CBSE BOARD RESULT 2024 TOPPERS LIST: जानें कब से होगी कंपार्टमेंट की परीक्षा

CBSE BOARD RESULT 2024 TOPPERS LIST: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 13 मई 2024 दिन सोमवार को ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों को जारी कर दिया है और अब अलग अलग राज्य से CBSE BOARD RESULT 2024 TOPPERS LIST को भी आप देख सकतें हैं।

TelegramJoin Us
WhatsappJoin Us

पिछले साल 2023 में सभी विषयों को मिलाकर overall pass percentage 93.12% था। वहीं इस साल 2024 में 93.60% रहा है। पास होने वाले विषयों में 0.48% की वृद्धि देखी गई है।

CBSE BOARD RESULT 2024 TOPPERS LIST

क्षेत्र का नामप्रतिशत
त्रिवेंद्रम99.75%
विजयवाड़ा99.60%
चेन्नई99.30%
बेंगलुरु99.26%
अजमेर97.10%
पुणे96.46%
पूर्वी दिल्ली94.45%
पश्चिमी दिल्ली94.18%
चंडीगढ़94.14%
पटना92.91%
प्रयागराज92.72%
पंचकूला92.16%
भुवनेश्वर92.03%
देहरादून90.97%
भोपाल90.58%
नोएडा90.46%

CBSE Board 2024 में फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या

CBSE Board 2024 में कक्षा 12वीं में कुल विद्यार्थियों की पंजीकरण की संख्या 1,633,730 रही जिसमें परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 1,621,224 रही। जिसमें नतीजे जारी होने के बाद परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 1,426,420 रही है।

बताया जा रहा है कि साल 2024 में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में करीब करीब 2 लाख 10 हजार विद्यार्थी फेल हो गए हैं। लेकिन जो बच्चे फेल हो गए हैं उनको परीक्षा देने का एक और मौका दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें – CBSE Board Result 2024 Declared: यहाँ से करें चेक

जिसको कंपार्टमेंट के नाम से जानते हैं बच्चा जिस विषय में फेल होता है उसमें वह बच्चा फिर से परीक्षा दे सकता है तो आइए जान लेते हैं की कंपार्टमेंट के लिए कौन-कौन से नियम होते हैं और कौन से बच्चे कंपार्टमेंट में अपना पंजीकरण कर फिर से परीक्षा दे सकते हैं।

CBSE Board 2024 में फेल हुए या फिर इंप्रूवमेंट के लिए कंपार्टमेंट में पंजीकरण करने के नियम

सीबीएसई बोर्ड 2024 के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को जारी कर दिया गया है इसमें जितने भी बच्चों के अच्छे नंबर नहीं आए हैं या फिर वह कुछ विषयों में फेल हो गए हैं तो उन बच्चों को सीबीएसई बोर्ड एक मौका और देती है जिसमें आप फिर से परीक्षा दे सकते हैं।

कंपार्टमेंट में पंजीकरण करने के लिए सीबीएसई बोर्ड हर साल कई लाख बच्चों को मौका देती है। इस तरह से इस साल 2024 में भी सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट की परीक्षा में 1.22 लाख से अधिक विद्यार्थियों को शामिल करने का फैसला किया है। साथ ही साथ कक्षा 10वीं में कंपार्टमेंट की परीक्षा में 1.32 लाख से अधिक बच्चों को शामिल करने का फैसला किया है।

कंपार्टमेंट में पंजीकरण करने के लिए विद्यार्थियों को कक्षा दसवीं बारहवीं में किसी भी एक या दो विषयों में उत्तीर्ण होने के लिए या फिर उसमें इंप्रूवमेंट के लिए केवल एक या दो विषयों में ही पंजीकरण कर सकते हैं।

विद्यार्थी जिस भी विषय में वह उत्तीर्ण होने में असफल रहे हैं या फिर वह उसे एक या दो विषय में इंप्रूवमेंट चाहते हैं तो वह कंपार्टमेंट की परीक्षा में पंजीकरण कर सकते हैं।

CBSE Board में कंपार्टमेंट से जुड़ी जरुरी जानकारी

कक्षा 10वीं और 12वीं के सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट में पंजीकरण के लिए दो विषयों से ज्यादा में पंजीकरण नहीं कर सकते।

कक्षा दसवीं और बारहवीं सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंट में पंजीकरण के आवेदन की प्रक्रिया को मई के अंतिम सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा।

वही आपका एडमिट कार्ड भी परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले ही जारी कर दिया जाएगा सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के कंपार्टमेंट की परीक्षा को 15 जुलाई 2024 से शुरू कर दिया जाएगा। उसी के आसपास में ही कक्षा दसवीं के परीक्षा को भी कराया जाएगा।

कंपार्टमेंट की परीक्षा खत्म होने के बाद सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजों को जुलाई के आखिरी सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – UP Laptop Yojana 2024: उत्तर प्रदेश राज्य के 10वीं और 12वीं के इन विद्यार्थियों को मिलेंगे मुफ्त में लैपटॉप

 


Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading