1. कई सालों से CSK की कप्तानी संभालने वाले और CSK की टीम को नंबर एक पर पहुंचाने वाले धोनी ने आईपीएल 2024 टी-20 की कप्तानी की पदवी को छोड़ कर ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है। धोनी नहीं रहें अब CSK के कप्तान, अब CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं। यह जानकारी फ्रेंचाइजी द्वारा दिन गुरुवार आईपीएल मैच होने से एक दिन पहले दी गई।
2. सीएसके टीम के वर्तमान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ जो कि गुरुवार को चेन्नई में, आईपीएल के पहले ही, कप्तानों के सम्मेलन में सीएसके का प्रतिनिधित्व करते नजर आए थे। इस न्यूज़ की घोषणा सबसे पहले बीसीसीआई द्वारा की गई थी। बाद में इस न्यूज़ की पुष्टि अधिकारिक तौर पर फ्रेंचाइजी ने की।
3. धोनी ने अभी तक 212 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सभी मैचों में कप्तानी की है धोनी ने 212 आईपीएल मैचों में 128 मैच जीते हैं और 82 मैच हार गए हैं। बताया जाता है कि 42 वर्षीय धोनी जब से आईपीएल खेलना शुरू हुआ है तब से अभी तक वह चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी करते नजर आए हैं हालांकि 2 वर्षों के लिए उन्होंने आईपीएल की कप्तानी नहीं की है।
इसे भी पढ़ें – IPL 2024: Virat Kohli पहुंचे बेंगलुरु, RCB द्वारा किया गया वीडियो शेयर
4. बताया जा रहा है कि एमएस धोनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 4 मार्च को एक गुप्त टिप्पणी को पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था की “नए सीजन और नई भूमिका के लिए इंतजार नहीं कर सकते। बने रहो।” इस पोस्ट को उन्होंने लगभग दो सप्ताह पहले ही अपने सोशल मीडिया कर दिया था l जिसका तालुकात लोग अब सीएसके टीम के कप्तान के चेंज होने से बता रहे हैं।
5. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सीएसके टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ऐसा नहीं है कि वह सीएसके टीम से निकल चुके हैं वह सीएसके टीम में केवल कप्तानी नहीं करेंगे और तो वह CSK टीम की तरफ से खेलेंगे ही और वैसे ही खेलेंगे जैसे वह अपनी टीम की कप्तानी में खेला करते थे।
ऋतुराज गायकवाड़ भी नहीं हैं किसी से कम:
1. अभी तक सीएसके के पूर्व कप्तान 42 वर्षीय एमएस धोनी के सिर पर अपनी टीम का जितना प्रेशर रहा करता था। अब वह प्रेशर 22 मार्च से सीएसके के नए कप्तान 27 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ के सिर पर आ चुका है।
2. बताया जा रहा है कि ऋतुराज गायकवाड का आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है चेन्नई सुपर किंग टीम के पहले बल्लेबाज ओपनर के रूप में खेला करते हैं। इन्होंने चेन्नई सुपर किंग टीम में ओपनर के रूप में 28 जुलाई को 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था l यह चेन्नई टीम और श्रीलंका के बीच कोलंबो T20 मुकाबला खेला गया था।
3. बताया जाता है कि ऋतुराज गायकवाड को चेन्नई सुपर किंग द्वारा आईपीएल 2019 की नीलामी में खरीदा गया था और इन्होंने सीएसके और इंग्लैंड के बीच 2021 में क्रिकेट डेब्यू किया था जिसमें इन्होंने 18 गेंद में 21 रन बनाए थे।
इसे भी पढ़ें – Arvind Kejriwal Arrested Live News: अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 2 घंटे की पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार
4. सीएसके टीम के वर्तमान कप्तान ऋतुराज गायकवाड 2021 आईपीएल में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी और इस मैच के दौरान ऋतुराज गायकवाड को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
5. बताया जाता है की ऋतुराज गायकवाड को एक सीजन के लिए चेन्नई फ्रेंचाइजी 6 करोड रुपए का भुगतान करने को तैयार है वही अगर धोनी की बात करें तो उन्हें 12 करोड रुपए का ऑफर किया जा रहा है। ऋतुराज गायकवाड से पहले सीएसके टीम में तीन कप्तानों ने कप्तानी की हैl जिसमें पहले धोनी ने की उसके बाद रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना ने सीएसके टीम की कप्तानी की है। चेन्नई सुपर किंग टीम में धोनी ने अभी तक 212 मैच अपने नेतृत्व में खेले हैं जिसमें 82 मैचों में वह हार गए हैं और 128 मैचों में उन्होने अपना नाम दर्ज कराया है।
6. सीएसके टीम के वर्तमान कप्तान ऋतुराज गायकवाड के पास T20 क्रिकेट में कप्तानी करने का काफी अच्छा अनुभव है। वह भी अपनी कप्तानी में अपनी टीम के लिए काफी रिलैक्स होकर खेलते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने T20 क्रिकेट में 16 मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 10 मैचों में अपना नाम दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें – What is the story of movie Vash in Hindi? इतनी खतरनाक मूवी की जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।
Follow This Social Media Links :
Important Link | Join Button |
Join | |
Join | |
Join |
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.