गुजरात में 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स को किया बरामद, 3300 किलो थी ड्रग्स, कनेक्शन पाकिस्तान से बताया गया

गुजरात में 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स को किया बरामद : आज तक की सबसे बड़ी ड्रग सप्लायर खेप को गुजरात में पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि ड्रग्स की कुल मात्रा 3300 किलो मिली है जिसकी कीमत 2000 करोड रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है। इस ड्रग्स को गुजरात एटीएस, एनसीबी और नौसेना के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान ही बरामद किया गया।

3300 किलो ड्रग्स में चरस की मात्रा सबसे ज्यादा:

गुजरात के कच्छ जिले से आज तक के सबसे ज्यादा नशीले पदार्थ ड्रग्स को बरामद किया गया। India’s News Agency Press Trust Of India की रिपोर्ट के मुताबिक आज दिन बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना और एनसीबी ने एक संयुक्त अभियान में गुजरात के तट पर एक जहाज को बरामद किया जिसमें बैठे पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया।बताया जा रहा है कि उस जहाज में 3300 किलोग्राम ड्रग्स पाया गया जो कि आज तक की सबसे बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई नशीली पदार्थ जिसमें सबसे ज्यादा चरस की मात्रा कुल 3089 किलोग्राम बताई गई साथ ही 158 किलोग्राम के मेथमफेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फिन भी पाया गया।

गुजरात में 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स को किया बरामद, 3300 किलो थी ड्रग्स, कनेक्शन पाकिस्तान से बताया गया
गुजरात में 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स को किया बरामद, 3300 किलो थी ड्रग्स, कनेक्शन पाकिस्तान से बताया गया

 

पहले ही मिल गई थी भारतीय नौसेना को इस ड्रग्स की जानकारी :

भारतीय नौसेना को पहले ही इस ड्रग्स की जानकारी मिल गई थी उनको सूचना मिली थी कि यह समुद्री मार्ग से ईरान से भेजे गए एक जहाज में ड्रग्स को लाया जा रहा है। जिसके चलते उन्होंने एक ऑपरेशन को अंजाम देने का निर्णय लिया और इस सूचना के बाद वह दो दिनों तक समुद्र में रहे उसके बाद जब वह जहाज भारतीय सीमा पर पहुंचा तब भारतीय नौसेना ने उसको रोक लिया। जब जहाज को चेक किया गया तो उसमें कई कुंतल ड्रग्स पाए गए जो की करोड़ों की कीमत में थे नाव में सवार पांचो क्रू मेंबर्स को भारतीय नौसेना ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें गुजरात के पोरबंदर में ले जाया गया। 

जहाज का कनेक्शन पाकिस्तान से बताया जा रहा है:

भारतीय नौसेना द्वारा गुजरात के पोरबंदर पर ले जाने के बाद जहाज की पूरी तरह से जांच की गई जहां पर 3300 किलो ड्रग्स का अंदाजा लगाया गया । भारतीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा पता लगाया जा रहा है कि ड्रग्स कहां और किसके पास जा रहा था पता लगाया गया तो पकड़े गए 5 मुजरिमों को पाकिस्तान के होने की आशंका लगाई गई। भारतीय नौसेना को ड्रग्स के जखीरा पर Produce of Pakistan लिखा हुआ मिला अब भारतीय नौसेना इस पर कार्यवाही कर रही है और जांच पड़ताल कर इसकी जानकारी इकट्ठा कर रही है।

इसे भी पढ़ें – खुशखबरी: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त आज होगी जारी, कैसे करें चेक

Follow This Social Media Links :

Important LinkJoin Button
FacebookJoin
WhatsappJoin
TwitterJoin

 


Discover more from Topest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Discover more from Topest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading