इस फोन में मिलता है आपको 14 5G Bands का सपोर्ट, 6,000 mAh की एक बड़ी बैटरी, एक बड़ी डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और पावरफुल कैमरा जैसे और भी बहुत सारे खास बेहतरीन फीचर्स हैं इस 5G स्मार्टफोन में। आईए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स के बारे में…
Table of Contents
Best 5G Phone Under 15,000
15,000 से भी कम कीमत पर Motorola की तरफ से आने वाले इस 5G फोन का नाम है Moto G64 5G. यह पहला 5G फोन है जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। पहले आइए जानते हैं इस 5G फोन के कलर्स के बारे में कि यह phone कितने कलर्स में आता है।
Moto G64 5G का कलर
यह फोन तीन कलर्स वेरिएंट में आता है – Mint Green, Pearl Blue और Ice Lilac.
Moto G64 5G का स्टोरेज और कीमत
यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है – 8GB RAM + 128GB Storage जिसकी कीमत ऑफर में 13,999 रुपए जबकि 12GB RAM + 256GB Storage जिसकी कीमत ऑफर में 15,999 रुपए रखी गई है।
इस फोन में अगर रैम टाइप और स्टोरेज टाइप की बात की जाए तो इसमें LPDDR4X RAM टाइप और UFS 2.2 स्टोरेज टाइप देखने को मिलता है।
Moto G64 5G का डिस्प्ले
इस फोन में 6.5 inch का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन मिल जाता है साथ ही इसमें 120 Hz का एडाप्टिव रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलता है, इसके साथ ही 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट और 560 Nits का पीक ब्राइटनेस मिलता है।
Moto G64 5G का प्रोसेसर
मोटरोला के अनुसार यह दुनिया पहला 5G फोन है जिसमें MediaTek Dimensity 7025 ऑक्टा कोर 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो 6nm फैब्रिकेशन पर बेस्ड है। जिसका Antutu Score 5 लाख के करीब निकल कर आता है। इस फोन से आप अच्छी-खासी गेमिंग भी कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें – 108MP वाले Infinix के इस 5G फोन में है Wireless चार्जिंग का भी सपोर्ट
Moto G64 5G का कैमरा
फोन के पीछे की तरफ डबल कैमरा दिया हुआ है जिसमें एक कैमरा 50 MP OIS कैमरा है जो कि प्राइमरी कैमरा है और दूसरा कैमरा 8 MP का Ultra-Wide कैमरा है।
फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है।
Moto G64 5G का बैटरी
इस फोन में एक बड़ी बैटरी लगी हुई है जो 6,000 mAh की है और 33 W का Type-C wired चार्जर आता है मोबाइल के साथ में।
Moto G64 5G का OS और UI
इसमें My UX 14 आता है जो Android 14 पर बेस्ड है। इस फोन में आपको 1 साल का मेजर एंड्राइड अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
Moto G64 5G का सेंसर
फोन के सेंसर्स की बात की जाए तो इस फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, SAR सेंसर, सेंसर हब और ई-कंपास मिलता है।
Moto G64 5G के अन्य फीचर्स
इस फोन में 5G, 4G, 3G और 2G और साथ ही इसमें 14 5G Bands का सपोर्ट मिलता है। इसमें USB TYPE-C, ब्लूटूथ 5.3, NFC, EDGE, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS सपोर्ट, FM रेडियो, हाइब्रिड स्लॉट, डबल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos का सपोर्ट, OTG सपोर्ट, IP52 का सर्टिफिकेशन, नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन और वाई-फाई 5 मिलता हैl
यह भी पढ़ें – Best 5G Phone: 10 हज़ार के अंदर मिलते हैं ये 5 कमाल के 5G फोन
Telegram | Join Us |
Join Us |