Google ने अपने प्ले स्टोर से ये 12 ऐप्स निकाल फेंके, अगर आपके भी फ़ोन में हैं तो तुरंत डिलीट करें वरना आपके खाते से भी पैसे हो सकतें हैं गायब:-

गूगल (Google) जो दुनिया भर में सबसे बड़ी कंपनी है जिसका उपयोग हम सब करते हैं हर मिनट हम गूगल का इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स के लिए ये प्लेटफार्म सुरक्षित माना जाता है लेकिन फिर भी कितने ही खतरनाक ऐप्स गूगल प्ले स्टोर तक पहुंच जाते है जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानें पूरी न्यूज रिपोर्ट के बारे में।

12 खतरनाक Android Apps जिनसे यूजर्स को भी है खतरा:-

जैसा कि हम लोग जानते हैं एक Android Phone में बहुत सारे ऐप्स होते हैं और उन ऐप्स में कुछ ऐप्स खुद system के होते हैं और कुछ ऐप्स हम लोग गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते है। इस गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप्स होते हैं जिसमें से गूगल ने 12 खतरनाक ऐप्स की जानकारी दी है जिसमें गूगल ने 12 ऐप्स को अपने स्टोर से निकाल फेंका। रिपोर्ट में गूगल ने बताया कि इन 12 ऐप्स में खतरनाक मालवेयर भरे हैं जो यूजर के पर्सनल डेटा को खंगालने का काम करते है। उन 12 एप्स की लिस्ट ये है।

  1. Privee Talk
  2. MeetMe
  3. Let’s Chat
  4. Quick Chat
  5. Rafaqat
  6. Chit Chat
  7. YohooTalk
  8. TikTalk
  9. Hello Chat
  10. Nidus
  11. GlowChat
  12. Wave Chat

गूगल ने रिपोर्ट में क्या बताया :-

रिपोर्ट्स में दावा किया कि इनमें से 6 ऐप्स गूगल प्ले स्टोर तक पहुंच गए थे और यूजर्स के लिए ये ऐप्स काफी हानिकारक हो सकतें थे। इस लिए गूगल ने इन खतरनाक ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से निकाल दिया वहीं बाकी के 6 ऐप्स थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए डाउनलोड किए जा सकतें है। रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि अगर यूजर्स एक बार इन्हें इंस्टॉल कर लिए तो ये ऐप्स यूजर्स की कॉन्टेक्ट लिस्ट, फाइल्स, डिवाइस लोकेशन, मैसेजिस और काफी कुछ एक्सेस कर सकते हैं।

12 apps ban on google play store
12 apps ban on google play store

 

रिपोर्ट्स में बताया गया कि ये ऐप्स गूगल की सुरक्षा जांच को बायपास करने में सक्षम थे क्योंकि उन्होंने इंस्टॉलेशन पर मैलवेयर पेलोड डिलीवर नहीं किया था। ट्रोजन को बाद में तब तैनात किया गया जब हमलावरों ने इन ऐप्स के लिए अपडेट दिया।

जानिए ये खतरनाक ऐप्स यूजर्स के साथ क्या करतें हैं :-

सबसे पहले तो यूजर्स इनको अपने फोन पर इंस्टाल करते हैं उसके बाद ये ऐप्स यूजर्स से कई तरह के permissions को allow करने को कहतें है उसके बाद जब ऐप्स को permissions मिल जाती है तो वे यूजर्स के डेटा का गलत इस्तेमाल करते हैं।

अगर आपके फोन में ये ऐप्स हैं तो क्या करें :-

रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल ने अपने प्ले स्टोर से इन ऐप्स को हटा दिया है फिर भी हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन लोगों ने अपने फोन से इन ऐप्स को डिलीट नहीं किया है तो तुरंत डिलीट कर दें और जितना जल्दी हो सके अपने बैंकिंग पासवर्ड को बदल दें। कोई भी ऐप्स सावधानी के साथ इस्तेमाल करें। जिस समय आप किसी भी एप्स का इस्तेमाल करें केवल उस समय ही आप permissions को allow करें उसके बाद फिर आप permissions को deny कर दें। इस तरह से आप अपने फोन के डेटा को सुरक्षित रख सकतें हैं।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया कमेंट करके अपनी राय जरूर दें। धन्यवाद!

CBSE Board ने जारी किए कक्षा 10वीं 12वीं के Admit Card: यहां करें आसानी से डाउनलोड, चेक करें कहां गया है सेंटर

Important LinkJoin Button
FacebookJoin
WhatsappJoin
TwitterJoin

Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading