध सकते हैं और उन्हें महसूस करा सकते हैं कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं या वो हमारे लिए कितने प्यारे हैं। इस दिन लोग अपने प्रियजनों को गले लगाते हैं और उनसे अपने प्यार का इजहार करते हैं। अपने प्रेमी या किसी दोस्त के गले लगने का मतलब, अपने प्यार को जाहिर करना है। इससे अपने आप को काफी सुकून मिलता है l
गले लगाने का महत्व :
हैपी ‘हग डे’ या ‘गले लगाने का दिन’, का महत्व इसके संदेश में ही छिपा है। यह एक ऐसा दिन है, जब लोग एक दूसरे के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका पाते हैं। एक-दूसरे के गले लगने से न केवल हमारी आत्मा को शांति मिलती है, बल्कि इससे एक-दूसरे के साथ एक संवाद की भावना भी उत्पन्न होती है। ‘हग डे’ एक मधुरपूर्ण और प्रेमपूर्ण वातावरण बनाता है, जिससे लोगों का एक-दूसरे के साथ एक गहरा और अच्छा रिश्ता बनता है।
गले लगने या गले लगाने से हमारी आत्मा को शांति तो मिलती ही है, साथ ही यह हमारे शरीर के लिए भी लाभकारी होता है। गले लगाने से शरीर में एक आरामदायक सुख महसूस होता है। हमारा ध्यान एक-दूसरे पर केंद्रित होता है और एक संवाद की भावना विकसित होती है। यही संवाद की भावना हमें और अधिक संवाद करने को बढ़ावा देता है और पार्टनरों के बीच संबंध को मजबूत बनाता है।
जब दो लोग एक-दूसरे के गले लगते हैं तो शरीर में ऑक्सीटोसिन नाम का हार्मोन रिलीज होता है और यह हार्मोन तनाव को कम करता है और शरीर व मस्तिष्क को रिलैक्स महसूस कराता है। इसलिए किसी को अपना प्यार जताने या किसी को परेशानी के वक्त अपने गले लगाने से वह मानसिक शांति को महसूस करता है।
Happy Hug Day Best Wishes Quotes Hindi 2024 :
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार।
हैप्पी हग डे! 2024
लग जा गले के फिर ये,
हसीन रात हो न हो,
शायद फिर इस जनम में,
मुलाकात हो न हो।
हैप्पी हग डे! 2024
गुल की गुलशन को सुना है,
तुम चुराना चाहते हो,
आज फिर मुझको गले से,
तुम लगाना चाहते हो।
हैप्पी हग डे! 2024
थम जाती हैं सांस,
जब तुम होती हो पास,
बाहों में भर कर तुम्हें,
पाया है ख़ुशी का एहसास।
हैप्पी हग डे! 2024
तुम तो बातों-बातों में मेरा दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह कि जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
मुझे लेकर अपनी बांहों में सारा जहाँ भुलाते हो।
हैप्पी हग डे! 2024
तुमको बाहों में भर कर,
हर दर्द हो जाता है दूर,
और साथ रह जाता है,
तुम्हारे प्यार का सुरूर।
हैप्पी हग डे! 2024
अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो,
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कब से तेरे इस प्यार के लिए,
आज तो अपने सीने में मुझे उतर जाने दो।
हैप्पी हग डे! 2024
ख़ूबसूरत ये मोहब्बत में,
सज़ा दी उसने,
फिर गले मिलके मेरी,
उम्र बढ़ा दी उसने।
हैप्पी हग डे! 2024
जीवन है चार दिन का,
भर लो इसे ख़ुशी से,
लगा लो गले उनको,
जो हैं तुम्हारे दिल के करीब से।
हैप्पी हग डे! 2024
बाहों में भर कर तुझे,
आ जाता है मुझ को चैन और करार,
तेरे गले मिलने को, मैं हूं बेकरार।
हैप्पी हग डे! 2024
अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो कृपया इसे फेसबुक, व्हाट्सएप या जहां आप चाहें वहां पर शेयर करें और लाइक जरूर करें। अगर आप इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो topestnews.com से जुड़े रहें। अगर आपके मन में कोई विचार या आप हमे कोई राय देना चाहते हैं तो कृपया करके कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इसे भी पढ़ें – Valentine’s week full list 2024 : वैलेंटाइन डे कैसे और क्यों मनाया जाता है? कब से चालू हो रहा है “वैलेंटाइन वीक”?
Important Link | Join Button |
Join | |
Join | |
Join |
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.