बाबर आजम क्रिकेटर को आया गुस्सा और मारने के लिए उठाई बोतल : बाबर आजम को आज कौन नहीं जानता, बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं। जैसे भारत में आईपीएल खेला जाता है वैसे ही पाकिस्तान में सुपर लीग खेली जाती है और यह सुपर लीग 17 फरवरी से पाकिस्तान में PSL (Pakistan Super League) की 9वीं सीजन शुरू हो चुकी है। जिसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम की टीम भी शामिल है। बाबर आजम और उनकी टीम का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ खास नहीं रहा है और इसी बीच बाबर आजम सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी चल रहे हैं जिसमें एक वीडियो में बाबर आजम बोतल से एक लड़के को मारने का इशारा करते देखे गए हैं।
बाबर आजम को क्यों आया गुस्सा :
पाकिस्तान सुपर लीग के हो रहे मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम डग आउट में बैठे हुए थे तभी उनके पीछे बैठे उनके फैंस ने उन्हें जिम्बाबर – जिम्बाबर बोलना शुरू किया और फैंस इस तरह बोलकर बाबर आजम को चिढ़ाने लगे कुछ देर तक तो बाबर आजम कुछ नहीं बोले लेकिन जब उनके गुस्से के सब्र का बांध टूटा तब वह इशारा करते हुए उन्हें बुलाने लगे और फिर उन्होंने हाथ में ली हुई पानी की बोतल से उन्हें मारने का इशारा किया।
This is really unacceptable, Never expected this from Multan fans.. 🤦♂️ pic.twitter.com/MgZWQlO8oR
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) February 24, 2024
बाबर आजम को जिम्बाबर क्यों कहा जाता है :
एक मैच के दौरान उन्होंने जिंबॉब्वे के खिलाफ रन बनाया जिसकी वजह से बाबर आजम को जिम्बाबर कहा जाने लगा। ट्रोल करने वालों के अनुसार बाबर आजम जिंबॉब्वे के खिलाफ अच्छा खासा रन बनाकर अपना एवरेज बेहतर बनाते हैं और पाकिस्तान के लिए खेल रहे बाबर आजम ने जिंबॉब्वे के खिलाफ अभी तक 18 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 693 रन बनाए हैं और अपना काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है इसी वजह से कुछ लोग उन्हें जिम्बाबर भी कहते हैं।
इसे भी पढ़ें – Article 370 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का दूसरा दिन: यामी गौतम स्टारर की फिल्म ने कमाये 7.5 करोड़ रुपए, बनाई बढ़त
Follow This Social Media Links :
Discover more from Topest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.