Aadhar Card Document Update Big News: भारत सरकार ने सभी आधार कार्ड धारकों को अपने आधार में डॉक्युमेंट्स अपडेट को लेकर एक सूचना जारी की है जिसमें सभी आधार कार्ड धारकों को अपने आधार कार्ड में पते के सत्यापन के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट कर, अपने आधार कार्ड में कुछ दस्तावेजों को अपडेट करना है l भारत सरकार ने UIDAI की वेबसाईट पर पहली सूचना में आधार में डॉक्युमेंट्स अपडेट को लेकर कहा था कि इसको फ्री में अपडेट करने के लिए आपके पास अंतिम तिथि 14 मार्च तक है लेकिन अब भारत सरकार द्वारा इसकी अंतिम तिथि को लेकर एक नई सूचना दी गई है l ये नई सूचना 12 मार्च को 10:42 AM पर UIDAI द्वारा X पर दी गई l इस सूचना में बताया गया कि आधार कार्ड मे डॉक्युमेंट्स अपडेट करने की अंतिम तिथि 14 मार्च से बढ़ा कर 14 जून कर दिया गया है l अब आप आधार में डॉक्युमेंट्स अपडेट 14 जून तक फ्री में कर सकेंगे l
#UIDAI extends free online document upload facility till 14th June 2024; to benefit millions of Aadhaar holders.
This free service is available only on the #myAadhaar portal. UIDAI has been encouraging people to keep documents updated in their #Aadhaar pic.twitter.com/eaSvSWLvvt— Aadhaar (@UIDAI) March 12, 2024
दो तरह के ये दस्तावेज करने होंगे अपलोड :
1. Proof of Identity (POI) या पहचान का प्रमाण
2. Proof of Address (POA) या पते का प्रमाण
14 जून से पहले आधार कार्ड में करना है ये जरूरी काम
अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है तो जल्द ही यह जरूरी अपडेट कर लें नहीं तो आपको परेशानी होगी और भारी मुआवजा भी चुकाना पड़ सकता है।
भारत सरकार द्वारा सभी को अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए 14 जून तक निर्देश दिए गए हैं। 14 जून से पहले अगर आप अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करते हैं तो आपके लिए यह सेवा फ्री में उपलब्ध है उसके बाद आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। यह सेवा केवल 14 जून तक ही मुफ्त में उपलब्ध है। भारत सरकार ने बड़ी राहत देते हुए आधार अपडेट की अंतिम तिथि 14 मार्च से बढ़ा कर 14 जून तक कर दी है l
अपने आधार कार्ड में डॉक्युमेंट्स अपडेट कैसे करें? जानने के लिए क्लिक करें
topestnews.com
Follow This Social Media Links :
Important Link | Join Button |
Join | |
Join | |
Join |
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.