आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने जा रहा है आईपीएल 2024 का दसवां T20 मैच। आज का आईपीएल मैच और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस मैच में आपको विराट कोहली देखने को मिलेंगे और साथ ही साथ शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ये मैच होने वाला है। इस मैच के लिए हम आपको Best 11 Fantasy Team Players के बारे में बताएंगे l
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच आज 29 मार्च 2024 को दसवां आईपीएल मैच खेला जाने वाला है l जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 7:30 PM पर खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह आईपीएल 2024 का तीसरा मैच होने वाला है साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2024 का यह दूसरा मैच होने वाला है।
Table of Contents
Today RCB vs KKR Live Match
आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 7:30 PM बजे के बाद आपको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस शोर मचाते हुए देखने को मिल जाएंगे l क्योंकि आज खेलने जा रहे हैं आरसीबी के प्लेयर विराट कोहली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ पहला मैच चेन्नई सुपर किंग के साथ हुआ था जिसमें आपको विराट कोहली और धोनी दोनों बेस्ट प्लेयर आपको एक साथ देखने को मिल गए थेl
इस आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग ने आरसीबी को 18.4 ओवर पर ही 3 रनों से हराकर जीत अपने कब्जे में कर ली थी। जिसमें आरसीबी के प्लेयर अनुज रावत ने 25 गेंद में 48 रन बनाए थे, दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद में 38 रन बनाए थे और आरसीबी के कप्तान डुप्लेसिस ने 23 गेंद में 35 रन बनाए साथी विराट कोहली ने भी 21 गेंद में 21 रन बनाए जिसमें उन्होंने छक्के भी जड़े और इस तरह से आरसीबी की टीम ने एक बड़ा स्कोर बनाया।
ये भी पढ़ें – Good Friday Today 29-March-2024 Wishes: इसी दिन ईसा मसीह के हाथ और पैर में कील ठोकी गई और उन्हें सूली पर चढ़ा दिया गया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2024 में दूसरा मैच 25 मार्च को हुआ जो PBKS और RCB के बीच हुआ। इस मैच में विराट कोहली ने 49 गेंदों में 77 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में एक बड़ा स्कोर जोड़ दिया l उसके बाद दिनेश कार्तिक ने 10 गेंद में 28 रन की पारी खेली और रजत पाटीदार ने 18 गेंद में 18 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दो विकेट भी लिए थे। इस मैच में आरसीबी ने 19.2 ओवर में ही PBKS टीम को हरा दिया था।
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ था। जिसमें KKR ने चार रनों से जीत हासिल की थी। कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेयर आंद्रे रसेल ने जब बल्लेबाज़ी शुरू की उसके बाद तो फिर सैलाब सा आ गया उन्होंने मात्र 25 गेंद में 64 रन की पारी खेली l
आंद्रे रसेल फिर यहां पर भी थमे नहीं उसके बाद उन्होंने साथ ही दो विकेट भी चटकाए और नाइट राइडर्स को बड़ा स्कोर बनाने में काफी मदद की। फिर Phil Salt ने 40 गेंद में 54 रन बनाए और रमनदीप सिंह ने 17 गेंद में 35 रन की पारी खेली।
IPL 2024 RCB TEAM SQUAD
Faf du Plessis (c), Glenn Maxwell, Virat Kohli, Rajat Patidar, Anuj Rawat, Dinesh Karthik, Will Jacks, Mahipal Lomror, Karn Sharma, Suyash Prabhudessai, Manoj Bhandage, Mayank Dagar, Vyshak, Akash Deep, Mohammed Siraj, Reece Topley, Himanshu Sharma, Vijay kumar, Rajan Kumar, Alzarri Joseph, Cameron Green, Yash Dayal, Tom Curran, Lockie Ferguson, , Saurav Chauhan, Swapnil Singh.
IPL 2024 KKR TEAM SQUAD
Shreyas Iyer (c), Nitish Rana, Rinku Singh, Rahmanullah Gurbaz, Phil Salt, Sunil Narine, Suyash Sharma, Anukul Roy, Vaibhav Arora,vAndre Russell, Venkatesh Iyer, Harshit Rana, Varun Chakaravarthy, KS Bharat, Chetan Sakariya, Mitchell Starc, Angkrish Raghuvanshi, Ramandeep Singh, Sherfane Rutherford, Dushmantha Chameera, Sakib Hussain, Manish Pandey, Mujeeb Ur Rahman.
Best 11 Fantasy Team Players
- Dinesh Karthik
- Anuj Rawat
- Virat Kohli
- Faf du Plessis
- S Iyer
- Rinku Singh
- G Maxwell
- A Russell
- C Green
- M Siraj
- A Joseph
ये भी पढ़ें – SBI Debit Card रखने वालों के लिए जरूरी सूचना: 1-April-2024 से बढ़ जाएगा मेंटिनेंस चार्ज, देखें पूरी लिस्ट
Follow This Social Media Links :
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.