April Top 5 Sarkari Vacancies: अप्रैल महीने में निकली इन पांच सरकारी वैकेंसी में जरूर करें आवेदन

साल 2024 में April Top 5 Sarkari Vacancies अलग अलग विभागों में अलग अलग पदों पर जारी की गई है। ये अप्रैल महीने में निकाली गई ऐसी पांच सरकारी वैकेंसी है, जिसमें आपको जरूर से जरूर आवेदन करना चाहिए। इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और आपका चयन भी आसानी से हो जाएगा। आईए देखते हैं अप्रैल महीने की टॉप 5 सरकारी वैकेंसी कौन कौन सी है।

April Top 5 Sarkari Vacancies

अप्रैल महीने की इन 5 सरकारी वेकेंसियों में कुछ वेकेंसी ऐसी है जिसमे अप्रैल महीने से आवेदन की प्रक्रिया को शुरू की जाएगी। यह वैकेंसी अलग-अलग विभागों में जारी की जायेंगी।

1. SSC CHSL 2024 Vacancies For Higher Secondary (10+2) Level Examination

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के द्वारा 2 अप्रैल 2024 को नोटीफिकेशन जारी किया जाएगा। जिसमें आपको सभी तरह की जानकारी एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर मिल जायेगी।

यह भी पढ़ें – घड़ी सर्फ बनाने वाला आदमी बना Uttar Pradesh का सबसे अमीर व्यक्ति, Hurun Global Rich List 2024 रैंकिंग में अपना नाम कराया दर्ज

अंदाजा लगाया जा रहा है की एसएससी सीएचएसएल में लगभग 5000 के आस पास रिक्तियां निकाली जाएंगी। जिसमें उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर के आधार पर परीक्षा कराए जाने की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। एसएससी सीएचएसएल 2024 नियुक्ति में आपको दो चरणों की परिक्षाओं से होकर गुजरना होगा।

SSC CHSL 2024 Vacancies Overview

विभागएसएससी सीएचएसएल
पदLDC, JSA और DEO
योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास
आयु सीमा18 से 27 वर्ष
परीक्षादो चरणों में
परीक्षा में आवेदनपूरे भारत से
आवेदन फॉर्म शुरू होने की तिथि2 अप्रैल 2024
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि1 मई 2024
परीक्षा तिथिजून से जुलाई माह में
अधिकारिक वेबसाइटssc.gov.in

2. SSC JE Recruitment 2024 Apply Online For 966 Posts

Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) के द्वारा जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती जारी की गई है। जूनियर इंजीनियर की इस पोस्ट पर BE/B.TECH/Diploma की अलग-अलग ब्रांच के लिए जिसमें Civil/Electrical/Mechanical के 966 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए जरूरी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है।

SSC JE Recruitment 2024 Overview

विभागकर्मचारी चयन आयोग SSC
पदजूनियर इंजीनियर
योग्यताBE/B.Tech/Diploma
आयु सीमाज्यादा से ज्यादा 32 वर्ष
परीक्षादो चरणों में
परीक्षा में आवेदनपूरे भारत से
प्रारंभिक आवेदन फॉर्म भरने की तिथि28/03/2024
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि18/04/2024 11:00 PM तक
परीक्षा की तिथि4-6 जून 2024
आवेदन शुल्कGeneral / OBC / EWS – 100/-
SC / ST / PH – 0/-
All Category Female – 0/-
आधिकारिक वेबसाइटssc.gov.in

3. RPF (Railway Protection Force) SI/Constable Recruitment 2024 Apply Online For 4660 Posts

रोजगार समाचार पत्र के माध्यम से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के लिए सब इंस्पेक्टर (SI) और कांस्टेबल के 4660 पदों पर बंपर भर्ती जारी की जा रही है। रोजगार समाचार पत्र के माध्यम से बताया गया है कि पुलिस सुरक्षा बल के 4660 पदों में सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए 452 रिक्तियां और कांस्टेबल के पदों पर 4208 रिक्तियां जारी की जा रही हैं।

जो भी उम्मीदवार रेलवे में पुलिस सुरक्षा बल बनकर अपना सपना पूरा करना चाहते थे उनके लिए यह वैकेंसी बहुत ही महत्वपूर्ण है इच्छुक उम्मीदवार इसमें आवेदन जरूर करें। आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी सूचनाओं इस नीचे दिए गए टेबल में जानिए।

RPF (Railway Protection Force) SI/Constable Recruitment 2024 Overview

विभागरेलवे सुरक्षा बल (RPF)
पदसब इंस्पेक्टर/कॉन्स्टेबल
योग्यता10वीं पास/ग्रेजुएशन
आयु सीमा18 से 28 साल
परीक्षा में आवेदनपूरे भारत से
परीक्षाऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि15/04/2024
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि14/05/2024
आवेदन शुल्कजनरल और ओबीसी के लिए 500
अन्य के लिए 250 रूपये
आधिकारिक वेबसाइटrpf.indianrailways.gov.in

4. Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) Recruitment 2024 Apply 1377 Non Teaching Posts

Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) द्वारा 1377 पदों पर भर्ती जारी की गई है इस भर्ती में आपको नॉन टीचिंग की कई अलग अलग पोस्ट पर रिक्तियां देखने को मिल जायेगी। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी की गई इन रिक्तियों में आपको टीचिंग नहीं करनी है किसी भी बच्चों को पढ़ना नहीं है टीचर नहीं बनना है।


नवोदय विद्यालय समिति द्वारा इसमें Assistant Section Officer, Staff Nurse, Assistant, Multi Tasking Staff, Translator, Stenographer, Electrician, Supervisor, Junior Secretariat Assistant (JSA) और भी अलग अलग पदों पर भर्ती जारी की गई है। नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा जारी की गई इन रिक्तियों पर आवेदन की प्रक्रियाएं शुरू हो चुकी है इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरने से पहले कुछ जरूरी जानकारी को नीचे दिए गए टेबल में देखकर जान सकते हैं।

विभागNavodaya Vidyalaya Samiti (NVS)
पदAssistant Section Officer, Staff Nurse, Assistant, Multi Tasking Staff, Translator, Stenographer, Electrician, Supervisor, Junior Secretariat Assistant (JSA)
योग्यता10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, BE/B.Tech
आयु सीमा18-40 वर्ष पद के अनुसार
आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि22/03/2024
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि30/04/2024
आधिकारिक वेबसाइटnavodaya.gov.in

5. UP Anganwadi Bharti 2024 महिलाओं के लिए सरकार द्वारा निकाली गई बंपर भर्ती

District program officer ने आंगनवाड़ी के 23,753 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्ती केवल महिलाओं के लिए ही निकाली गई है। ये भर्ती जिलेवार तरीके से निकली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी महिलाएं इसमें आवेदन कर सकतीं हैं। यूपी आंगनबाड़ी भर्ती में आवेदन करने के लिए राज्य सरकार ने कोई शुल्क नहीं लेना सुनिश्चित किया है। सभी आवेदक मुफ्त में अपना आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन फार्म भरने से जुड़ी जानकारी के लिए आपको इस टेबल में दी गई है। आवेदन प्रक्रिया अभी हो रही है जल्द आवेदन करें।

UP Anganwadi Bharti 2024 Overview

विभागUP anganwadi bharti 2024
योग्यता10वीं और 12वीं
पदों की संख्या23753
आयु सीमा18-35 वर्ष
आवेदन फॉर्म भरने की शुल्क0 रूपये
आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथिजिलेवार तरीके से
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथिजिलेवार तरीके से ही
आधिकारिक वेबसाइटupanganwadibharti.in

 

यह भी पढ़ें – UP Anganwadi Recruitment 2024: आंगनवाड़ी में निकली बंपर भर्ती, सभी महिलाएं करें आवेदन

 

Important LinkJoin Button
FacebookJoin
WhatsappJoin
TwitterJoin

Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading