Fighter Movie Review : जबरदस्त हवाई एक्शन व देशभक्ति से भरपूर, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की “फाइटर” ने जीता फैंस का दिल

हैलो दोस्तों , इस गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को दर्शकों की मोस्ट अवेटेड व इस साल की सबसे बड़ी मूवी “फाइटर” (Fighter) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म मे बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर व करन सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका मे हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन मे बनी यह फिल्म हवाई एक्शन, देशभक्ति की भावना से भरपूर व वास्तविक कहानी पर आधारित है, जिसमें वायु सेना के पॉयलट के जीवन की झलक देखने को मिलती है। तो चलिए जानते हैं ये फिल्म कैसी है, इस रिव्यू मे आगे पढ़िये –

फाइटर की कहानी –

फाइटर फिल्म की कहानी पाकिस्तान द्वारा किए गए पुलवामा हमले पर आधारित है। इस हमले का बदला लेने के लिए हिंदुस्तान द्वारा भारतीय वायु सेना की एक टीम को इसकी जिम्मेदारी दी जाती है। पूरी फिल्म इसी मिशन पर आधारित है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनिल कपूर व करन सिंह ग्रोवर इस मिशन का हिस्सा हैं। इस फिल्म मे ऐरक्राफ्ट द्वारा शानदार हवाई एक्शन देखा जा सकता है। ये फिल्म देशभक्ति के जज्बे से भरपूर है और कुछ सीन काफी भावुक करने वाले भी हैं। कुल मिलाकर फिल्म की कहानी को एवरेज़ कह सकते हैं। 

Hrithik Roshan in Movie "Fighter"
Hrithik Roshan in Movie “Fighter”

फाइटर का डायरेक्शन

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने पिछले साल भी 25 जनवरी को ही शाहरुख खान की पठान फिल्म को रिलीज किया था, जो की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। पठान फिल्म ने शाहरुख खान की किस्मत ही बदल दी थी। सिद्धार्थ आनंद फिल्म फाइटर में बतौर डायरेक्टर एक पायदान ऊपर आ चुके हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ आनंद द्वारा काफी शानदार विजुअल्स और एक्शंस को देखा जा सकता है। हम कह सकते हैं की सिद्धार्थ आनंद को फिल्म में देशभक्ति की भावना डालना बखूबी आता है।

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की गजब की ऐक्टिंग

Deepika Padukone
Deepika Padukone in “Fighter”

फाइटर फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो सभी सितारों ने अपने किरदार को काफी शानदार ढंग से निभाया है। ऋतिक रोशन अपने पायलट वाले किरदार में काफी जँचते हैं, वहीं दीपिका पादुकोण भी कमाल की लगती हैं। अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर की एक्टिंग भी काफी सराहनी है।

कुल मिलाकर फाइटर की कहानी सामान्य है। गाने भी कुछ खास एंटरटेनिंग नहीं हैं। बैकग्राउंड स्कोर भी औसत ही है। लेकिन फिल्म में देशभक्ति की भावना भरपूर भरी हुई है। विजुअल्स और एरियल एक्शन शानदार है। इस तरह ऋतिक दीपिका के फैंस को यह फिल्म काफी पसंद आने वाली है।

फ़िल्म समीक्षक द्वारा फ़िल्म समीक्षा :

Fighter का ट्रैलर देखें –


Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading