Delhi Metro Fight Video: दिल्ली मेट्रो में दो महिलाओं का आपस में झगड़ा हो गया l दोनों महिलाएं आपस में लड़ाई करती हुई वीडियो में नजर आ रही हैं। सफर कर रही दोनों महिलाएं एक दूसरे को अपना रौब दिखा रही हैं और एक दूसरे से झगड़ा करते हुए कह रही हैं कि तू मेरे को नहीं जानती। अभी देख तेरा क्या करती हूं। सीट पर बैठी महिला ने दूसरी महिला को थप्पड़ मारा, फिर क्या था दोनों आपस में झगड़ने लग गए।
Fight between two women in Delhi Metro:
काले टीशर्ट वाली महिला बोल रही है, कौन आएगा – कौन आएगा उसको बुला, तब तक सीट पर बैठी महिला उसे एक थप्पड़ जड़ देती है। उसके बाद सीट पर बैठी महिला बोलती है हाउ डिड यू टच मी। फिर ब्लैक टीशर्ट वाली महिला कहती है तूने मेरे पर हाथ कैसे उठाया। उसके बाद कहती है कि मेरे से लड़ेगी ना तो तेरे को जेल जाने का भी बारी आएगी।
इसे भी पढ़ें – पति गया कमाने, पत्नी हो गई किसी दूसरे की, लौट कर आया तो पति यह सब देखकर…
हम कौन हूं तेरे को पता है नहीं। तेरे को पता है, अभी दूंगी तो रुकेगी नहीं तू यहां पे। क्या तू कह रही है, मेरे को मारेगी। उसके बाद दोनों में इसी तरह की झड़प होते हुए वीडियो में दिख रहा है। आप इस वीडियो को देखिए और सुनिए कि दोनो ने झगड़े के दौरान एक दूसरे से क्या क्या कहा। दोनों महिलाएं एक दूसरे को धमकी देते और मारपीट करते हुए इस वीडियो में दिख रही हैं।
इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और एक ने तो कमेंट किया है –
रेसलिंग वाला दांव लगा रही है।
एक ने लिखा कि पता नहीं हमें क्यों नहीं दिखता यह सब सीन l
एक ने लिखा कि ये दिल्ली मेट्रो है या दंगल का अखाड़ा l
ट्रेन में ऐसे वाक्या को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट तो कर रहे हैं l इस समय यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोगों ने इस घटना के बारे में दोनों को खूब खरी खोटी सुनाई और किसी-किसी ने जमकर मजे भी लिए। दोनों महिलाओं को लड़ते हुए देखकर किसी ने उन दोनों महिलाओं को छुड़ाया तक नहीं और आपस में लड़ने दिया और कोई वीडियो बना रहा है कोई मजे ले रहा है।
मेट्रो प्रशासन ने पहले भी इसकी चेतावनी दी है –
मेट्रो प्रशासन ट्रेन के अंदर इस तरह की हरकतें करने को लेकर समय-समय पर चेतावनी देती रहती है। कुछ समय पहले भी मेट्रो प्रशासन ने चेतावनी दी थी कि यात्री मेट्रो में सोशल मीडिया रील न बनाएं, फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन कोई ना कोई वीडियो देखने को मिल ही जाती है। हर प्लेटफार्म पर बड़े-बड़े बैनर लगे हैं कि मेट्रो में सोशल मीडिया रील बनाने से परहेज करें, फिर भी कोई नहीं मानता और ऐसी हरकतें मेट्रो में देखने को मिल जाती हैं। अगर कोई भी यात्री मेट्रो में या मेट्रो परिसर में ऐसी आपत्तिजनक हरकतें देखे तो इसकी सूचना सुरक्षा कर्मियों को जरूर दें क्योंकि आपत्तिजनक हरकतों से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Follow This Social Media Links :
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.