2024 Mein Mobile Se Online Earning Kaise Karen: 2024 में इन 5 प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर अपने Mobile से हर महीने कमाए 10 हजार से 50 हजार रूपए
2024 Mein Mobile Se Online Earning Kaise Karen: दोस्तों अगर हम आराम से बैठ कर सोचे कि हम अपने आने वाले समय के लिए, अपने लिए और अपनो के लिए क्या कर रहें हैं तब हमें पता चलेगा कि कुछ खास हम नहीं कर पा रहें है l जिससे कि हमारा और हमारे आने वाला समय अच्छा होगा। हम लोग कर तो बहुत कुछ रहे हैं मगर कुछ खास रिजल्ट नहीं आ पा रहा है l ऐसे में हम क्या करें कि जिससे हमारे आने वाले समय में कुछ अच्छा बदलाव हो, खुद से संतुष्टि मिले।
इसके लिए आपको ये सोचना होगा कि आपको किस क्षेत्र में ज्यादा दिलचस्पी है l आप जिस क्षेत्र में काम करते है और आपको समय का पता ही न चलता हो l जब आप इस चीज को समझ जायेंगे, जान जायेंगे तो आपको उस क्षेत्र में कोई एक प्लेटफार्म पकड़ने की जरूरत होगी l आज-कल हमारे समय में प्लेटफार्म की कमी नही है, लोग कुछ न कुछ, कहीं न कहीं अपनी फील्ड में सफल हो ही जा रहें हैं। इसी तरह आप भी सफल हो ही जाएंगे।
हम आपको ऐसे 5 प्लेटफॉर्म्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने मोबाइल से ही आसानी से और कम मेहनत करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकेंगे। आप इन 5 प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके हर महीने अपने मोबाइल से 10 हजार से 50 हजार रूपए तक कमा सकतें हैं। आईए एक-एक करके इन 5 प्लेटफॉर्म्स के बारे में जानते हैं।
1. ब्लॉगिंग करके पैसे कमाएं –
ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें आप बड़ी ही आसानी से जिस भी क्षेत्र में आपको जानकारी है, उस पर आपको अच्छी सी पोस्ट लिखनी है और उस पोस्ट को आपको लोगो तक पहुंचाना है।
ब्लॉगिंग करके आप महीनों का लाखों तक कमा सकतें हैं और बहुत से लोग ब्लॉगिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा भी रहें हैं l यह ऐसा प्लेटफार्म है जो फ्री में भी उपलब्ध है और चाहें तो आप इसका paid टूल भी use कर सकते हैं लेकिन हम आपको फ्री में ब्लॉगिंग करना बताएंगे l फ्री में आप blogger.com पर अपना अकाउंट बना कर सेटअप करने के बाद, जिस क्षेत्र में जानकारी रखते हैं उस टॉपिक पर आप अपने niche के अकॉर्डिंग पोस्ट लिख कर पब्लिश करें।
ब्लॉगिंग करने के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन की जरूरत पड़ती है। अगर आप फ्री में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपको blogger.com पर अपना अकाउंट बनाना होगा l वहाँ पर आपको फ्री में डोमेन और होस्टिंग उपलब्ध हो जायेगी और अगर आपको प्रीमियम ब्लॉगिंग करनी है तो आप wordpress का इस्तेमाल कर ब्लॉगिंग कर सकेगें।
फ्री में ब्लॉगिंग करने के लिए आपको Blogger.com पर अकाउंट बना कर अपने niche के अकॉर्डिंग एक अच्छा सा डोमेन चुन कर अपना ब्लॉगिंग स्टार्ट करना होगा l आप इसमें रेगुलर 2 – 3 पोस्ट्स पब्लिश करें, जिससे जल्दी ही आपको रिजल्ट देखने को मिलेंगे और आप महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकेंगे। इसमें आपको रेगुलर अपने niche के अकॉर्डिंग रोज़ डेली अच्छे-अच्छे articles पब्लिश करने होंगे l जितने ज्यादा articles आप डेली पोस्ट करेंगें उतनी ही जल्दी आप इस फील्ड में ग्रो कारेंगें l इस काम को आप आसानी से अपने घर बैठ कर या कहीं से भी कर सकते हैं।
2. यूट्यूब से पैसे कमाएं –
यूट्यूब का नाम तो आपने सुना ही होगा l सुना क्या आपने अपने मोबाइल में इस्तेमाल भी किया होगा और हर रोज कर भी रहे होंगे लेकिन क्या आपने ये सोचा है कि यूट्यूब से पैसा भी कमाया जा सकता है।
यूट्यूब एक ऐसा फ्री प्लेटफार्म है जहां पर आप अपना वीडियो बना कर आसानी से पैसे कमा सकतें हैं। यहां पर भी वही नियम है आपको जिस भी क्षेत्र में जानकारी है, उन चीजों को आप अपनी वीडियो के माध्यम से लोगो को बताएं।
आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा वहां पर आपको हर रोज़ एक से दो वीडियो अपलोड करना होगा और धीरे-धीरे आपके वीडियोज़ पर views आने शुरू हो जायेंगे।
इसमें आपको पैसे कमाने के लिए criteria को पूरा करना पड़ता है जब आपके यूट्यूब चैनल पर 365 दिनों में 1,000 सब्सक्राइबर्स और 4,000 घंटे का वॉचटाइम पूरा हो जायेगा तब आप मॉनेटाइजेशन को ऑन करके पैसा कमा सकेंगे। इस काम को आप घर बैठ कर आसानी से कर सकते हैं।
अगर आप इस पर काम करना शुरू करेंगे तब उस समय आपकी विडिओ पर कुछ खास views नहीं आयेंगे लेकिन जब आप रेगुलर हर रोज़ अपने चैनल पर एक-दो वीडियो डालेंगे तब आप आसानी से ग्रो कर पाएंगे और इस तरह से आप आसानी से अच्छा खासा पैसा कमा सकेंगे।
3. इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं –
अगर आपके पास एक एंड्रॉयड मोबाइल है तो इंस्टाग्राम को तो आप लोग अच्छी तरह से जानते होंगे और उसका इस्तेमाल आप reels देखने में जरुर करते होंगे l लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इंस्टाग्राम से भी आप reels बनाकर 50 से 60 हजार रुपए कमा सकतें हैं।
इंस्टाग्राम भी एक फ्री सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इस पर भी बहुत लोग अच्छा पैसा बना रहे हैं। इस पर आपको कुछ सेकंड्स की वीडियो बनानी है और उसको अपलोड कर देना है जिससे आप अपनी एक पहचान बनाने में भी कामयाब हो जातें हैं ।
इंस्टाग्राम पर आपको एक अपना अकाउंट बनाना होगा, उसमें आपको हर दिन दो से तीन रील बना कर अपलोड करना होगा l अगर आपका कंटेंट यूनिक होगा और लोगों को अच्छा लगेगा तो लोग आपको फॉलो करेंगे और आपकी reels को लाइक करेंगे।
जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1,000 से 2,000 फॉलोअर हो जायेंगे और आपकी हर reels पर अच्छे खासे व्यूज आने लग जायेंगे तब आपको ऐड प्रमोशन के लिए पैसे दिए जायेंगे और आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकतें हैं।
4. ऑनलाइन ट्रेडिंग करके पैसे कमाएं –
आनलाइन ट्रेडिंग का नाम हो सकता है कुछ लोगों ने न सुना हो लेकिन इसमें आप कुछ पैसे को लगा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आइए जानते है कैसे।
सबसे पहले आपको ट्रेडिंग एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा । ट्रेडिंग एप्लीकेशन बहुत से हैं, जैसे Zerodha, Angel broking, Upstox, Grow और भी कई एप्लीकेशंस हैं, ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए।
ट्रेडिंग एप्लीकेशन में आपको अपना अकाउंट बनाना होगा l 24 से 48 घंटे में आपका अकाउंट बन जायेगा फिर आप इसमें शेयर को खरीद और बेच सकते हैं l इसमें आपको जानकारी होना जरूरी है l इसमें आपको अपनी रिस्क और जिम्मेदारी पर पैसा लगाना होता है l
इसमें आपको शेयर बेचने और खरीदने के लिए उस शेयर के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है l अगर आपको शेयर के बारे में जानकारी है तब तो आप उस पर पैसा लगा सकतें हैं और पैसा कमा सकते हैं । इसमें कुछ रूल्स और रेगुलेशंस होते हैं, उसे आपको फॉलो करना होता है।
5. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाएं –
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है l इसमें आपको ये करना होता है कि आप किसी भी प्रोडक्ट की लिंक को अपने ब्लॉग वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या अपने सोशल मीडिया पर जोड़ कर पैसा कमा सकतें है।
आपको Amazon, Flipkart जैसे ई-कॉमर्स websites के प्रोडक्ट्स की affiliate लिंक्स को अपने टारगेट ऑडियंस के पास पहुंचाना है l जब आपके द्वारा भेजे हुए लिंक पर कोई क्लिक करेगा और उस product को खरीदेगा तो उस प्रोडक्ट के बिकने पर आपको कमीशन के रूप में कुछ पैसा मिलेगा l जितने ज्यादा लोग आपके द्वारा दी गई लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। बहुत से लोग तो इस तरह amazon, flipkart से महीने का लाखों रुपए तक कमा रहें हैं l
यहां पर लोगों के द्वारा प्रोडक्ट्स को खरीदे जाने पर आपको पैसे मिलते हैं। इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा खासा पैसा कमा सकतें हैं।
ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाएं?
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं?
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं?
ऑनलाइन ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाएं?
इसे भी पढ़ें – Aadhaar Card Documents Update: 14 March से पहले आधार कार्ड में जल्द कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो देना होगा 1000 रूपये का जुर्माना
Follow This Social Media Links :
Important Link | Join Button |
Join | |
Join | |
Join |
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.