“भाबीजी घर पर हैं” सीरियल में काम करने वाले एक्टर फिरोज खान का हुआ निधन : डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन के नाम से पहचाने जाने वाले Firoz Khan नहीं रहे

“भाबीजी घर पर हैं” के इस सीरियल में काम करने वाले और महानायक अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट टीवी एक्टर फिरोज खान का हार्ट अटैक से आज 23 मई को निधन हो गया है। जिसके कारण उनके परिवार के साथ-साथ उनके फैंस भी दुख प्रकट कर रहे हैं।

TelegramJoin Us
WhatsappJoin Us

फिरोज खान का हार्ट अटैक से हुआ निधन

कई सीरियल में काम करने वाले फिरोज खान महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन की मिमिक्री किया करते थे। बताया जाता है की फिरोज खान महानायक अमिताभ बच्चन की मिमिक्री से ही वह लोगों में पहचानें जाने लगे थे।

 

"भाबीजी घर पर हैं" सीरियल में काम करने वाले एक्टर फिरोज खान का हुआ निधन
“भाबीजी घर पर हैं”

 

लेकिन आज फिरोज खान हमारे बीच नहीं रहे फिरोज खान की आज सुबह बदायूं में हार्ट अटैक से मौत हो गई और उन्होंने बदायूं में ही आखरी सांस भी ली।

फिरोज खान का निधन 54 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के बदायूं में हार्ट अटैक आने से हुआ।

फिरोज खान के मशहूर टीवी शो और फिल्में

फिरोज खान जिसे लोग अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के नाम से जानते हैं। फिरोज खान अमिताभ बच्चन के जैसे हुबहू मिमिक्री और साथ ही उन्हीं के जैसी एक्टिंग भी किया करते थे।

फिरोज खान ने अपना लुक भी महानायक अमिताभ बच्चन के जैसा ही बनाया हुआ था इसीलिए लोग फिरोज खान को अमिताभ बच्चन का डुप्लीकेट कहा करते हैं।

फिरोज खान ने अनेकों मशहूर टीवी शो और फिल्में की है जिन्हें लोग काफी मजे से देखा करतें हैं।

फिरोज खान ने कई सीरियल में भी काम किया है जिसमें “भाभी जी घर पर हैं” “जीजाजी छत पर हैं” “साहब बीवी और बॉस” बच्चों की मशहूर टीवी शो “शक्तिमान” “हप्पू की उल्टन पलटन” इन सभी सीरियल में उन्होंने लोगों का काफी एंटरटेनमेंट किया है।

फिरोज खान का अंतिम शो

फिरोज खान ने अंतिम शो अपना 4 मई को उत्तर प्रदेश के बदायूं क्लब के मतदाता महोत्सव में किया था। इस परफॉर्मेंस को देखकर लोग काफी एंटरटेन हुए।

4 मई को यह परफॉर्मेंस फिरोज खान का अंतिम परफॉर्मेंस बन गया किसको पता था कि अब फिरोज खान हमारे बीच नहीं रहेंगे।

फिरोज खान न केवल अमिताभ बच्चन की मिमिक्री और एक्टिंग किया करते थे बल्कि वह कई और कलाकार जैसे दिलीप कुमार, शाहरुख खान, सनी देओल और धर्मेंद्र जैसे मशहूर कलाकारों की भी मिमिक्री किया करते थे।

यह भी पढ़ें – Tollywood Famous Actor Allu Arjun Net Worth | जानकर रह जाएंगे दंग


Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading